गरियाबंद (वीएनएस)। महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद रूपकुमारी चौधरी की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। जिले से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय सड़क मार्ग और राजकीय सड़क मार्ग के साथ-साथ ग्रामीण तथा वनांचल सड़कों में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गहन विचार-विमर्श किया गया। बैठक में कलेक्टर दीपक अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा, जिला पंचायत सीईओ रीता यादव, जिला परिवहन अधिकारी रविन्द्र ठाकुर, डीएसपी निशा सिन्हा सहित समिति के सदस्य एवं विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सांसद चौधरी ने कहा कि सड़क सुरक्षा न केवल एक महत्वपूर्ण विषय है, बल्कि दुर्घटनाओं में कमी लाकर अमूल्य जिंदगियों को बचाया जा सकता है।
उन्होंने आमजनों की जान-माल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के लिए कहा। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर कार्य करने की बात कही। सांसद ने दुपहिया वाहन चालको से अनिवार्य रूप से हेलमेट का उपयोग सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। साथ ही लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करने के लिए कहा। उन्होंने जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग एवं सहायक सड़कों के दुर्घटनाजन्य वाले स्थानों को चिन्हित कर रंबल स्ट्रिप बनाने, आवश्यक स्थानों पर साइन बोर्ड लगाने, घुमन्तु मवेशियों को सड़क से हटाने व रेडियम बेल्ट लगाने, रात्रि में अंधेरे की वजह से हो रही दुर्घटनाओं वाले स्थानों में प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा। सांसद ने स्कूली वाहनों एवं यात्री बसों में सड़क सुरक्षा मानकों का गंभीरता से पालन कराने के लिए कहा।
बसों की समय समय पर फिटनेस जांच अनिवार्य रूप से किया जाए साथ ही इन वाहनों में ओवर स्पीडिंग एवं ओवर लोडिंग के प्रकरण में परिवहन विभाग को कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा स्कूली बसों में बच्चों को क्षमता से अधिक नहीं बैठाने के निर्देश दिये तथा समय-समय पर स्कूली बसों की जांच करे। कलेक्टर अग्रवाल ने बताया कि जिले के संभावित दुर्घटना क्षेत्रों को चिन्हांकित कर सड़क सुरक्षा की दृष्टि से व्यापक इंतजाम किये जा रहे है, जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
उन्होंने यातायात नियमों का पालन एवं सड़क दुर्घटना पर रोक लगाने हेतु राष्ट्रीय राजमार्गाे को सहायक सड़को से जोड़ने वाले जंक्शन पॉइंट पर गति अवरोध के लिए मानक रंबल स्ट्रिप बनाये गये है। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई के अधिकारियों द्वारा चिन्हांकित स्थानों में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक राखेचा ने बताया कि गरियाबंद से जुड़ने वाली अन्य जिले व राज्य के लिए तीन सड़कें जिसमें एनएच 130सी जो रायपुर-राजिम-देवभोग से उड़िसा की ओर जाती है।
स्टेट हाईवे 19 गरियाबं-छुरा से कोमाखान (महासमुंद) तथा मेजर डिस्ट्रिक रोड 10 जो राजिम-फिंगेश्वर से महासमुंद की ओर जाती है। उन्होंने सड़क दुर्घटना रोकने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें स्कूल, कॉलेजों में यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम, जनजागरूकता रैली, हेलमेट रैली, व्यावसासिक वाहन एवं ऑटो चालकों का प्रशिक्षण वाहन चालकों का समय-समय पर नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण, सड़कों एवं हाट-बाजारों में जागरूकता अभियान, चौक-चौराहों में वाहन चालकों को समझाईश दी जा रही है।
सड़क में लावारिस पशुओं को व्यवस्थित करने हेतु काउकैचर की आवश्यकता तथा सड़कों पर गड्ढ़ों को पाटने, रोड किनारे खड़ा करने वाले वाहनों की पार्किंग की जगह चिन्हाकिंत, बैठक में शराब पी कर वाहन चलाने वाले और रोड़ किनारे बिना वजह अव्यवस्थित तरीके से वाहन पार्किंग करने वालो पर भी कार्यवाही एवं समझाईश दी जा रही है। इसके अलावा यातायात संबंधी सभी मामलों में पुलिस कन्ट्रोल रूम गरियाबंद को सूचना देने के लिए मोबाईल नंबर 94791-91071 एवं 07706-241970 में संपर्क किया जा सकता है। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता अनुज शर्मा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालन यंत्री आर.बी. सोनी, सब इंजीनियर एनएच नेपाल सिंह कंवर, जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. सारस्वत सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश में अनाधिकृत रूप से लंबे समय से अनुपस्थित 1 शिक्षक,1 बाबू एवं 2 भृत्य पर सख्त कार्रवाई करते हुए
विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर राज्य स्तर से आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उप मुख्यमंत्री एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री
खरीफ विवपण वर्ष 2024-25 के तहत समर्थन मूल्य पर जिले में धान खरीदी का कार्य तेजी से चल रहा है।
आदिम जाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने बुधवार को नवा रायपुर स्थित आदिवासी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभाकक्ष में को-ऑर्डिनेशन क...
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 21 और 22 नवम्बर को ‘‘गुड गवर्नेंस‘‘ विषय पर दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में गुड ...
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री श्री साय ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चलाए जा रहे अभियानों और सुरक्षा बलों की कार्रवाई की प्रगति की जानकारी दी। मुख्यम...