कवर्धा (वीएनएस)। कवर्धा के चर्चित भूमाफिया पंकज का जन्म प्रमाण पत्र हेतु लागया गया आवेदन न्यायालय तहसीलदार कवर्धा द्वारा खारिज किया गया । भूमाफिया द्वारा न्यायालय तहसीलदार में जन्म प्रमाण पत्र हेतु लागये गए दस्तावेज के स्कूली प्रमाण पत्र में पिता का नाम संपतलाल दर्ज है जबकि साहूकारी लायसेंस, पैनकार्ड, नगरपालिका, नजूल के रिकार्ड व सामाजिक शिलालेख में पिता का नाम दलीचंद दर्ज है। आधार कार्ड में पिता का नाम सम्पतराज दर्ज है जबकि मतदाता सूची में पिता का नाम दलीचंद दर्ज था जिसे सम्पतराज करवा कर लिया गया है। भूमाफिया के पिता के तीन-तीन नामो के चलते न्यायालय तहसीलदार ने जन्म प्रमाण पत्र हेतु लागये गए आवेदन को पिता के नामो में भिन्नता को देखते खारिज कर दिया है।
विदित हो कि शहर के चर्चित भूमाफिया द्वारा पिता के अलग अलग नामो का उपयोग कर जमीनों की बड़ी मात्रा में खरीद फरोख्त की गई है । जिसमे सरकारी खजाने को बड़ी मात्र में चूना लगाते हुए स्टाम्प ड्यूटी बचाई गई है । भूमाफिया पंकज जैन व महावीर जैन द्वारा अलग अलग पिता के नामो के उपयोग व गोदनामा की बात को छुपा कर जमीन की रजिस्ट्री में स्टाम्प ड्यूटी बचाई। जिसकी दस्तावेज के साथ हुई शिकायत के बाद कलेक्टर ऑफ स्टाम्प कबीरधाम ने लगभग पांच लाख की स्टाम्प ड्यूटी वसूली के आदेश जारी किए है। जिसकी अपील कमिश्नर न्यायालय में चल रही है।
सनद रहे कि भूमाफिया पंकज जैन द्वारा नजूल न्यायालय में गोदनामा व वसीयत नामा को आधार बना कर पिता का नाम दलीचंद बताया गया समाज को दिए गए दान में भी पिता दलीचंद का उल्लेख किया गया है । इसी तरह साहूकारी लायसेंस के लिए न्यायालय तहसीलदार को दिए गए शपथ पत्र में पिता का नाम दलीचंद बता कर साहूकारी लायसेंस बनवा कर ब्याज में पैसे का लेनदेन किया जा रहा है । कलेक्टर ऑफ स्टाम्प कबीरधाम द्वारा स्टाम्प ड्यूटी की वसूली के आदेश के बाद हड़बड़ाए भूमाफिया द्वारा अब सरकारी दस्तावेजो में पिता का नाम बदलवाने का कार्य किया जा रहा है मतदाता सूची में पिता का नाम बदलवाना इसका प्रमाण है । अलग अलग कार्यालयों में पिता के अलग अलग नामो का उपयोग कई तरह के संदेह पैदा कर रहा है ।
राजधानी रायपुर स्थित सांईस कॉलेज ग्राउण्ड में आयोजित इंडियन रोड कांग्रेस के 83वें वार्षिक अधिवेशन के तीसरे दिन विभिन्न सत्रों के माध्यम से सड़क निर्...
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में राज्य में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान...
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल स्वास्थ्य सेवाओं को सजग रूप से आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। राज्य स्तर पर डीकेएस और मेकाहारा जै...
केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया 13 नवंबर 2024 को छत्तीसगढ़ के जशपुर में जनजातीय गौरव दिवस पर माई भारत ...
सामाजिक जीवन में अधिवक्ताओं की भूमिका को रेखांकित करते हुए सर्व समाज समन्वय महासभा छत्तीसगढ़ ने एक कार्यक्रम का आयोजन वृंदावन हाल में किया। साथ ही ...