कवर्धा (वीएनएस)। कवर्धा के चर्चित भूमाफिया पंकज का जन्म प्रमाण पत्र हेतु लागया गया आवेदन न्यायालय तहसीलदार कवर्धा द्वारा खारिज किया गया । भूमाफिया द्वारा न्यायालय तहसीलदार में जन्म प्रमाण पत्र हेतु लागये गए दस्तावेज के स्कूली प्रमाण पत्र में पिता का नाम संपतलाल दर्ज है जबकि साहूकारी लायसेंस, पैनकार्ड, नगरपालिका, नजूल के रिकार्ड व सामाजिक शिलालेख में पिता का नाम दलीचंद दर्ज है। आधार कार्ड में पिता का नाम सम्पतराज दर्ज है जबकि मतदाता सूची में पिता का नाम दलीचंद दर्ज था जिसे सम्पतराज करवा कर लिया गया है। भूमाफिया के पिता के तीन-तीन नामो के चलते न्यायालय तहसीलदार ने जन्म प्रमाण पत्र हेतु लागये गए आवेदन को पिता के नामो में भिन्नता को देखते खारिज कर दिया है।
विदित हो कि शहर के चर्चित भूमाफिया द्वारा पिता के अलग अलग नामो का उपयोग कर जमीनों की बड़ी मात्रा में खरीद फरोख्त की गई है । जिसमे सरकारी खजाने को बड़ी मात्र में चूना लगाते हुए स्टाम्प ड्यूटी बचाई गई है । भूमाफिया पंकज जैन व महावीर जैन द्वारा अलग अलग पिता के नामो के उपयोग व गोदनामा की बात को छुपा कर जमीन की रजिस्ट्री में स्टाम्प ड्यूटी बचाई। जिसकी दस्तावेज के साथ हुई शिकायत के बाद कलेक्टर ऑफ स्टाम्प कबीरधाम ने लगभग पांच लाख की स्टाम्प ड्यूटी वसूली के आदेश जारी किए है। जिसकी अपील कमिश्नर न्यायालय में चल रही है।
सनद रहे कि भूमाफिया पंकज जैन द्वारा नजूल न्यायालय में गोदनामा व वसीयत नामा को आधार बना कर पिता का नाम दलीचंद बताया गया समाज को दिए गए दान में भी पिता दलीचंद का उल्लेख किया गया है । इसी तरह साहूकारी लायसेंस के लिए न्यायालय तहसीलदार को दिए गए शपथ पत्र में पिता का नाम दलीचंद बता कर साहूकारी लायसेंस बनवा कर ब्याज में पैसे का लेनदेन किया जा रहा है । कलेक्टर ऑफ स्टाम्प कबीरधाम द्वारा स्टाम्प ड्यूटी की वसूली के आदेश के बाद हड़बड़ाए भूमाफिया द्वारा अब सरकारी दस्तावेजो में पिता का नाम बदलवाने का कार्य किया जा रहा है मतदाता सूची में पिता का नाम बदलवाना इसका प्रमाण है । अलग अलग कार्यालयों में पिता के अलग अलग नामो का उपयोग कई तरह के संदेह पैदा कर रहा है ।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बेमेतरा जिले के विकासखंड मुख्यालय नाव नवागढ़ में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ओपन पंथी नृत्य प्रतियोगिता एवं गुरु घास...
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरूचि सिंह ने आज डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत भानपुरी, कोपेडीह, मचानपार एवं तुमड़ीबोड़ आकस्मिक निरीक्षण...
राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब के अवसर पर कृषि विभाग द्वारा नया कृषि उपज मंडी बसंतपुर राजनांदगांव में एक दिवसीय किसान सम्मेलन सह कृ...
जिला कार्यालय के सभागार में जिला कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशन में तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला कोण्डागांव अवनी ...
कलेक्टर कुणाल दुदावत ने बंधा तालाब का निरीक्षण कर पुनर्विकास और मरम्मत कार्य के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरा...
जमशेदपुर राष्ट्रीय तीरंदाजी में जीता रजत पदक, राष्ट्रीय खेल 2024 के लिए क्वालीफाई कोंडागांव जिले की होनहार तीरंदाज कु. सुशीला नेताम ने राष्ट्रीय त...