सुकमा (वीएनएस)। जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति केंद्र परिसर सुकमा में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जिले के उन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने उत्कृष्ट कार्यों के माध्यम से बच्चों के पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य सुधार में विशेष योगदान दिया है। यह सम्मान उनके निष्ठा और समर्पण को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदान किया गया। जिसमें दोरनापाल परियोजना से लखेश्वरी जगत, भुनेश्वरी, कु. मनीषा ताती, रिता कश्यप, कोंटा परियोजना से शेख सानू, कारम कनको, छिंदगढ़ परियोजना संगीता नाग, कोसी कुंजाम , तोंगपाल परियोजना से लक्ष्मी कश्यप, मोनो बघेल रामेश्वरी, सुकमा परियोजना से बसंती मंड़ी, लक्ष्मी बघेल शामिल है।
मुख्य अतिथि चौतराम अटामी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं उनकी मेहनत और समर्पण भविष्य की पीढ़ी के बेहतर विकास की नींव रख रहा है।
डीपीओ संजुला शर्मा ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि वे समाज के कमजोर वर्गों तक सेवाओं को पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं को बधाई दी और समाज के विकास में उनके योगदान के लिएआभार प्रकट किया।
इस मौके पर राज्य महिला आयोग की सदस्य दीपिका सोरी, जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जगन्नाथ साहू, सोयम मुक्का, हुंगाराम मरकाम, अरूण सिंह भदौरिया, मनोज देव, सन्नू कोरसा, डमरू नाग सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा समाज प्रमुख और कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव, अपर कलेक्टर गजेन्द्र ठाकुर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शरदचंद शुक्ला अधिकारी-कर्मचारी, एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
बस्तर ओलम्पिक-2024 की जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का रंगारंग शुभारंभ गुरुवार को नरहरदेव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में किया गया।
कलेक्टर कुणाल दुदावत ने धान उपार्जन कार्य में संलग्न सभी विभाग खाद्य, सहकारिता, जिला सहकारी बैंक, विपणन एवं नागरिक आपूर्ति निगम की समीक्षा बैठक में...
छत्तीसगढ़ जो भारत के भौगोलिक क्षेत्र का 4.14 प्रतिशत हिस्सा है, जलवायु और जल संसाधनों के कारण मछली पालन के लिए उपयुक्त है।
महासुमंद लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी 20 नवम्बर को आवास दिवस के अवसर पर जिला पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत ...
जिला बनने के बाद पहली बार गठित जिला पशु कल्याण एवं पशु क्रूरता निवारण समिति की विगत दिवस पहली बैठक आयोजित हुई
कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में विगत दिनों निरीक्षण क...