बालोद (वीएनएस)। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने जल प्रबंधन द्वारा जल संरक्षण के प्रति आम जनता में जागृति उत्पन्न करने के उद्देश्य से जिले में चलाए जा रहे ’जल जतन अभियान’ को सफल बनाने हेतु इस अभियान में आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा है। जिससे कि भविष्य में जिले में जल संकट की स्थिति निर्मित न हो सके एवं घटते जल स्तर को रोकने हेतु प्रभावी उपाय सुनिश्चित की जा सके।
कलेक्टर चन्द्रवाल आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित जिले में ’जल जतन अभियान’ के कार्यों की प्रगति की बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। बैठक में जिले में ’जल जतन अभियान’ को सफल बनाने हेतु विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। चन्द्रवाल ने इस अभियान में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भी अनिवार्य भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता पीयूष देवांगन, उप संचालक कृषि जीएस धुर्वे, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में चन्द्रवाल ने कृषकों को जागरूक करने हेतु जिले के विभिन्न स्थानों में लगाए गए जन चैपालोें की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्धारित स्थानों पर जन चैपाल लगाकर किसानों को ग्रीष्मकालीन धान के बदले गन्ना, गेंहूँ, मक्का, चना, दलहन, तिलहन एवं शाक-सब्जी का उत्पादन के लिए प्रेरित करने को कहा। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को इन फसलों के लिए किसानों को समुचित मात्रा में बीज उपलब्ध कराने तथा इसकी उत्पादनों की बिक्री के व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने आम जनता को ’जल जतन अभियान’ के संबंध में जानकारी प्रदान करने हेतु साप्ताहिक हाट-बाजार, मेला-मड़ाई आदि में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि संेंट्रल ग्राउण्ड वाटर बोर्ड के रिपोर्ट के अनुसार जिले के विकासखण्ड गुरूर को क्रिटिकल जोन में रखा गया है। इसी तरह बालोद एवं गुण्डरदेही विकासखण्ड को सेमी क्रिटिकल जोन तथा विकासखण्ड डौण्डी एवं डौण्डीलोहारा को सेफ जोन में रखा गया है। विकासखण्डों में घटते जल स्तर को देखते हुए जिले में 5 नवंबर 2024 से ’जल जतन अभियान’ का शुभारंभ किया गया है।
जिले के हाटी में एक हाथी शावक की पानी में डूबने से मौत हो गई। हाथी दल जंगल से निकलकर नहाने तालाब पहुंचा था, तभी यह घटना घटित हुई। घटना की सूचना के ...
भिलाई के स्मृति नगर चौकी में मंगलवार रात पथराव एवं पुलिस से झूमाझटकी करने वाले 14 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
बस्तर ओलम्पिक-2024 की जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का रंगारंग शुभारंभ गुरुवार को नरहरदेव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में किया गया।
कलेक्टर कुणाल दुदावत ने धान उपार्जन कार्य में संलग्न सभी विभाग खाद्य, सहकारिता, जिला सहकारी बैंक, विपणन एवं नागरिक आपूर्ति निगम की समीक्षा बैठक में...
छत्तीसगढ़ जो भारत के भौगोलिक क्षेत्र का 4.14 प्रतिशत हिस्सा है, जलवायु और जल संसाधनों के कारण मछली पालन के लिए उपयुक्त है।
महासुमंद लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी 20 नवम्बर को आवास दिवस के अवसर पर जिला पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत ...