पाक अधिकारियों के वीजा पर प्रतिबंध लगाने, संपत्ति जब्त करने की मांग

Posted On:- 2024-11-28




वाशिंगटन (वीएनएस)।   पाकिस्तान में शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों की हत्याओं को छुपाने के कथित प्रयास की खबरों के बाद एक भारतीय-अमेरिकी सांसद ने पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारियों के वीजा पर प्रतिबंध लगाने और उनकी संपत्ति जब्त करने की मांग की है।

बता दें कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर इस्लामाबाद की ओर विरोध मार्च निकाला था और इस मार्च के खिलाफ अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई में कथित तौर पर चार लोग मारे गए तथा 50 लोग घायल हो गए। मगर पीटीआई की ओर से इस दौरान सैकड़ों मौतों का दावा किया गया था।

अब भारतीय-अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने कहा, ‘‘पाकिस्तान सेना के प्रमुख असीम मुनीर के प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों की कथित हत्याओं को छुपाने के प्रयास की खबरों से मैं स्तब्ध हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका को पाकिस्तानी सैन्य प्रशासन में वरिष्ठ अधिकारियों के वीजा पर प्रतिबंध लगाना चाहिए और उनकी संपत्ति जब्त करनी चाहिए।’’

सांसद मिकी शेरिल ने कहा कि वह पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शनों के जवाब में हिंसा की खबरों से बहुत चिंतित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान के लोग एक जीवंत लोकतंत्र के हकदार हैं, जिसमें भाषण एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार भी शामिल है।’’
पाकिस्तान में मानवाधिकारों का भी हनन

पाकिस्तान में मानवाधिकारों के भी हनन का आरोप है। लिहाजा पिछले महीने, सांसद ग्रेग कैसर के साथ 60 अन्य सांसदों ने पाकिस्तान में मानवाधिकारों और लोकतंत्र का समर्थन करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को एक पत्र लिखा था और खान सहित राजनीतिक कैदियों की रिहाई का आह्वान किया था। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर द्वारा स्थापित गैर सरकारी संगठन ‘कार्टर सेंटर’ ने एक बयान में इस्लामाबाद में इस सप्ताह हुई हिंसा पर चिंता व्यक्त की। संगठन संघर्षों को सुलझाने, लोकतंत्र एवं मानवाधिकार, रोग एवं मानसिक स्वास्थ्य देखभाल जैसे विषयों पर काम करता है।



Related News
thumb

कोर्ट ने चिन्मय कृष्ण दास की जमानत याचिका पर अग्रिम सुनवाई से किया...

बांग्लादेश की एक अदालत ने राजद्रोह मामले में गिरफ्तार हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की जमानत याचिका पर अग्रिम सुनवाई से इनकार कर दिया है।


thumb

बांग्लादेश से नाबालिग हिंदू बच्ची शरण लेने पहुंची भारत, इस्कॉन से ज...

नई सरकार के गठन के बाद से ही अल्पसंख्यक समुदाय पर अत्याचार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।


thumb

ट्रम्प ने बाइडेन पर यूक्रेन के माध्यम से कर चोरी का लगाया आरोप

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि यूक्रेन को वित्तपोषित करना अमेरिकी क...


thumb

सीरिया में अमेरिकी टोही ड्रोन को गठबंधन बलों ने मार गिराया

अमेरिका समर्थित सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज (एसडीएफ) ने इस सप्ताह की शुरुआत में सीरिया में अमेरिकी वायु सेना के एमक्यू-9 रीपर टोही ड्रोन को मार गिरा...


thumb

द़ कोरिया के राष्ट्रपति यून के देश छोड़ने पर प्रतिबंध

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल पर अस्थायी मार्शल लॉ की जांच के बीच देश छोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भ्रष्...


thumb

श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके 15 दिसंबर को आएंगे भारत

श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके 15 से 17 दिसंबर तक भारत की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आएंगे। सितंबर में पदभार ग्रहण करने के बाद यह उ...