कवर्धा (वीएनएस)। शहर के घोठिया मार्ग से हाईटेक बस स्टैण्ड को जोड़ने के लिए प्रशासन की संयुक्त टीम ने एक बार नाप-जोख और सर्वे कर तोड़-फोड शुरू की है जिसमें पूर्व विधायक व जिला भाजपाध्यक्ष अशोक साहू का मकान और दुकान भी आई है, जिसे उन्होंने स्वयं से हटाकर सड़क निर्माण में सहयोग प्रदान किया। उन्होनें बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार की मंशानुरूप कार्य किया जायेगा। जिसमें हम सभी की भागीदारी आवश्यक है। आज सुबह से चल रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य में पूर्व विधायक अशोक साहू, नपाध्यक्ष मनहरण कौशिक, पार्षद वार्ड क्रं. 26 सुनील साहू उपस्थित रहकर चल रहे कार्य का मॉनिटरिंग की।
वार्ड क्रं. 25/26 ठाकुरदेव चौक घोठिया रोड़ से लेकर जुनवानी मार्ग होते हुए नया हाईटेक बस स्टैण्ड तक नवीन सड़क निर्माण किया जा रहा है छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री व कवर्धा विधायक विजय शर्मा के विशेष प्रयास से उक्त सड़क निर्माण कार्य हेतु 11 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है।वार्डवासियों के द्वारा इस रोड इस चौड़ीकरण कार्य को देखकर खुशी जाहिर कर रहे है नगर पालिका अध्यक्ष मनहरण कौशिक ने बताया कि रायपुर मार्ग घोठिया रोड़ से लेकर जुनवानी मार्ग होते हुए चल रहे सड़क निर्माण कार्य में आने वाले सभी मकान-दुकान व तोड़कर चौड़ीकरण किया जा रहा है ताकि यातायात व्यवस्था सुगम हो सके। उन्होनें बताया कि ठाकुर देव समिति द्वारा 2 दुकान एवं 12 फिट ऊंचाई बाउण्ड्रीवाल सहयोग प्रदान किया एवं पूर्व विधायक अशोक साहू का 3 दुकान को हटाया गया है।
जिला प्रशासन के निर्देश पर नजूल विभाग, राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग के संयुक्त टीम ने अपनी कार्यवाही करते हुए सड़क निर्माण की कार्यवाही की जा रही है। उक्त मार्ग सड़क चौड़ीकरण में पूर्व विधायक व जिला भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अशोक साहू ने स्वयं कार्यवाही के दौरान उपस्थित रहकर अपने 03 प्रभावित दुकान को चिन्हांकन कर हटाकर विकास कार्य में विशेष सहयोग प्रदान किया गया है। सड़क के सेंटर से मार्किंग कार्य पहले ही हो चुका है. दोनों ओर घर और दुकान अतिक्रमण की सीमा में आ रहे हैं राजस्व व जिला प्रशासन की टीम दोनों ओर सेंटर से निर्धारित क्षेत्र का नापजोख कर मार्किंग कर आवश्यक कार्यवाही किया जा रहा है।
अंबिकापुर में कुछ लोगों ने एक दुकान में आग लगा दी। बदमाशों ने डीजल गिराकर मसाला से आग लगा दी।
पति- पत्नी के रिश्तों को तारतार करने वाला मामला सामने आया है। शराब के नशे में पत्नी ने अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया।
जीएसटी रिटर्न मासिक एवं त्रैमासिक के साथ ही एनुअल रिटर्न फाइल करना होता है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए आखिरी तारीख 31 दिसंबर है।
रायपुर में पिछले छह वर्षों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एक लाख 21 हजार से अधिक वाहन चालकों ने ई-चालान की राशि का भुगतान नहीं किया है।
राज्य के 33 जिला पंचायतों के अध्यक्ष पदों के प्रवर्गवार आरक्षण एवं प्रवर्गवार महिलाओं के स्थानों का आरक्षण 30 दिसम्बर 2024 को होगा। आरक्षण की यह क...
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त एक पद पर भर्ती की जा रही है। एकीकृत बाल विकास परियोजना कोटा के ग्राम मंझगांव में आंगनबाड़...