बैठक में लखपति पहल के क्रियान्वयन के लिए समूह की महिलाओं का किया गया उत्साहवर्धन

Posted On:- 2024-11-20




बालोद (वीएनएस)। जिला पंचायत के सीईओ डॉ. संजय कन्नौजे की उपस्थिति में वृन्दावन संकुल स्तरीय संगठन ग्राम सिवनी में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ’बिहान’ योजना के अंतर्गत क्लस्टर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सीइओ डॉ. संजय कनौजे द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ’बिहान’ योजना के अंतर्गत क्लस्टर के सदस्यों एवं कैडरों से उनके द्वारा संचालित गतिविधियों एवं लखपति बनने तक के सफर के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। इसके साथ ही गतिविधियों के विस्तार के लिए विस्तृत चर्चा की गई। 

इस दौरान एक महिला द्वारा मछली पालन का कार्य किये जाने की जानकारी दी गयी। इस पर डॉ. संजय कन्नौजे द्वारा बेहतर प्रशिक्षण एवं मत्स्य विभाग से अनुदान, सहयोग एवं तकनीकी सहयोग लेने हेतु ब्लाक स्तर के अधिकरियों को निर्देश दिए। उन्होंने मछली पालन की उन्नत तकनीक बायोफ्लॉक विधि को अपनाने की सलाह दी। इसके साथ ही बकरी पालन, फैंसी स्टोर्स, ब्यूटी पार्लर आदि के माध्यम से आय को नियमित रूप से बढ़ाने हेतु एसएचजी बैंक क्रेडिट लिंकेज, सामुदायिक निवेश कोष के अतिरिक्त अनुदान मूलक योजना यथा अंत्यावसायी स्वरोजगार योजना, खादी ग्रामोद्योग, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में लाभान्वित किये जाने पर जोर दिया गया। क्लस्टर एवं ग्राम स्तरीय संगठनों के माध्यम से स्थानीय उपलब्धता अनुसार बड़े गतिविधियों को संचालित करने के लिए प्रेरित भी किया गया। 

डॉ. कन्नौजे द्वारा ने क्लस्टर सदस्यों को आजीविका गतिविधि में नवाचार के माध्यम से आयमूलक गतिविधियों से जोड़ने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने सभी लाइन डिपार्टमेंट के साथ मिलकर परिवार वार कार्ययोजना बनाने हेतु जिला एवं ब्लाक स्तर के अधिकारी तथा क्लस्टर सदस्यों को निर्देशित किया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ’बिहान’ अंतर्गत एसएचजी लोकोस प्रोफाइल एंट्री, लखपति आजीविका रजिस्टर एंट्री, बैंक लिंकेज प्रकरण के शत प्रतिशत वितरित कराने के निर्देश दिए। बिहान अंतर्गत गठित सामुदायिक संगठनों में क्लस्टर संगठन के महती भूमिका को रेखांकित करते हुए क्लस्टर कार्यालय के नियमित संचालन तथा क्लस्टर स्तरीय पदाधिकारियों, कैडर आदि के नियमित समीक्षा एवं प्रशिक्षण कर मिशन के बेहतर क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया गया। क्लस्टर बैठक में जिला पंचायत के सहायक परियोजना अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।




Related News
thumb

रूपकुमारी चौधरी ने पीएम आावास के 20 हितग्राहियों को सौंपी चाबी

महासुमंद लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी 20 नवम्बर को आवास दिवस के अवसर पर जिला पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत ...


thumb

जिला पशु कल्याण व पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक में विभिन्न मुद्...

जिला बनने के बाद पहली बार गठित जिला पशु कल्याण एवं पशु क्रूरता निवारण समिति की विगत दिवस पहली बैठक आयोजित हुई


thumb

कोरिया में अवैध खनिज परिवहन पर कार्रवाई, 5 वाहन जप्त

कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में विगत दिनों निरीक्षण क...


thumb

विश्व डायबिटीज दिवस पर आयोजित एनसीडी कैंप में 37 हजार लोगों का स्वा...

जिले में विश्व डायबिटीज दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वस्थ्य जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विशेष एनसीडी कैंप का आयोजन किया गया।


thumb

विद्युत लाइनों के पाद धान की मिंजाई से हो रही विद्युत व्यवस्था बाधित

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने विद्युत लाइनों में आ रही व्यवधान को दृष्टिगत रखते हुये समस्त कृषक उपभोक्ताओं से विघुत लाइनों के निकट धा...


thumb

बिटकॉइन घोटाले में भूपेश और कांग्रेसी नेता अपनी भूमिका पर जवाब दें ...

भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बिटकॉइन घोटाले के खुलासे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत प्रदेश के कांग्रेस नेताओं पर हमला बोलते...