जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में 125 आवेदन हुए प्राप्त

Posted On:- 2024-09-18




उत्तर बस्तर कांकेर (वीएनएस)। कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन आज भानुप्रतापपुर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत बारवी में किया गया। जहां पर कुल 125 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 121 मांग और 04 शिकायत शामिल थे। प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार मौके पर निराकरण किया गया। शिविर स्थल में विभिन्न विभागों की और से विभागीय एवं हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी दी गई। 

इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के 06 हितग्राहियों को द्वितीय किश्त की राशि का स्वीकृति पत्र भेंट किया गया तथा राष्ट्रीय मृदा स्वास्थ्य परीक्षण योजना के तहत् 18 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गए। इसी तरह ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत् वन विभाग की ओर से फलदार, छायादार पौधे निःशुल्क बांटे गए।

भानुप्रतापपुर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत बारवी में आज आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या शिविर में स्वास्थ्य, आयुष विभाग द्वारा ग्रामीणों का उपचार कर उन्हें निःशुल्क औषधि वितरित की गई। इसी तरह पशु चिकित्सा विभाग द्वारा गौ-वंशीय एवं भैंस-वंशीय मवेशियों का उपचार कर मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय बताए गए। शिविर में सर्वाधिक 37 आवेदन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, 20 कृषि विभाग, 10 स्कूल शिक्षा विभाग तथा 7-7 विद्युत एवं खाद्य विभाग को मिले। इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा ग्रामीणों से प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए नियमानुसार मौके पर निराकृत किया गया। इस अवसर पर मौजूद जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत धु्रव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए शिविर का लाभ उठाने का आहवान किया। साथ ही सभी बच्चों को नियमित स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्र भेजने, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् प्राप्त राशि का उपयोग घर निर्माण में ही करने की बात कही। 

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमित अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत द्वितीय किश्त की राशि आबंटित कर दी गई है, जिसे हितग्राहियों के बैंक खाते में अंतरित कराया जा रहा है। उन्होंने सभी ग्रामीणों से केन्द्र एवं राज्य शासन की महत्वाकांक्षी हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।

इस दौरान कृषि विभाग द्वारा ग्राम चारगांव के रमेश कुमार कोमरा, निर्मला कावड़े, बलदेव कावड़े, रामलाल कावड़े, राजूराम कावड़े, रामसिंग कावड़े, असारोबाई कावड़े, रामदेव तेता तथा ग्राम बारवी की राधाबाई दीपक, शिवप्रसाद कांगे, चान्दूराम, अर्जुन सिंह, राधेश्याम हिचामी और ग्राम बरबसपुर के बासन हुर्रा, सदाराम उसेण्डी, मीनेश कुमार, बीरेश कुमार और सुरेश कुमार को मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रदाय किया गया। इसी तरह पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् सीताबाई, रामदेव तेता, बलदेव, सरिता बाई, हरिचंद तथा ग्राम मुंगवाल के रामनाथ सलाम को द्वितीय किश्त की राशि का स्वीकृति पत्र भेंट किया गया। शिविर में अपर कलेक्टर जितेन्द्र कुमार कुर्रे सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन काफी संख्या में मौजूद थे।




Related News
thumb

कमिश्नर ने संपर्क केंद्र की प्रशंसा, संभाग के अन्य जिलों में अपनाने...

कमिश्नर रायपुर महादेव कावरे ने अपने एक दिवसीय प्रवास के दाैरान संयुक्त जिला कार्यालय मे संचालित संपर्क केंद्र 92018- 99925 की खूब प्रशंसा की। कावर...


thumb

बस्तर संभाग के प्रथम पासपोर्ट सेवा केन्द्र का उद्घाटन 20 सितंबर को

जिला सहित बस्तर संभाग के प्रथम पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारंभ कल 20 सितंबर को किया जाएगा। इससे क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। प्राप्त जानकार...


thumb

आयुष्मान पखवाड़ा 30 तक, शेष छूटे हुए हितग्राहियों का कार्ड बनाने कले...

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना अंतर्गत आगामी 20 से 30 सितंबर तक आयुष्मान पखवाड़ा चलाया जाए...


thumb

पंचायत व नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए मतदाता सूची तैयार करने के संबं...

कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू की अध्यक्षता में पंचायत एवं नगरीय निकाय के आम निर्वाचन 2024 के लिए मतदाता सूची (फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली) तैयार किये जा...


thumb

जनदर्शन में समस्याओं का हो रहा त्वरित निदान

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के जनदर्शन में लोगों की समस्याओं का त्वरित निदान हो रहा है। मुख्यमंत्री गुरुवार को रायपुर स्थित अपने निवास पर आयोजित जनद...


thumb

बुजुर्ग ने पेश की मिसाल, अस्पताल के लिए की जमीन दान देने की पेशकश

रायपुर के अश्विनी नगर में रहने वाले 91 वर्षीय गौरीशंकर अग्रवाल लंबे समय से वकालत के पेशे में संलग्न हैं। बौद्धिक क्षमता के धनी अग्रवाल छत्तीसगढ़ म...