पात्र हितग्राहियों को सभी योजनाओं लाभ मिले कोई वंचित ना रहे : उपमुख्यमंत्री साव

Posted On:- 2024-10-07




बेमेतरा (वीएनएस)। उप मुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण एवं प्रभारी मंत्री अरुण साव ने आज जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बारी-बारी से कार्यों की समीक्षा और शासन की हितग्राही मूलक,जनहितकारी योजनाओं की लाभार्थियों की भी जानकारी ली।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने ज़िला पंचायत की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास सर्वाेच्च प्राथमिकता की योजना है। पात्र हितग्राहियों को सभी योजनाओं लाभ मिले कोई वंचित ना रहे। उन्होंने अमृत सरोवर का ज़िक्र करते हुए कहा कि यह सरकारी योजना नहीं बल्कि जल संचय को लेकर जागरूकता लाने,लोगों को तालाब से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह चुनौती हैं है। चुनौती से मुकबला जनभागीदारी के बिना नहीं कर सकते इसलिए लोगों का जागरूक और जुड़ाव ज़रूरी है।

बैठक में खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, विधायक बेमेतरा दीपेश साहू, विधायक साजा ईश्वर साहू,अध्यक्ष ज़िला पंचायत, सुनीता साहू,कलेक्टर रणबीर शर्मा,पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू सहित सीईओ, ज़िला पंचायत टेकचन्द्र अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

उप मुख्य मंत्री साव ने नगर पालिका अधिकारियों को शहरों,नगर पंचायतों के विकास और जन सुविधाएं विकसित करने गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी नगरीय निकाय में काम में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी मुस्तैदी से अपने दायित्वों का निर्वहन कर शहरों का सुव्यवस्थित और सुनियोजित विकास सुनिश्चित करें। कर्मचारियों के समय पर भुगतान हो सुनिश्चित करें। उन्होंने दो टूक शब्दों में स्पष्ट कहा कि किसी भी काम में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव सभी योजनाओं की सड़कों और पुल-पुलियों की मरम्मत का काम सर्वाेच्च प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। स्वीकृत सड़कें पूरी गुणवत्ता पूर्ण से निर्माण पर बल दिया। उन्होंने बैठक में अधिकारियों से कार्यालयीन कार्य के अलावा मैदानी क्षेत्र में जाकर बारीकी से कामों का निरीक्षण करें। गुणवत्ता और समय सीमा का ध्यान रखें। उन्होंने जोर देकर कहा कि काम में किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाह अधिकारियों पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनप्रतिनिधियों के फोन नहीं उठाने की शिकायत पर कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों के फ़ोन अवश्य रिसीव करें।किसी कारणवश ना उठा पाये ।बाद में संबंधित लो लगाकर बात अवश्य करें।

उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि सरकार के पास राशि की कमी नहीं है। राजस्व संबंधी कार्य एवं छोटी-छोटी समस्याओं के लिए जानता को इधर-उधर भटकना ना पड़े। और काम न रोका जाए। साव ने समीक्षा बैठक में कहा कि गड़बड़ियां करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं अच्छा काम करने वालों को प्रोत्साहन भी किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन को लेकर कहा कि यह योजना नहीं  बल्कि मिशन है। इस पर पूरा फोकस से काम करें। लोगों को  शुद्ध पेयजल मिले। आंगनबाड़ी में बच्चों लो उपस्थित एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन मिले यह सुनिश्चित किया जाये।

साव ने जिले में अवैध मदिरा,मेडिसिन इत्यादि की बिक्री,परिवहन पर पुलिस अधीक्षक के सहयोग लेकर और योजना बना कर रोकथाम करने पर ज़ोर दिया। इसी के साथ खनिज उत्खनन और अवैध खनिज परिवहन पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिये।




Related News
thumb

कलेक्टर ने प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना की प्रगति पर ली समीक्षा बैठक

कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैठक लेकर प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना की प्रगति की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। बैठक में योजना ...


thumb

विष्णु की पाती: आवासीय स्वाभिमान की ओर एक नई पहल

सुशासन सप्ताह के अंतर्गत ब्लॉक महासमुंद में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) और जनमन आवास योजना के लाभार्थियों तक मुख्यमंत्री का विशेष संदे...


thumb

अभनपुर ब्लॉक में किसान सम्मेलन का हुआ आयोजन

छत्तीसगढ़ सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कृषक संगोष्ठी सम्मेलन किया गया। सम्मेलन में विधायक इन्द्र कुमार साहू के मुख्य अतिथिय एवं अध्य...


thumb

ग्राहक सेवा केंद्र में महिला से ठगी

जिले के पखांजूर में पैसे निकालने आए ग्राहक से ठगी का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत मरोड़ा में संचालित एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक पर...


thumb

IED ब्लास्ट : 3 नक्सली गिरफ्तार, कब्जे से 3 किलो की IED, प्रेशर बम...

ईईडी ब्लास्ट मामले में दंतेवाड़ा पुलिस ने 3 नक्सलियों को अरनपुर थाना क्षेत्र के मुलेर मार्ग से गिरफ्तार किया है।


thumb

शिविर में कुल 32 श्रमिकों का नया पंजीयन किया गया

इसी कड़ी में पिथौरा विकासखंड अंतर्गत आज ग्राम पंचायत जंघोरा में पंजीयन एवं नवीनीकरण शिविर का आयोजन किया गया।