जनसमस्या निवारण शिविरों में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करें : सीईओ

Posted On:- 2024-12-10




कोरिया (वीएनएस)। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभागों की समीक्षा की।

किसानों से पैसे मांगने पर होगी कड़ी कार्यवाही :

डॉ चतुर्वेदी ने कहा धान खरीदी केंद्रों में नोडल अधिकारियों को हर शनिवार ऑनलाइन अपडेट करने तथा धान खरीदी केंद्रों में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। सीईओ ने कहा है कि किसानों को खरीदी केंद्रो में किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके लिए विशेष ध्यान रखें। धान खरीदी केन्द्रों में पर्याप्त हमाल, मजदूर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिये। किसी भी केन्द्रों में किसानों से पैसे मांगने पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। वहीं बदलते मौसम का ध्यान में रखते हुए पर्याप्त तिरपाल आदि की व्यवस्था करें। उन्होंने अवैध धान, परिवहन, भण्डारण पर निगरानी रखने के तथा इनके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए हैं।

प्राप्त आवेदनों का करें समय पर निराकरण :

डॉ चतुर्वेदी ने राजस्व अधिकारियों से बटवारा, नामांतरण, फौती सहित अन्य राजस्व प्रकरणों के निराकरण की जानकारी ली। उन्होंने जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविरों में प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने के लिए एसडीएम, तहसीलदार को स्पष्ट निर्देश दिए। डॉ चतुर्वेदी ने बैठक में जनदर्शन, पीजी पोर्टल एवं जन शिकायत पोर्टल एवं जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविरों में प्राप्त आवेदनों का समय पर निराकरण कर सम्बंधित आवेदकों को जानकारी देने को कहा। आज जनदर्शन में विभिन्न मांगों व समस्याओं को लेकर 19 आवेदकों ने सीईओ के समक्ष आवेदन दी। सभी आवेदनों को तत्काल सम्बंधित अधिकारियों परीक्षण कर समय-सीमा के भीतर निराकरण करने के लिए प्रेषित किए।

जिला शिक्षा अधिकारी एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों से जाति-निवास प्रमाण पत्र के संबंध में सीईओ ने जानकारी  ली। उन्होंने इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। आंगनबाड़ी केन्द्रो में आने वाले बच्चों कोे प्रमाण पत्र समय पर देने एवं दस्तावेज की कमी होने पर उनके पालको से सम्पर्क कर प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिये।

जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए सीईओ डॉ. चतुर्वेदी ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को लक्ष्य के अनुरूप समय पर कार्य करने हेतु कड़े निर्देश दिये है। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मण्डल के अधिकारी को जिले में पीएम सूर्य घर योजना का ज्यादा से ज्यादा लोगो को इसके लाभ दिलाने के लिए प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। बैठक अपर कलेक्टर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।




Related News

thumb

बदमाशों ने दुकान में लगाई आग, लाखों का सामान जलकर खाक

अंबिकापुर में कुछ लोगों ने एक दुकान में आग लगा दी। बदमाशों ने डीजल गिराकर मसाला से आग लगा दी।


thumb

नशेड़ी पत्नी ने ली पति की जान

पति- पत्नी के रिश्तों को तारतार करने वाला मामला सामने आया है। शराब के नशे में पत्नी ने अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया।


thumb

31 दिसंबर तक नहीं किया जीएसटी रिटर्न फाइल, तो लगेगा 200 रुपये रोजान...

जीएसटी रिटर्न मासिक एवं त्रैमासिक के साथ ही एनुअल रिटर्न फाइल करना होता है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए आखिरी तारीख 31 दिसंबर है।


thumb

बकाया ई-चालान वसूलने किसी भी समय घर पहुंच सकती है पुलिस

रायपुर में पिछले छह वर्षों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एक लाख 21 हजार से अधिक वाहन चालकों ने ई-चालान की राशि का भुगतान नहीं किया है।


thumb

30 को होगा जिला पंचायत के अध्यक्षों का आरक्षण

राज्य के 33 जिला पंचायतों के अध्यक्ष पदों के प्रवर्गवार आरक्षण एवं प्रवर्गवार महिलाओं के स्थानों का आरक्षण 30 दिसम्बर 2024 को होगा। आरक्षण की यह क...