महासमुंद (वीएनएस)। राष्ट्रीय पोषण माह के तहत 12 से 23 सितंबर 2024 तक जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन त्योहार का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की और सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर ने रोस्टर बनाकर गांव-गांव में वजन त्यौहार का आयोजन करने के निर्देश दिए। इसके लिए सभी गांवों में मुनादी कराने कहा। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन त्यौहार के आयोजन की पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन मशीनों की उपलब्ध सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने जिले में आयोजित वजन त्यौहार में सभी संबंधित विभागों को समन्वित तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए। जिला स्तरीय अधिकारियों को भी आंगनबाड़ी केन्द्रां में जाकर वजन त्योहार में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं।
वजन त्योहार का उद्देश्य 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों के पोषण स्तर का आंकलन करना है, जिसमें समुदाय की सहभागिता महत्वपूर्ण रहेगी। इस वर्ष जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में वजन त्योहार आयोजित कियाय जाएगा। इसके तहत 0-6 वर्ष आयु के बच्चों के वजन और ऊंचाई का मापन किया जाएगा और उनका पोषण स्तर जांचा जाएगा। इस दौरान चलित वाहन के माध्यम से कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास समीर पांडेय ने बताया कि वजन त्यौहार में प्रत्येक परिवार को उनके बच्चों की सही पोषण स्थिति से अवगत कराते हुए प्रत्येक गांव में कम वजन वाले बच्चों को चिन्हित कर कुपोषण की सही स्थिति का पता लगाया जाएगा। कुपोषण की सही स्थिति को जानकर प्रत्येक बच्चे की जानकारी सॉफ्टवेयर में दर्ज कर राज्य में कुपोषित बच्चों की स्थिति का डेटाबेस तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले के प्रत्येक केन्द्र, ग्राम पंचायत, विकासखंड में कुपोषण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए कुपोषण कम करने की कार्ययोजना तैयार किया जाएगा। क्षेत्र विशेष, वर्ग विशेष में कुपोषण की पहचान करना जिससे यह भी स्पष्ट हो सके कि किन स्थानों पर और किन कारणों से कुपोषण अधिक है ताकि उनके लिए विशिष्ट कार्ययोजना बनाई जा सके। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
पोषण माह अंतर्गत किशोरी बालिकाओं का एनीमिया जांच
पोषण माह अंतर्गत ग्राम बेमचा के आंगनबाड़ी केन्द्र में पढ़ने वाले और किशोरी बालिकाओं का एनीमिया जांच किया गया। बेमचा आंगनबाड़ी केन्द्र में 55 किशोरी बालिकाओं सहित गर्भवती और शिशुवती माताओं की जांच की गई। जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी अजय साहू ने एनीमिया से बचाव, पौष्टिक आहार, नियमित स्वास्थ्य चेकअप के संबंध में जानकारी देते हुए अन्य सावधानियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। ज्ञातव्य है कि पोषण माह अंतर्गत बच्चों एवं महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आंगनबाड़ी केन्द्रों में एनीमिया जांच सहित खान-पान के संबंध में भी जानकारी दी जा रही है। इस अवसर पर पर्यवेक्षक शीला प्रधान, सरपंच हरीश धु्रव, उप सरपंच देवेन्द्र चंद्राकर एवं स्वास्थ्य विभाग से एएनएम मौजूद थे।
शहर में गरबा और अन्य सांस्कृतिक आयोजन को देखते हुए जिला पुलिस बल ने दुर्घटना की आशंका को देखते रखते हुए
छत्तीसगढ़ से मानसून अब अब विदा लेने को तैयार है, लेकिन इससे पहले चक्रवाती परिसंचरण बनने की वजह से छत्तीसगढ़ में इसके सक्रिय रहने की संभावना है।
कोरबा के हरदी बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव में 12 वीं कक्षा की 17 वर्षीय छात्रा खून से लथपथ बेहोशी की हालत में मिली है, जिसे उपचार के लिए जिला अस्...
कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर अस्पताल में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया।
नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत जिला हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों को सुगम सड़क मिलेगा। सड़क डामरीकरण पुराने व जगह-जगह गड्ढे होने से डॉक्टर व हॉ...