कोरिया (वीएनएस)। प्रधानमंत्री आवास योजना को समय पर पूरा करने के उद्देश्य से कोरिया जिले की कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने बुधवार को जिला पंचायत के मंथन कक्ष में ग्राम पंचायतवार समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी पंचायत सचिवों और तकनीकी सहायकों को आवास निर्माण कार्य में तेजी लाने और संसाधन आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी उपस्थित थे।
सख्त कार्रवाई :
समीक्षा बैठक के दौरान धीमी प्रगति और लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत बुढ़ार के सचिव डेकचंद और ग्राम पंचायत मधोरा के सचिव शिव कुमार को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, पांच तकनीकी सहायकों और 24 पंचायत सचिवों का वेतन रोकने के आदेश दिए गए। इसके अलावा आज समीक्षा बैठक में गैरहाजिर रहने वाले सचिवों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।
निर्देश और समय-सीमा :
कलेक्टर त्रिपाठी ने कहा कि पंचायत सचिव और तकनीकी सहायक प्रतिदिन ग्राम भ्रमण करें और जिन हितग्राहियों को मकान निर्माण के लिए मदद की आवश्यकता है, उन्हें तुरंत संसाधन उपलब्ध कराएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि 20 दिसंबर 2024 तक पुराने स्वीकृत आवास हर हाल में पूर्ण किए जाएं और वर्ष 2024-25 में हितग्राहियों के स्वीकृत हुए समस्त आवास का कार्य आरम्भ कराने के निर्देश दिए।
सख्ती के साथ समाधान पर जोर :
कलेक्टर ने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट देने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी हितग्राहियों के पक्के मकानों का निर्माण तय समय सीमा में पूरा होना चाहिए। पंचायत चुनाव से पहले इस योजना के शत- प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करना प्राथमिकता होगी।
गरीबों के सपनों को साकार करने की योजना :
कलेक्टर ने कहा कि ’’प्रधानमंत्री आवास योजना’’ गरीबों के सपनों को साकार करने की योजना है। इसे सफल बनाने के लिए हर व्यक्ति को जिम्मेदारी और तत्परता से कार्य करना होगा। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े जिला और जनपद स्तरीय अधिकारी, तकनीकी सहायक और पंचायत सचिव उपस्थित थे।
कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में विगत दिनों निरीक्षण क...
जिले में विश्व डायबिटीज दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वस्थ्य जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विशेष एनसीडी कैंप का आयोजन किया गया।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने विद्युत लाइनों में आ रही व्यवधान को दृष्टिगत रखते हुये समस्त कृषक उपभोक्ताओं से विघुत लाइनों के निकट धा...
भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बिटकॉइन घोटाले के खुलासे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत प्रदेश के कांग्रेस नेताओं पर हमला बोलते...
कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश में अनाधिकृत रूप से लंबे समय से अनुपस्थित 1 शिक्षक,1 बाबू एवं 2 भृत्य पर सख्त कार्रवाई करते हुए
विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर राज्य स्तर से आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उप मुख्यमंत्री एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री