बेमेतरा (वीएनएस)। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा पाँच दिवसीय जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन शिविर का आयोजन विकासखंड बेरला के शासकीय उच्च माध्यमिक शाला लेंजवारा में 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक सफलतापूर्वक किया गया। शिविर का उद्देश्य स्काउट्स एवं गाइड्स को आपदा प्रबंधन की विधाओं में प्रशिक्षित करना और संकट के समय सामुदायिक सहयोग को बढ़ावा देना था।
विगत दिवस बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने शिविर में उपस्थित होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। उनके साथ अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, ज़िला शिक्षा अधिकारी कमल कपूर बंजारे भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य पुष्पा साहू, डॉ. चुरामन साहू, सहायक संचालक एस.पी. कोशले और फत्ते साहू भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत स्काउटिंग परंपरा के अनुसार अतिथियों को स्कार्फ पहनाकर की गई। इसके बाद दीप प्रज्वलन के साथ विधिवत उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर रणबीर शर्मा ने युवाओं को आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक होने और प्रशिक्षण के महत्व पर जोर दिया। बच्चों को अभ्यास करते रहने की सलाह दी। शिविर में विभिन्न आपदा प्रबंधन तकनीकों का प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें अग्निशमन, प्राथमिक चिकित्सा, बाढ़ राहत, और खोज एवं बचाव कार्य शामिल थे। प्रशिक्षण के दौरान टीमवर्क और नेतृत्व के गुणों पर विशेष ध्यान दिया गया।
शिविर में अलग-अलग दिन विभागों अधिकारियों ने शिविर में जानकारी उपलब्ध कराईं। स्वास्थ्य विभाग बेरला के डॉक्टर की टीम द्वारा स्काउट गाइड को प्राथमिक उपचार, सहित मौसमी बीमारियों के लक्षण और उपचार पर भी विस्तृत जानकारी दी गई। वही उप पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार झा ने साइबर क्राइम की जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को ऑनलाइन फ्रॉड संबंधित विस्तृत जानकारी भी दी। साथ ही यातायात नियमों की जानकारी से अवगत कराया। शिविर के कार्यक्रम प्रभारी व विकास खंड सचिव अमित क्षत्रीय एवं जिला संगठन आयुक्त स्काउट फनेन्द्र लोधी द्वारा आपदा आ जाने पर स्काउट गाइड कैसे तैयार रहते हैं उसका प्रदर्शन किया। जिला शिक्षा अधिकारी ने मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह भेंट किए। शिविर को सफल बनाने सत्य नारायण साहू जिला सचिव, रजनी रेड्डी, अनुज साहू, गौकरण पाटिल, हारुन अली, राधा वर्मा, मनोज साहू, वंदना, पूनम सलूजा, उमा साहू, तारामती साहू एवं सर्विस रोवर रेंजर की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं हैं।
कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैठक लेकर प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना की प्रगति की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। बैठक में योजना ...
सुशासन सप्ताह के अंतर्गत ब्लॉक महासमुंद में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) और जनमन आवास योजना के लाभार्थियों तक मुख्यमंत्री का विशेष संदे...
छत्तीसगढ़ सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कृषक संगोष्ठी सम्मेलन किया गया। सम्मेलन में विधायक इन्द्र कुमार साहू के मुख्य अतिथिय एवं अध्य...
जिले के पखांजूर में पैसे निकालने आए ग्राहक से ठगी का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत मरोड़ा में संचालित एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक पर...
ईईडी ब्लास्ट मामले में दंतेवाड़ा पुलिस ने 3 नक्सलियों को अरनपुर थाना क्षेत्र के मुलेर मार्ग से गिरफ्तार किया है।
इसी कड़ी में पिथौरा विकासखंड अंतर्गत आज ग्राम पंचायत जंघोरा में पंजीयन एवं नवीनीकरण शिविर का आयोजन किया गया।