बालोद (वीएनएस)। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आज सयंुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में जिला शहरी विकास अभिकरण की बैठक लेकर जिले के सभी नगरीय निकायों में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति, राजस्व वसूली, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, जल प्रदाय योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना शहरी क्षेत्रों में साॅलिड एवं लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट आदि कार्योें की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने नगरीय निकायवार अधोसंरचना मद, राज्य प्रवर्तित एवं केन्द्र प्रवर्तित योजना अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। इसके अलावा उन्होंने नगरीय निकायवार कर संग्रहण की स्थिति, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की प्रगति की भी समीक्षा की।
उन्होंने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के कार्यों की समीक्षा करते हुए इसके अंतर्गत नगरीय निकायवार प्राप्त लक्ष्य, पात्र आवेदन पत्रों की संख्या, स्वीकृत एवं लंबित आवेदनों की संख्या आदि के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के कार्यों की समीक्षा करते हुए नगरीय निकायवार एमएमयू संचालित वाहनों की संख्या, उपचार हेतु आवेदित शिविरों की संख्या तथा कुल उपचारित मरीजों की संख्या के अलावा दवा वितरण से लाभान्वित मरीजों की संख्या के बारे में जानकारी ली। बैठक में चन्द्रवाल ने जिले के सभी नगरीय निकायों में आगामी नगरीय निकाय निर्वाचन के तैयारियों की भी समीक्षा की। बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारियों के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
बस्तर ओलम्पिक-2024 की जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का रंगारंग शुभारंभ गुरुवार को नरहरदेव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में किया गया।
कलेक्टर कुणाल दुदावत ने धान उपार्जन कार्य में संलग्न सभी विभाग खाद्य, सहकारिता, जिला सहकारी बैंक, विपणन एवं नागरिक आपूर्ति निगम की समीक्षा बैठक में...
छत्तीसगढ़ जो भारत के भौगोलिक क्षेत्र का 4.14 प्रतिशत हिस्सा है, जलवायु और जल संसाधनों के कारण मछली पालन के लिए उपयुक्त है।
महासुमंद लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी 20 नवम्बर को आवास दिवस के अवसर पर जिला पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत ...
जिला बनने के बाद पहली बार गठित जिला पशु कल्याण एवं पशु क्रूरता निवारण समिति की विगत दिवस पहली बैठक आयोजित हुई
कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में विगत दिनों निरीक्षण क...