डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा वादा- चुनाव जीतने के बाद बनाएंगे टास्क फोर्स

Posted On:- 2024-09-06




वॉशिंगटन (वीएनएस)।  अमेरिका में पांच नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं। ऐसे में, रिपब्लिकन की ओर से डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से कमला हैरिस मैदान में हैं।

दोनों के बीच कड़ी टक्कर है। इन सबके बीच पूर्व राष्ट्रपति ने वादा किया है कि अगर वह राष्ट्रपति बनते हैं तो वह एक नया टास्क फोर्स गठित करेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने यह तक कह दिया कि इसका नेतृत्व टेस्ला के सीईओ एलन मस्क करेंगे। 

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स का उद्देश्य पूरी संघीय सरकार का वित्तीय और निष्पादन लेखा-परीक्षण करना और कठोर सुधारों के लिए सिफारिशें करना है। उन्होंने कहा कि एलन मस्क टास्क फोर्स का नेतृत्व करने के लिए सहमत हो गए हैं।

पुराने नियमों करेंगे खत्म

ट्रंप ने गुरुवार को कहा, 'कम कीमतों पर इसे रोकने के लिए मैं आज प्रतिज्ञा ले रहा हूं कि मेरे दूसरे कार्यकाल में हम कम से कम दस पुराने नियमों को खत्म कर देंगे। हर किसी के लिए नए नियम बनाए जाएंगे। हम काफी आसानी से ऐसा करने में सक्षम होंगे। वास्तव में भविष्य के उद्योगों पर हमला करने के बजाय, हम उन्हें हाथों हाथ लेंगे, जिसमें अमेरिका को क्रिप्टो और बिटकॉइन के लिए विश्व राजधानी बनाना शामिल है।'

टास्क फोर्स बनाने की बहुत जरूरत

उन्होंने आगे कहा, 'एलन मस्क ने मुझे अपना पूरा समर्थन दिया है। वह एक समझदार शख्स हैं। उनकी सलाह पर ही फैसला लिया है। वह जानते हैं कि वह क्या कर रहे हैं। उन्होंने बहुत सराहना की है। मैं संघीय सरकार का वित्तीय और निष्पादन लेखा-परीक्षण करने और कठोर सुधारों के लिए सिफारिशें करने के साथ एक एक सरकारी दक्षता आयोग (गर्वमेंट इंफीशिएंसी कमिशन टास्क) बनाऊंगा। हमें इसे बनाने की बहुत जरूरत है। इसे आगे उस तरह से नहीं चलाया जा सकता है, जिस तरह से हम अभी काम कर रहे हैं।'

एलन को लेकर कही ये बात

उन्होंने कहा कि एलन अभी बहुत ज्यादा व्यस्त नहीं है, इसलिए वह टास्क फोर्स का नेतृत्व करने के लिए सहमत हो गए हैं। दिलचस्प होगा अगर उनके पास ऐसा करने के लिए ठीक-ठाक समय होगा।

खरबों डॉलर की होगी बचत 

पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अनुचित और धोखाधड़ी वाले भुगतानों से 2022 में करदाताओं को अनुमानित सैकड़ों अरब डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा । उन्होंने एलान किया की आयोग छह महीनों के भीतर धोखाधड़ी और अनुचित भुगतान को पूरी तरह समाप्त करने के लिए एक कार्य योजना बनाएगा और इससे खरबों डॉलर की बचत होगी। 



Related News
thumb

माइकल जैक्सन के भाई टीटो जैक्सन का निधन

दिवंगत पॉप गायक माइकल जैक्सन के भाई और गायक टीटो जैक्सन का निधन हो गया है। उन्होंने 70 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है।


thumb

भारत कौशल से दुनिया जीतेगा : जयंत चौधरी

फ्रांस के लियोन में आयोजित विश्व कौशल प्रतियोगिता में भारत का 60 सदस्यीय दल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहा है। इस प्रतियोगिता में 70 देशों के लगभग...


thumb

अंतरिक्ष से अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालेंगी सुनीता विलियम्स

भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके नासा सहयोगी बुच विल्मोर ने शनिवार को स्पेस से 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में वोट डालन...


thumb

ऑस्ट्रेलिया में बच्चों के सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर लगेगा प्रतिबंध

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने मंगलवार को बच्चों के सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की योजना की घोषणा की। रिपोर्ट के अनुसार...


thumb

भारत आएंगे यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की, पीएम मोदी के साथ इन मुद...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की को भारत आने का निमंत्रण दिया था, बताया जा रहा है वो इस साल के अंत ...


thumb

अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर राहुल गांधी, टेक्सास पहुंच बोले-मैं व...

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर हैं। तीन दिवसीय इस दौरे में राहुल गांधी रविवार को टेक्सास के डलास पहुंचे, जहां भारतीय प्रवासी और इंडियन ओ...