बालोद (वीएनएस)। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने गुण्डरदेही विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों पहुँचकर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चल रहे आवास निर्माण तथा स्कूल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सीईओ डाॅ. कन्नौजे ने गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम कचान्दुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी हितग्राही श्रीमती शांति बाई, श्रीमती सुख बाई, तथा ग्राम पचांयत साजा एवं नाहंदा के अन्य हितग्राहियों के आवासों में औचक निरीक्षण किया।
इसके साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवास निर्माण में उपयोग होने वाले मटेरियल, राजमिस्त्री, बैंक आदि समस्याओं के निपटान हेतु 30 सितंबर 2024 के पूर्व समस्त निर्माणाधीन आवासों को शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। सीईओ ने योजनान्तर्गत जनपद पंचायत के अमलों को आगामी वृहद लक्ष्य के अनुरूप निर्धारित समयावधि में पंजीयन एवं जियो टैगिंग का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बिहान योजना अंतर्गत कलस्टर लेवल फेडरेशन भवन का अवलोकन कर कलस्टर के माध्यम से आयमूलक बड़ी गतिविधियों के संचालन हेतु निर्देशित करते हुए लखपति दीदियो के आजीविका गतिविधियों के संबंध में चर्चा की।
इसके साथ ही मनरेगा योजनान्तर्गत राजीव गांधी सेवाकेन्द्र एवं खेल मैदान का औचक निरीक्षण तथा अमृत सरोवर निर्माण हेतु स्थल का निरीक्षण किया गया। जिला पंचायत के सीईओ डॉ संजय कन्नौजे ने ग्राम पंचायत भवन का औचक निरीक्षण करते हुए ग्राम पंचायत के पंजियो के संधारण हेतु सचिव, रोजगार सहायक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत चल रहे अपूर्ण, निर्माणाधीन कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. कन्नौने ने ग्राम पंचायत कचान्दुर के स्वामी आत्मानंद हायर सेकेण्डरी स्कूल का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने विद्यालय के कक्षा 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों से राजनीति शास्त्र तथा गणित विषयों के प्रश्न पूछे, साथ ही बच्चो को समझ कर पढ़ने हेतु टिप्स भी दिये। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकांे को सभी बच्चो को ध्यान देकर व टेस्ट लेकर अच्छे से पढ़ाने को कहा। इस अवसर पर उप संचालक पंचायत आकाश सोनी एवं जनपद पंचायत गुण्डरदेही की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती निकहत सुल्ताना तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर, डॉ. संतोष सिंह के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन पर शहर में तेज ध्वनि और ...
राजस्व-आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 1065.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की ...
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हालिया लगातार बारिश के कारण हीराकुंड बांध के डुबान क्षेत्रों में संभावित बाढ़ के मद्देनजर त्वरित कदम उठाए हैं। रायगढ़ ...
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की अगुवाई में राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाया गया है। राज्य सरक...
राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा एवं रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बुधवार को बलौदाबाजार जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन में आयोजित भूमिपूजन एवं लोकार्पण का...
मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण योजनांतर्गत बुधवार को बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में आयोजित शिक्षादूत पुरस्कार समारोह-2024 का आयोजन किया गया।