फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स ने मेरी लाइफ बदल दी: नीलम कोठारी

Posted On:- 2024-10-05




मुंबई (वीएनएस)। वेब सीरीज 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' में नजर आई अभिनेत्री और ज्वेलरी डिजाइनर नीलम कोठारी इसके अपकमिंग सीजन में काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस शो को लेकर अभिनेत्री ने कहा कि इससे उनके बिजनेस ने तरक्‍की की है।

शो के बारे में बात करते हुए नीलम ने कहा, फैबुलस लाइव्स ने मेरी जिंदगी पूरी तरह बदल दी है। इसने मेरे लिए कई दरवाजे खोले हैं। मेरा ज्वेलरी और इंटीरियर डिजाइन का काम इससे काफी बढ़ा है। यह मेरे लिए वाकई गेम चेंजर रहा है। मैंने 'मेड इन हेवन' में भी एक छोटा सा कैमियो किया है।

उन्होंने आगे कहा,  जो लोग मेरी फिल्में देखते थे, वह अब मुझे सीरीज के जरिए स्क्रीन पर देख रहे हैं। अब मेरे उन फैंस के साथ उनके बच्‍चे भी मेरे फैन हो गए है। यह सब फिल्‍म मेकर करण जौहर की बदौलत ही मुमकिन हो पाया है। मैं इस मौका देने के लिए उनकी दिल से आभारी हूं।

बता दें कि दर्शक जल्‍द ही वेब शो 'फैबुलस लाइफ वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स सीजन 3' का लुत्‍फ उठा पाएंगे। अगले सीजन के बारे में बात करते हुए नीलम ने कहा, "मुझे लगता है कि सीजन 3 एक अलग तरह का सीजन होने वाला है। यह इस बार आश्चर्य से भरा होगा। इसमें भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा। इसके अलावा भी इसमें बहुत कुछ दिखाई देगा।

नीलम एक बार फिर अपनी सहेलियों भावना पांडे, सीमा सजदेह और महीप कपूर के साथ रिद्धिमा कपूर साहनी, शालिनी पासी और कल्याणी चावला जैसे नए चेहरों के साथ मिलकर उनकी शानदार जिंदगी की झलक लेकर आ रही है।

नीलम ने बताया कि अपने पुराने दोस्तों और नए कलाकारों के साथ काम करना बेहद शानदार रहा। इस बार दर्शकों को इसमें मेरा एक अलग ही अंदाज देखने को मिलेगा।

नीलम ने कहा कि मुझे लगता है कि लोग इसे इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि इसमें दोस्तों की मंडली है और सभी वास्तविक हैं, हर किसी का व्यक्तित्व अपने आप में अलग है। मुझे लगता है कि यही कारण है कि शो ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया।



Related News
thumb

क्या पुलिस ने काटा रैपर बादशाह का चालान? सिंगर ने दी यह सफाई...

बॉलीवुड के मशहूर रैपर बादशाह एक विवाद के चलते सुर्खियों में हैं। हाल ही में खबर आई थी कि उनकी गाड़ी पर 15,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसका ...


thumb

13वें दिन विदेशियों के सिर चढ़कर बोला 'पुष्पा 2' का जादू

पुष्पा 2 का खुमार सिर्फ इंडिया में ही नहीं, बल्कि विश्वभर की ऑडियंस पर चढ़ चुका है। कोई पुष्पाराज के स्टाइल में डायलॉग बोल रहा है


thumb

हॉलीवुड फिल्मों के ऑफर में कुछ एक्साइटिंग नहीं लगा: श्रद्धा कपूर

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का कहना है कि उन्हें हॉलीवुड से कुछ ऑफर्स आए थे, लेकिन उन्हें कुछ एक्साइटिंग नहीं लगा। श्रद्धा कपूर को आखिरी बार फिल...


thumb

छुट्टियां बिताने मनाली पहुंचीं बॉलीवुड अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया

बॉलीवुड अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया छुट्टियां बिताने के लिए मनाली पहुंची हैं। शनिवार को वह शॉपिंग करने के लिए मालरोड़ भी पहुंचीं। उन्होंने एक दुकान से ड...


thumb

इम्तियाज अली के साथ फिर से काम करना चाहती है श्रेया चौधरी

अभिनेत्री श्रेया चौधरी फिल्मकार इम्तियाज अली के साथ फिर से काम करना चाहती है। ‘बंदिश बैंडिट्स’ सीज़न 2 रिलीज़ हो चुका है, और दर्शकों की निगाहें एक ...