सुकमा (वीएनएस)। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने शुक्रवार को छिंदगढ़ विकासखंड के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य और शिक्षण संस्थानों में उपलब्ध सुविधाओं का सूक्ष्म अवलोकन किया और सुधार के लिए निर्देश दिए।
इस दौरान बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों में आमजनों के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करें और उन्हें नियमित स्कूल आने के लिए प्रेरित करें।
उप स्वास्थ्य केंद्र, आंगनवाड़ी केंद्र और प्राथमिक शाला रानीबहल का किया निरीक्षण
कलेक्टर ध्रुव ने उप स्वास्थ्य केंद्र रानीबहल का निरीक्षण किया और नियमित रूप से साप्ताहिक रिपोर्ट अपने उच्च अधिकारियों को प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया। आंगनवाड़ी रानीबहल में बच्चों को स्मार्ट टीवी के माध्यम से बेहतर शिक्षा प्रदान करने पर बल दिया। कलेक्टर ध्रुव ने जाति, निवास और आमदनी प्रमाण पत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेजों को समय सीमा में तैयार करने के निर्देश दिए। प्राथमिक शाला रानीबहल में निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने शाला परिसर में सौर लाइट के बेहतर उपयोग और पीने के पानी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। इसके साथ ही स्कूल भवन की मरम्मत और पानी की निकासी के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने शाला परिसर में किचन गार्डन विकसित करने के लिए अवस्थी निर्देश दिए।
माध्यमिक शाला का निरीक्षण कर किसानों से हुए रूबरू
माध्यमिक शाला पुजारीपाल के औचक निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ध्रुव ने किचन गार्डन विकसित करने और बच्चों को पोषण से जुड़े पाठ पढ़ाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने गाँव में एक किसान द्वारा की जा रही हाइब्रिड उद्यानिकी खेती का भी अवलोकन किया और उपस्थित किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने किसानों को बेहतर फसल उत्पादन के लिए मल्टीक्रॉप फसल उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया।
स्कूल में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश जारी
कलेक्टर ध्रुव ने प्राथमिक शाला धोबनपाल स्कूल निरीक्षण के दौरान बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सीएससी राजकुमार सेठिया को स्कूल में वॉल पेंटिंग करने और पढ़ाई का बेहतर वातावरण बनाने के लिए सराहना की। उन्होंने पानी के निकासी और स्वच्छता की उचित व्यवस्था करने के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए।
जर्जर स्कूल भवनों का नवीनीकरण
कलेक्टर ध्रुव ने छिंदगढ़ विकासखंड में जर्जर हो चुके स्कूल भवनों को डिस्मेंटल करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सभी स्कूलों में बिजली, पंखे और अन्य आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके अलावा उन्होंने ग्राम पंचायत भवन में कचरा प्रबंधन हेतु गीले और सूखे कचरे के निपटारे वाहन को नियमित उपयोग में लाने के निर्देश दिए।
दिव्यांग बच्चों के लिए चिकित्सा सुविधाएं सहित नेतानार स्कूल का निरीक्षण
प्राथमिक शाला कोकराल के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने दिव्यांग बच्चों के बेहतर इलाज के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्राथमिक और माध्यमिक शाला नेतानार की जर्जर स्थिति को देखते हुए मरम्मत कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने स्कूल में बिजली, पानी और पंखे की सुविधा को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर जिले में जनादेश परब मनाया जा रहा है। इस मौके पर ‘सुशासन का एक साल-छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल’ थीम पर मनाए जा रहे सुश...
राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सुशासन का एक साल - छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल अंतर्गत महिला एवं बालविकास विभाग के द्वारा विधानसभा स्तरीय महता...
छत्तीसगढ़ राज्य की गौरव और कोंडागांव जिले की बेटी हेमबती नाग को राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय बाल पुरस्कार समारोह में आज राष्ट्रपति...
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर आज जिलेभर में सुशासन दिवस मनाया गया। जिले के ग्राम पंचायतों के अटल चौक और जनपद पंचा...
सहकारिता, पशुधन और मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में केंद्रीय गृह एवं सहकारी मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में सहकार से समृद्धि य...
भारत रत्न एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयंती सुशासन दिवस के मौके पर आज अटल परिसर भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन बंधा ...