बेमेतरा (वीएनएस)। सरकारी व पंजीकृत निजी अस्पतालों में 5 लाख तक मुफ्त इलाज के लिए 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों को केवाईसी कराकर नया आयुष्मान कार्ड बनवाना होगा। कार्ड नहीं बनवाने पर सरकारी या निजी अस्पताल राशन कार्ड के प्रकार के अनुसार पुरानी लिमिट में ही इलाज की सुविधा देंगे। बीपीएल कार्ड होने पर उनके सहित पूरे परिवार को हर साल 5 लाख और एपीएल होने पर 50 हजार तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।
केवाईसी कराने पर बुजुर्गेां का सेपरेट आयुष्मान कार्ड जनरेट हो जायेगा। इस कार्ड से वे किसी भी सरकारी व पंजीकृत निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक स्वयं का इलाज करा सकेंगे। राशन कार्डाे में दर्ज ब्यौरा के अनुसार जिला बेमेतरा में 70 प्लस आयु वर्ग वाले कुल 39658 लोग है। इनमें अधिकतर के नाम उनके परिवार के पास मौजूद एपीएल राशन कार्डों में दर्ज हैं। अब तक उन्हें उनके परिवार को जारी राशन कार्ड के प्रकार अनुसार इलाज की सुविधा मिलती रही है।
नई स्कीम चूँकि आधार नम्बर बेस स्कीम है, इसलिए केवाईसी में राशन कार्ड की कोई जरुरत नहीं पडे़गी। 70 प्लस आयु वर्ग के लोग अपने आधार कार्ड से ऑनलाइन या शासकीय चिकित्सालयों पर पहुंचकर ऑफलाइन कार्ड बनवा सकेंगे।
ऐसे कर सकेंगे केवाईसी :
1. घर बैठे :
70 प्लस आयु वर्ग के लोगों के लिए घर बैठे केवाईसी करने सबसे अच्छा यह कि beneficiary.nha.gov.in वेबसाइट पर जाएं। सर्च करने पर जो पेज खुलता है, उस पर बायीं ओर यू ट्यूब के दो लिंक प्रदर्शित होते हैं। एक लिंक 70 प्लस से कम आयु वर्ग के लोगों के आयुष्मान कार्ड से संबंधित है। दूसरे लिंक में वृद्धों के केवाईसी व कार्ड बनाने के बारे में विस्तृत दी गई है।
02. अधिकृत सेंटर से :
बुजुर्गों के लिए केवाईसी कराने व कार्ड बनवाने की सुविधा वर्तमान में जिले के समस्त शासकीय चिकित्सालयों में उपलब्ध है।
परिवार के कोटे से अलग 5 लाख तक मुफ्त इलाज के लिए 70 प्लस आयु वर्ग के लोगों को नया कार्ड बनवाना अनिवार्य है।
महासुमंद लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी 20 नवम्बर को आवास दिवस के अवसर पर जिला पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत ...
जिला बनने के बाद पहली बार गठित जिला पशु कल्याण एवं पशु क्रूरता निवारण समिति की विगत दिवस पहली बैठक आयोजित हुई
कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में विगत दिनों निरीक्षण क...
जिले में विश्व डायबिटीज दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वस्थ्य जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विशेष एनसीडी कैंप का आयोजन किया गया।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने विद्युत लाइनों में आ रही व्यवधान को दृष्टिगत रखते हुये समस्त कृषक उपभोक्ताओं से विघुत लाइनों के निकट धा...
भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बिटकॉइन घोटाले के खुलासे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत प्रदेश के कांग्रेस नेताओं पर हमला बोलते...