एचआईएमएस वाराणसी से मेडिकल की पढ़ाई पूरी कर डॉ. साक्षी ने अपने क्षेत्र बानसूर में सेवा देने का लिया संकल्प

Posted On:- 2024-11-29




विष्णु सरकार के सुशासन में दुरुस्त एवं पिछड़े क्षेत्रों में काम करना पहले से हुआ आसान

दंतेवाड़ा (वीएनएस)। अपने साक्षात्कार के दौरान डॉ साक्षी कहती है कि विष्णु देव साय की सरकार बनने से काफी सुविधाए बढ़ी है चाहे रोड कनेक्टिविटी हो या फिर योजनाओं की सुदूर ग्रामीणों तक पहुँच। डॉ साक्षी ने साल 2023 में हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस बनारस से मेडिकल की पढ़ाई पूरी की और चिकित्सा अधिकारी के तौर पर दंतेवाड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बारसूर के आमजन को सेवा देने के लिए चुना है। 

हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज नेशनल मेडिकल कमीशन और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। साथ ही उत्तर प्रदेश में स्थित एक प्रमुख मेडिकल कॉलेज और अस्पताल है। यह संस्थान चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्रदान करता है। वो कहती है कि दंतेवाड़ा के सुदूर क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा देना उनकी प्राथमिकता इसलिए रही क्योंकि पढ़ाई के दौरान जब फोन पर अपने माता पिता से बात करती थी तो कई परेशानियाँ उनको रहती थी उस वक्त साक्षी ने निर्णय लिया की वो एमबीबीएस पास करेगी और डॉ बनकर इसी क्षेत्र में सेवा देंगी। साल 2024 में अब सुनहरा वक्त आ गया जब साक्षी ने इस अस्पताल को चुनकर सेवा देना शुरू कर दिया है। अपने करियर के दौरान इंटर्नशिप में बेस्ट मेडिकल इनटन राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित की गई।

साक्षी अपने साक्षात्कार में स्पोर्ट सिस्टम का जिक्र करते कहती है कि सरकार और सरकारी कर्मचारी के बीच अच्छा समन्वय हो तो जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना कम करना पड़ सकता है। हाल ही में जिस तरीके से विष्णु सरकार नक्सलवाद, रोड कनेक्टिविटी, बेहतर शिक्षा पर सरकार खास तौर पर आदिवासी बेल्ट पर ध्यान दे रही है ऐसे में हम जैसे स्वास्थ्य अधिकारी, कर्मचारी के लिए काम करना आसान हो जाता है और हम सीधे जमीनी स्तर पर काम करने लिए तैयार रहते है। साक्षी अपने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देती है।वो कहती है कि अपने क्षेत्र और बारसूर को सेवा देने के लिए चुनने के पीछे खास वजह ये भी है कि मेरे पिता ने भी अपने करियर की शुरुआत बतौर शिक्षक बारसूर के जवाहर नवोदय विद्यालय बारसूर से की थी। इसलिए मैं भी यहाँ से अपने करियर को एक नहीं शुरुआत देना चाहती थी ।




Related News
thumb

बदमाशों ने दुकान में लगाई आग, लाखों का सामान जलकर खाक

अंबिकापुर में कुछ लोगों ने एक दुकान में आग लगा दी। बदमाशों ने डीजल गिराकर मसाला से आग लगा दी।


thumb

नशेड़ी पत्नी ने ली पति की जान

पति- पत्नी के रिश्तों को तारतार करने वाला मामला सामने आया है। शराब के नशे में पत्नी ने अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया।


thumb

31 दिसंबर तक नहीं किया जीएसटी रिटर्न फाइल, तो लगेगा 200 रुपये रोजान...

जीएसटी रिटर्न मासिक एवं त्रैमासिक के साथ ही एनुअल रिटर्न फाइल करना होता है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए आखिरी तारीख 31 दिसंबर है।


thumb

बकाया ई-चालान वसूलने किसी भी समय घर पहुंच सकती है पुलिस

रायपुर में पिछले छह वर्षों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एक लाख 21 हजार से अधिक वाहन चालकों ने ई-चालान की राशि का भुगतान नहीं किया है।


thumb

30 को होगा जिला पंचायत के अध्यक्षों का आरक्षण

राज्य के 33 जिला पंचायतों के अध्यक्ष पदों के प्रवर्गवार आरक्षण एवं प्रवर्गवार महिलाओं के स्थानों का आरक्षण 30 दिसम्बर 2024 को होगा। आरक्षण की यह क...


thumb

आंगनबाड़ी सहायिका के आवेदन 8 तक

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त एक पद पर भर्ती की जा रही है। एकीकृत बाल विकास परियोजना कोटा के ग्राम मंझगांव में आंगनबाड़...