बीजापुर में अवैध तरीके से संचालित क्लीनिक को एसडीएम ने किया सील

Posted On:- 2024-10-18




बीजापुर (वीएनएस)। बीजापुर कलेक्टर संबित मिश्रा के निर्देशन में एसडीएम बीजापुर जागेश्वर कौशल ने अवैध रूप से संचालित क्लिनिक को सील किया। 17 अक्टूबर को गायत्री मेडिकल स्टोर बीजापुर के प्रथम तल में अवैध क्लीनिक संचालन संबंधी सूचना प्राप्त होने पर एसडीएम बीजापुर जागेश्वर कौशल की अगुवाई में बीएमओ बीजापुर,तहसीलदार बीजापुर एवं थाना प्रभारी बीजापुर की टीम के द्वारा छापा मार कार्यवाही की गई।कार्यवाही के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

कार्यवाही के दौरान कुछ मरीज भी पाए गए और कुछ अचानक हुई कार्यवाही से घबराकर भाग गए,कार्यवाही के दौरान गर्भपात किट, सेलाइन की बोतलें,खून जांच करने की मशीनें,खून से भरी पिपेट और भारी मात्रा में दवाईयां पाई गई।जिसे नियमानुसार जप्ती कर क्लीनिक को सील करने की कार्यवाही की गई है।पूर्व में भी उक्त क्लीनिक जिसका संचालक रमेश मिश्रा है पर कार्यवाही की गई थी और उसे हिदायत भी दी गई थी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बीआर पुजारी ने कहा कि जिले में कुछ जगहों से अवैध क्लीनिक संचालन कर लोगों की जान से खिलवाड़ करने संबंधी शिकायत प्राप्त हुई है और आने वाले समय में ऐसे समस्त अयोग्य डाक्टरों एवं अवैध क्लीनिक संचालको पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी और स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ खिलवाड़ न हो इसके लिए सख्ती से कदम उठाए जाएंगे।



Related News
thumb

श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने त्वरित कार्रवाई करें : श्रम मंत्री ...

राज्य में श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने के लिए त्वरित कार्यवाही करें और शासन की योजनाओं का लाभ दिलाएं।


thumb

स्वदेशी मेला देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाता है : लक्ष्मी राजवाड़े

महिला-बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कवर्धा के पीजी कॉलेज मैदान में स्वदेशी मेला का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि स्वदेशी मेला ह...


thumb

जगदलपुर में रोजगार मेला 21 अक्टूबर को

जिला परियोजना लाईवलीहुड काॅलेज आड़ावाल जगदलपुर में 21 अक्टूबर 2024 को प्रातः 10.30 बजे से रोजगार मेला एवं कौशल प्रशिक्षण हेतु काऊसिलिंग कैम्प का आयो...


thumb

पोषण वाटिका बढ़ा रही शासकीय कन्या माध्यमिक स्कूल कोसमर्रा की शोभा

वर्तमान दौर में हरी ताजी सब्जियां वह भी जैविक खाद से तैयार हो, मनुष्य के लिए अति आवश्यक हो गईं हैं।


thumb

सरगुजा में विशेष ग्राम सभा 26-27 को

कलेक्टर विलास भोसकर ने जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में 26 एवं 27 अक्टूबर को विशेष ग्राम सभा आयोजित करने के आदेश जारी किए हैं।


thumb

कौशल विकास के लिए काउंसलिंग कैम्प 28 अक्टूबर तक

जशपुर के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु जिला एवं विकासखंड स...