मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों की हुई पहचान, सरकार ने रखा था 60 लाख का ईनाम

Posted On:- 2024-09-04




दंतेवाड़ा (वीएनएस)। दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा में 3 सितंबर को हुई मुठभेड़ में मारे गए 9 नक्सलियों की पहचान हो गई है। मृतकों पर राज्य सरकार ने 60 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। जवानों ने सर्चिंग में मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक सामान भी बरामद किया है।

दरअसल, बस्तर संभाग अंतर्गत विगत महीनों से प्रभावी नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत नक्सलवाद का सफाया करने के उद्देश्य से दंतेवाड़ा पुलिस के द्वारा नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में 3 सितंबर को जिला दंतेवाड़ा से दंतेवाड़ा बीजापुर सीमावर्ती क्षेत्रान्तर्गत पश्चिम-बस्तर डिवीजन,दरभा डिविजन ,PLGA कंपनी नंबर 2 के बड़े कैडर के माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर संयुक्त बल रवाना किया गया था।

एसपी गौरव राय द्वारा बताया गया कि जिला दंतेवाड़ा एवं बीजापुर सीमावर्ती क्षेत्र अंतर्गत जिला दंतेवाड़ा के थाना किरंदुल अंतर्गत लोहागाँव, पुरंगेल, एंड्री के जंगल पहाड़ी में पश्चिम बस्तर एवं दरभा डिवीजन के साथ PLGA कंपनी नंबर 2 के माओवादियो की उपस्थिति की आसूचना प्राप्त होने पर दंतेवाड़ा डीआरजी /बस्तर फ़ाईटर्स और CRPF 111 एवं 230 वाहिनी की Young Platoon की संयुक्त पुलिस पार्टी सर्चिंग अभियान पर गई थी।

इस दौरान 3 सितम्बर की सुबह 10:30 बजे से पश्चिम बस्तर डिवीजन और दरभा डिविजन क्षेत्रान्तर्गत दंतेवाड़ा बीजापुर सीमावर्ती क्षेत्र के लोहागाँव पुरंगेल एंड्री के जंगल पहाड़ी में माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलो को जान से मारने व हथियार लूटने की नियत से अंधाधुंध फायरिंग किया गया ।

पुलिस पार्टी ने तत्काल पोजीशन लेकर आत्मसमर्पण के लिए आवाज दी। आत्मसमर्पण की बात को अनसुना करते हुए नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस पार्टी के पास आत्मसुरक्षार्थ फायरिंग के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं होने पर सुरक्षा बलों ने पोजिशन लेकर जवाबी फायरिंग की। इसके बाद रूक-रूक कर अलग-अलग टीमों के साथ लगातार मुठभेड़ हुई। बाद खुद को घिरता देखकर नक्सली जान बचाकर घने जंगलो व पहाड़ियों की आड़ लेकर भाग गये।

फायरिंग बंद होने पर सभी टीमों द्वारा अपने-अपने दिये गये टॉस्क क्षेत्र में सर्चिंग करने पर घटना स्थल के अलग-अलग स्थानों से 06 महिला सशस्त्र वर्दीधारी माओवादी सहित 09 सशस्त्र वर्दीधारी माओवादी का शव तथा शव के पास से SLR 01 नग, 303 रायफल 02 नग, टेटी कार्बाइन (9mm) 01 नग, 8mm rifle 01 नग, 315 बोर राइफल 01 नग, 12 बोर राइफल 02 नग, बीजीएल लांचर 01 नग, भरमार बंदूक 02 नग सहित भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ और अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामान बरामद हुआ। घटना स्थल में और भी खून के धब्बे दिखाई दिये जिससे प्रतीत होता है कि इस मुठभेड़ में बडी संख्या में अन्य माआवेदियों के घायल अथवा मारे जाने की संभावना है।

मारे गये नक्सलियों के नाम व पद
(01) नाम- रनधीर, पद DKSZCM निवासी वारंगल ईनामी-25 लाख।
(02) नाम- कुमारी शांति, पद- 31 PL सदस्य, ईनामी- 05 लाख
(03) नाम- सुशीला मडकाम पति जगदीश,पद- एसीएम, निवासी ज़िला ईनामी- 05 लाख
04) नाम- गंगी मुचाकी, पद - कटेकल्याण एरिया कमेटी सदस्य ईनामी-05 लाख।
(05) नाम- कोसा माडवी,पद- मालंगिर एरिया कमेटी पार्टी सदस्य, ईनामी-05 लाख ।
(06) नाम- ललिता, पद- डीवीसीएम सुरक्षा दलम सदस्य ईनामी- 05 लाख।
07) नाम- कविता पद- AOBSZC की गार्ड, ईनामी- 05 लाख।
(08) नाम- हिड्मे मङ्कम पद- डीवीसीएम सुरक्षा दलम सदस्य, ईनामी-02 लाख
(09) नाम कमलेश पद- प्लाटून सदस्य ईनामी 2 लाख निवासी जिला बीजापुर

आईजी बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. द्वारा बताया गया कि- प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के उद्देश्य से स्थानीय जिला पुलिस बल, डीआरजी तथा केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों द्वारा आपसी बेहतर तालमेल एवं रणनीति के साथ काम करने के परिणाम स्वरूप वर्ष 2024 में बस्तर संभाग अंतर्गत की जा रही नक्सल विरोधी अभियान के दौरान अब तक कुल 153 नक्सलियों के शव बरामद, 669 गिरफ्तार एवं 656 नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण किया गया है।



Related News
thumb

नवरात में भारी वाहनों के शहर प्रवेश पर प्रतिबंध

शहर में गरबा और अन्य सांस्कृतिक आयोजन को देखते हुए जिला पुलिस बल ने दुर्घटना की आशंका को देखते रखते हुए


thumb

छत्‍तीसगढ़ में मानसून की विदाई से मंडरा रहा बारिश का साया

छत्तीसगढ़ से मानसून अब अब विदा लेने को तैयार है, लेकिन इससे पहले चक्रवाती परिसंचरण बनने की वजह से छत्‍तीसगढ़ में इसके सक्रिय रहने की संभावना है।


thumb

कोरबा में खून से लथपथ मिली 12वीं की छात्रा

कोरबा के हरदी बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव में 12 वीं कक्षा की 17 वर्षीय छात्रा खून से लथपथ बेहोशी की हालत में मिली है, जिसे उपचार के लिए जिला अस्...


thumb

कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, मरीजों की सुविधाओं पर...

कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर अस्पताल में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया।


thumb

जिला हॉस्पिटल परिसर में सड़क डामरीकरण का विधायक और महापौर ने किया भ...

नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत जिला हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों को सुगम सड़क मिलेगा। सड़क डामरीकरण पुराने व जगह-जगह गड्ढे होने से डॉक्टर व हॉ...