मोहला (वीएनएस)। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने आज से जिले में हो रही धान खरीदी की व्यवस्था का जायजा लेने धान खरीदी केंद्र अंबागढ़ चौकी एवं चिल्हाटी का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पहुंचकर आज हुई खरीदी का मुआयना किया।
उन्होंने समिति प्रभारी से चर्चा कर पारदर्शिता पूरक धान खरीदी करने और किसानों के साथ सकारात्मक सहयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि अन्नदाता किसानों का सम्मान करें। किसानों द्वारा लाए गये धान की वास्तविक नाप तौल करें।
खरीदी के दौरान नमी मापक मशीन से नमी की जांच करने कहा। धान खरीदी केंद्र स्थल में विशेष साफ-सफाई रखने, सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने समिति प्रबंधक को निर्देशित करते हुए कहा कि धान खरीदी के दौरान किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो, यह सुनिश्चित करें।
धान विक्रय करने आए किसानों से कलेक्टर ने चर्चा कर उनके द्वारा उत्पादित फसल की जानकारी ली। कलेक्टर ने अन्नदाता किसानों का सम्मान करते हुए कहा कि सभी पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी होगी।
उन्होंने कहा कि किसी भी किसान को धान विक्रय के दौरान कोई समस्या आने पर समिति प्रबंधक से मिलकर अपनी समस्या से अवगत कराएं। उन्होंने अंबागढ़ चौकी धान खरीदी केंद्र में धान विक्रय करने आए किसान अमर सिंह से चर्चा कर फसल उत्पादन की जानकारी ली।
कलेक्टर ने इस दौरान ग्राम भंसुला में प्रस्तावित धान संग्रहण केंद्र स्थल का मुआयना किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को धान संग्रहण के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि आकस्मिक वर्षा होने की दशा में धान के रखरखाव और बचाव के लिए पूर्व से सभी तैयारियां रखें। इस दौरान जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नोडल अधिकारी एस एल ठाकुर, जिला खाद्य अधिकारी आशीष रामटेके, जिला विपणन अधिकारी प्रमोद सोम, तहसीलदार श्रीमती अनुरिमा टोप्पो उपस्थित थे।
महासुमंद लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी 20 नवम्बर को आवास दिवस के अवसर पर जिला पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत ...
जिला बनने के बाद पहली बार गठित जिला पशु कल्याण एवं पशु क्रूरता निवारण समिति की विगत दिवस पहली बैठक आयोजित हुई
कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में विगत दिनों निरीक्षण क...
जिले में विश्व डायबिटीज दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वस्थ्य जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विशेष एनसीडी कैंप का आयोजन किया गया।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने विद्युत लाइनों में आ रही व्यवधान को दृष्टिगत रखते हुये समस्त कृषक उपभोक्ताओं से विघुत लाइनों के निकट धा...
भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बिटकॉइन घोटाले के खुलासे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत प्रदेश के कांग्रेस नेताओं पर हमला बोलते...