सरगुजा (वीएनएस)। सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के एनएच-130 पर रविवार सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच दोस्तों की जान चली गई। रायपुर से मैनपाट घूमने निकले युवकों की तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए।
कैसे हुआ हादसा?
रायपुर चंगोराभाटा के पांच युवक शनिवार को घूमने के लिए निकले थे। पहले उनका प्लान जगदलपुर जाने का था, लेकिन रास्ते में मैनपाट की ओर रुख कर लिया। रविवार सुबह 5 बजे उदयपुर के गुमका एनएच-130 पर उनकी कार सामने से आ रही ट्रक से टकरा गई।
घटना के वक्त सड़क पर घना कोहरा था, जिससे संभवतः कार चालक को ट्रक नजर नहीं आई। टक्कर के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और अंदर बैठे सभी एयरबैग खुलने के बावजूद कोई बच नहीं सका।
मौके पर चार की मौत, एक ने अस्पताल में तोड़ा दम
हादसे की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गैस कटर की मदद से कार में फंसे युवकों को बाहर निकाला। चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं गंभीर रूप से घायल एक युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान
मृतकों में राहुल, संजू, और दिनेश (सभी निवासी चंगोराभाटा) शामिल हैं। दो अन्य की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस मृतकों के परिवारों को सूचना देकर जांच में जुट गई है।
घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और घटना की विस्तृत जांच जारी है। यह हादसा सड़क सुरक्षा और सावधानी बरतने की जरूरत को एक बार फिर रेखांकित करता है।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर आयकर की टीम ने दबिश दी है। आयकर की टीम सदर बाजार स्थित ए एम ज्वेलर्स में कार्रवाई कर रही है।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार प्रवासी पक्षियों से फैले रोग बर्ड फ्लू के रोकथाम एवं सतत निगरानी के लिए जिले में पशु पालन विभाग द्वारा...
जिले के नगरीय निकायों में निर्वाचन ड्यूटी पर कार्यरत मतदान कर्मियों, पुलिस कर्मियों और निर्वाचन कार्य में संलग्न अन्य कर्मियों के लिए निर्वाचन कर्त...
स्थानीय निकाय चुनाव के परिपेक्ष्य 2025 में आज दीनदयाल उपाध्याय सभागृह में रायपुर नगर निगम, नगर पंचायत समोदा के मतदान दलों का प्रशिक्षण कार्यक्रम ह...
जिले के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक सुशील गजभिये ने नगर निगम रायपुर तथा नगर पालिका परिषद मंदिर हसौद के अभ्यर्थियों द्वारा प्रथम परीक्षण तिथि को प्रस्...
आगामी 11 फरवरी को जिले सहित प्रदेशभर में नगरीय निकाय के निर्वाचन होने वाले हैं। इसी के परिपेक्ष्य में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गौरव सिं...