रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाएंगे कोहली

Posted On:- 2024-09-17




भारत और बांग्लादेश 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से

भारत और बांग्लादेश 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ने के लिए तैयार हैं। सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा। इस मैच में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल भारतीय पारी का आगाज करेंगे जबकि तीसरे नंबर बल्लेबाजी करने का जिम्मा विराट कोहली के कंधो पर होगा। इस मैच में कोहली के पास कई शानदार रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।

दरअसल, चेन्नई टेस्ट विराट कोहली के टेस्ट करियर का 114वां टेस्ट मैच होगा। इस मैच की दोनों पारियों में अगर विराट कोहली कुल मिलाकर 152 रन बनाते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन का आंकड़ा छू लेंगे। ऐसा करने वाले वह दुनिया के 17वें बल्लेबाज बन जाएंगे। पहले मुकाबले के दौरान विराट कोहली अगर सिर्फ 58 रन बना लेते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 27000 रन के आंकड़े को छू लेंगे। ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे। 

कोहली के पास चेन्नई टेस्ट में डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ने का भी मौका होगा। कोहली अगर पहले टेस्ट मैच में सैकड़ा जड़ने में कामयाब हो जाते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ने के मामलें में ब्रैडमैन को पछाड़ देंगे। ब्रैडमैन के नाम टेस्ट में 29 शतक हैं। एक शतक जड़ते ही कोहली टेस्ट में अपने 30 शतक पूरे कर लेंगे।  

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में कोहली के पास बल्लेबाजी के अलावा फील्डिंग में भी इतिहास रचने का मौका होगा। कोहली 5 कैच लपकते ही सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे। भारत के लिए टेस्ट में सचिन तेंदुलकर ने 115 कैच लपके हैं जबकि विराट के नाम 111 कैच दर्ज हैं।



Related News
thumb

चीन को 1-0 से हराकर भारत ने जीती एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी

हरमनप्रीत सिंह की अगुआई वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक की लय बरकरार रखते हुए एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब सफलतापूर्वक अपने नाम किया।


thumb

सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने गेंदबाजी से बरपाया कहर

सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए और सबसे ज्यादा 100 शतक लगाए हैं। उनकी गिनती दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में होती है। वह ...


thumb

भारत-बांग्लादेश : टेस्ट सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर को

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर को होगा। बीसीसीआई ने पहले टेस्ट के लिए स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया है। अब टे...


thumb

डायमंड लीग फाइनल में नीरज चोपड़ा ने हासिल किया दूसरा स्थान

डायमंड लीग फाइनल में नीरज चोपड़ा ने दूसरा स्थान हासिल कर किया और फाइनल में 87.86 मीटर का बेस्ट थ्रो किया। नीरज सिर्फ एक सेंटीमीटर से चैंपियन बनने स...


thumb

इंग्लैंड टीम ने की दमदार वापसी

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दूसरे मुकाबले को इंग्लैंड की टीम ने अपने नाम कर लिया ...