कमिश्नर ने तोकापाल धान खरीदी केन्द्र में धान खरीदी का किया शुभारंभ कर कृषकों को दी बधाई

Posted On:- 2024-11-14




जगदलपुर (वीएनएस)। कमिश्नर बस्तर डोमन सिंह ने गुरुवार को बस्तर जिले के तोकापाल धान खरीदी केन्द्र में धान खरीदी का शुभारंभ कर अन्नदाता कृषकों को बधाई दी। उन्होंने धान विक्रय करने आए राजूर निवासी कृषक मोहन यादव को फूलमाला पहनाकर एवं श्रीफल भेंटकर स्वागत कर खेती-किसानी के बारे में चर्चा की। 

वहीं धान खरीदी केन्द्र में किसानों के लिए मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। इस दौरान कमिश्नर ने नमी मापक यंत्र से धान में आद्रता का जांच करवाकर देखा और निर्धारित आद्रता वाले धान की खरीदी किए जाने कहा। ज्ञात हो कि पूरे प्रदेश में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में घोषित धान के समर्थन मूल्य के तहत मोटा धान 2300 रुपए और पतला धान 2320 रुपए प्रति क्विंटल के अनुसार 14 नवम्बर से धान खरीदी प्रारंभ किया गया है।

बस्तर जिले में कुल 79 उपार्जन केंद्रों में पंजीकृत कृषकों से धान खरीदी किया जाना है। इस वर्ष लघु एवं सीमांत कृषकों को दो टोकन और बड़े कृषकों को तीन टोकन का प्रावधान है। किसानों को ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों माध्यम से टोकन प्रदान किया जा रहा है। कृषक ऐप टोकन तुँहर हाथ के द्वारा भी किसान स्वयं टोकन प्राप्त कर सकते हैं। सभी उपार्जन केंद्रों में इलेक्ट्रॉनिक कांटा, मॉइस्चर मीटर, बॉयोमेट्रिक डिवाइस उपलब्ध कराया गया है। सभी केंद्रों में नये और पुराने बारदानों की पूरी व्यवस्था की गई है। कृषकों की सुविधा हेतु सभी उपार्जन केंद्रों में छाया और पेयजल, शौचालय तथा बैठक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उपार्जन केंद्रों में स्थानीय निगरानी समिति गठित है जो कृषकों की समस्या का निराकरण करेगी। गुरुवार को जिले के 42 उपार्जन केंद्रों में विधिवत रूप से 46 कृषकों का सम्मान के साथ धान खरीदी प्रारंभ की गई। 

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष बायोमेट्रिक सत्यापन के द्वारा धान खरीदी किया जाना है, अपरिहार्य स्थिति हेतु ट्रस्टेड पर्सन की नियुक्ति भी की गई है। कमिश्नर बस्तर डोमन सिंह ने तोकापाल धान खरीदी केन्द्र में धान की समुचित स्टेकिंग के साथ ही बारिश से बचाव हेतु डनेज एवं तिरपाल की व्यवस्था इत्यादि सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।

कमिश्नर ने बस्तर ओलम्पिक के तहत ब्लॉक स्तरीय स्पर्धा का किया अवलोकन, खिलाड़ियों का बढ़ाया मनोबल : 

कमिश्नर बस्तर डोमन सिंह ने तोकापाल भ्रमण के दौरान ब्लॉक मुख्यालय में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय स्पर्धा का अवलोकन किया। इस मौके पर उन्होंने सीनियर वर्ग महिला कबड्डी के तहत रायकोट एवं तोकापाल के मध्य फायनल मैच के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और टॉस करवा कर स्पर्धा शुरू करवाया। साथ ही इन खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। वहीं खिलाड़ियों के लिए भोजन व्यवस्था एवं चिकित्सा व्यवस्था का भी अवलोकन कर आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान सीईओ जनपद पंचायत बिरेन्द्र बहादुर, सहायक खाद्य अधिकारी दिव्या रानी, बीईओ पूनम सलाम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।




Related News
thumb

रूपकुमारी चौधरी ने पीएम आावास के 20 हितग्राहियों को सौंपी चाबी

महासुमंद लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी 20 नवम्बर को आवास दिवस के अवसर पर जिला पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत ...


thumb

जिला पशु कल्याण व पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक में विभिन्न मुद्...

जिला बनने के बाद पहली बार गठित जिला पशु कल्याण एवं पशु क्रूरता निवारण समिति की विगत दिवस पहली बैठक आयोजित हुई


thumb

कोरिया में अवैध खनिज परिवहन पर कार्रवाई, 5 वाहन जप्त

कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में विगत दिनों निरीक्षण क...


thumb

विश्व डायबिटीज दिवस पर आयोजित एनसीडी कैंप में 37 हजार लोगों का स्वा...

जिले में विश्व डायबिटीज दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वस्थ्य जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विशेष एनसीडी कैंप का आयोजन किया गया।


thumb

विद्युत लाइनों के पाद धान की मिंजाई से हो रही विद्युत व्यवस्था बाधित

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने विद्युत लाइनों में आ रही व्यवधान को दृष्टिगत रखते हुये समस्त कृषक उपभोक्ताओं से विघुत लाइनों के निकट धा...


thumb

बिटकॉइन घोटाले में भूपेश और कांग्रेसी नेता अपनी भूमिका पर जवाब दें ...

भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बिटकॉइन घोटाले के खुलासे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत प्रदेश के कांग्रेस नेताओं पर हमला बोलते...