बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अपादा प्रबंधन सहित अन्य तैयारी रखें दुरुस्त : कलेक्टर सोनी

Posted On:- 2024-09-10




बलौदाबाजार (वीएनएस)। कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार को समय- सीमा की बैठक में विभागीय कार्यो की समीक्षा की। कलेक्टर ने जिले में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा करते हुए जल संसाधन विभाग़ से जानकारी ली। बताया गया कि पिछले दिनों से जिले में हो रही बारिश एवं मंगलवार को गंगरेल बांध से करीब 25 हजार क्यूसेक पानी छोडा गया है।

इसी प्रकार शिवनाथ नदी में भी पानी छोड़ा गया है।तेज बारिश होने पर  अगले 15 से 20 घण्टे में दोनों नदियों में  बाढ़ की स्थिति निर्मित हो सकती है। कलेक्टर  ने  बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन सहित अन्य तैयारी सुनिश्चित करने तथा सिमगा, भाटापारा, पलारी, कसडोल व बलौदाबाजार  अनुभाग अंतर्गत बाढ़ प्रभावित गांव में कोटवारो से मुनादी कराकर लोगों को सतर्क करने के निर्देश दिए। इस दौरान महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर विकासखंड पलारी के महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी को नोटिस जारी करने तथा विभगीय कार्य में रूचि नहीं लेने के कारण खाद्य सुरक्षा अधिकारी उमेश वर्मा क़ा वेतन रोकने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने आगामी 14 सितम्बर से शुरू हो रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान की तैयारी की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विभाग अपने मैदानी अमलों के साथ कार्यालय एवं परिसर में श्रमदान कर साफ सफाई करें। उन्होंने गणेश पंडालो में भी स्वच्छता अभियान क़ा सन्देशयुक्त बैनर लगवाने तथा जिंगल्स आदि चलाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एवं उच्च न्यायलय के द्वारा मूर्ति विसर्जन एवं  डीजे के लिए दिए गए निर्देशों क़ा अनुपालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। सहकार से समृद्धि अंतर्गत सहकारी समितियों को विभिन्न विभागों के कार्यो में सहभागिता बढ़ाने के लिए सहकारिता एवं जिला सहकारी बैंक के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होने कहा कि जल जीवन मिशन अंतर्गत गांव -गांव में शुरू हो रहे नल- जल क़ा संचालन, पेट्रोल पम्प, एलपीजी गैस एजेंसी आदि संचालन के लिए सहकारी समिति की भागीदारी सुनिश्चित करें। 

इसी प्रकार नमो ड्रोन दीदी प्रशिक्षण के लिए स्व सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण के लिए क़ृषि विभाग के अधिकारियो को निर्देशित किया। कलेक्टर ने  प्राकृतिक आपदा से  मृत व्यक्तियों  के परिजनों को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत आर्थिक साहयता अनुदान राशि स्वीकृत हेतु प्रकरणों क़ा  संवेदनशीलता के साथ शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।

महाविद्यालयों में 14 सितम्बर तक प्रवेश - कलेक्टर ने उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए जिले के विभिन्न महाविद्यालयों में नव प्रवेशित विद्यार्थियों की संख्या में वृद्धि हेतु उच्च  शिक्षा एवं स्कूल शिक्षा विभाग को आपसी समन्वय करने कहा। उन्होंने महविद्यालयों में सत्र 2024 - 25 में नवीन प्रवेश के लिए निर्धारित तिथि 14 सितम्बर 2024 तक छात्रों को प्रवेश देने के निर्देश दिए। बैठक में डीएफओ मयंक अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।




Related News
thumb

सीएम साय को मिला रास गरबा में शामिल होने निमंत्रण

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से नवा रायपुर सेक्टर 24 स्थित निवास में रायपुर रास 2024 के आयोजकों ने मुलाकात की।


thumb

रोमांच से भरा रहा जल जगार महा उत्सव का दूसरा दिन

धमतरी के रविशंकर जलाशय गंगरेल में आयोजित दो दिवसीय जल जगार महा उत्सव के दूसरे दिन रविवार को रायपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों से प्रतिभागी और लोग पह...


thumb

बीजेपी ने महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव के लिए कमर कसी, CG के नेताओं को म...

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के बाद, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अब महाराष्ट्र और झारखंड में आगामी विधानसभा चुनावों की तैय...


thumb

अभनपुर में पलटी पिकअप, 1 मजदूर की मौत, 14 घायल...

रायपुर से लगे अभनपुर इलाके में रविवार को एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई और 14 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक...


thumb

नवरात में भारी वाहनों के शहर प्रवेश पर प्रतिबंध

शहर में गरबा और अन्य सांस्कृतिक आयोजन को देखते हुए जिला पुलिस बल ने दुर्घटना की आशंका को देखते रखते हुए


thumb

छत्‍तीसगढ़ में मानसून की विदाई से मंडरा रहा बारिश का साया

छत्तीसगढ़ से मानसून अब अब विदा लेने को तैयार है, लेकिन इससे पहले चक्रवाती परिसंचरण बनने की वजह से छत्‍तीसगढ़ में इसके सक्रिय रहने की संभावना है।