एम्स के डॉक्टर ने मरीज और उसकी पत्नी को पीटा, जांच के आदेश...

Posted On:- 2024-10-18




रायपुर (वीएनएस)। एम्स रायपुर (AIIMS) में एक डॉक्टर द्वारा मरीज और उसकी पत्नी के साथ मारपीट करने का गंभीर मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना के बाद एम्स प्रशासन हरकत में आ गया है और मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

यह घटना प्लास्टिक सर्जरी विभाग की बताई जा रही है, जहां एक मरीज का सीने के दाहिने हिस्से का ऑपरेशन हुआ था। ऑपरेशन के बाद जब मरीज ने सिरदर्द की शिकायत की और डॉक्टर से सवाल किया, तो डॉक्टर ने गुस्से में आकर उसके साथ मारपीट की।

क्या है मामला...
मरीज, जो बिलासपुर का निवासी है, ने बताया कि सुबह हुए ऑपरेशन के बाद जब उसे रात 9:30 बजे होश आया तो उसके सिर में दर्द हो रहा था। उसने अपनी पत्नी को सूचित किया, जिन्होंने देखा कि सिर पर सूजन थी, मानो कोई चोट लगी हो। जब उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर से इस बारे में पूछा तो डॉक्टर ने कहा कि ऑपरेशन थियेटर के डॉक्टर ही इसका जवाब दे सकते हैं।

रात करीब 11 बजे जब ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर आए और मरीज ने सिरदर्द की बात कही तो डॉक्टर भड़क गए। मरीज का कहना है कि उसने सिरदर्द और चोट जैसी स्थिति की शिकायत की थी, जिस पर डॉक्टर ने तंज कसते हुए कहा, "तुम्हारा कहने का मतलब क्या है, कि ऑपरेशन थियेटर में हम तुम्हें मार रहे थे?" इसके बाद डॉक्टर ने मरीज को थप्पड़ मारा और उसकी पत्नी को भी धक्का दिया।

घटना के बाद जांच के आदेश
इस घटना के बाद एम्स रायपुर के निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं। एम्स के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट (MS) को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है और जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। इस घटना ने अस्पताल में मरीजों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।



Related News
thumb

ओपन स्कूल परीक्षा की तारीख आगे बढ़ी, इस दिन होगी शुरू...

रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव के कारण ओपन स्कूल ने तीसरी मुख्य परीक्षा की तारीखें बदल दी हैं।


thumb

आचार संहिता लगते ही दक्षिण विधानसभा से हटे बैनर-पोस्टर

रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए आचार संहिता लागू होते ही दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में संपत्ति विरूपण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है


thumb

श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने त्वरित कार्रवाई करें : श्रम मंत्री ...

राज्य में श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने के लिए त्वरित कार्यवाही करें और शासन की योजनाओं का लाभ दिलाएं।


thumb

स्वदेशी मेला देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाता है : लक्ष्मी राजवाड़े

महिला-बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कवर्धा के पीजी कॉलेज मैदान में स्वदेशी मेला का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि स्वदेशी मेला ह...


thumb

जगदलपुर में रोजगार मेला 21 अक्टूबर को

जिला परियोजना लाईवलीहुड काॅलेज आड़ावाल जगदलपुर में 21 अक्टूबर 2024 को प्रातः 10.30 बजे से रोजगार मेला एवं कौशल प्रशिक्षण हेतु काऊसिलिंग कैम्प का आयो...


thumb

पोषण वाटिका बढ़ा रही शासकीय कन्या माध्यमिक स्कूल कोसमर्रा की शोभा

वर्तमान दौर में हरी ताजी सब्जियां वह भी जैविक खाद से तैयार हो, मनुष्य के लिए अति आवश्यक हो गईं हैं।