प्रशासन की सख्त कार्रवाई, 85 क्विंटलअवैध धान जब्त

Posted On:- 2024-12-10




कोरिया (वीएनएस)। पटना तहसील के ग्राम मुरमा में राजस्व विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 76 क्विंटल अवैध धान जब्त किया। यह कार्रवाई कोचिया पूरन, पिता जगसाय के यहां की गई, जहां भौतिक सत्यापन के दौरान अवैध धान का संग्रहण पाया गया। तहसीलदार प्रतीक जायसवाल, राजस्व निरीक्षक और पटवारी की मौजूदगी में यह कार्रवाई पूरी पारदर्शिता के साथ की गई। अधिकारियों ने बताया कि अवैध धान संग्रहण पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और दोषियों को कानून के अनुसार दंडित किया जाएगा।

जूनपारा में भी मंडी प्रशासन का छापा : 

जूनपारा में स्थित विवेक गुप्ता के व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर मंडी प्रशासन द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जांच में लगभग 9 क्विंटल अवैध धान पाया गया। भंडारण से जुड़े दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर मंडी अधिनियम के तहत धान को जप्त कर लिया गया।

अवैध गतिविधियों पर प्रशासन सख्त : 

इस कार्रवाई को किसानों के अधिकारों की रक्षा और अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत संबंधित विभाग को दें ताकि समय पर कार्रवाई हो सके।




Related News

thumb

बदमाशों ने दुकान में लगाई आग, लाखों का सामान जलकर खाक

अंबिकापुर में कुछ लोगों ने एक दुकान में आग लगा दी। बदमाशों ने डीजल गिराकर मसाला से आग लगा दी।


thumb

नशेड़ी पत्नी ने ली पति की जान

पति- पत्नी के रिश्तों को तारतार करने वाला मामला सामने आया है। शराब के नशे में पत्नी ने अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया।


thumb

31 दिसंबर तक नहीं किया जीएसटी रिटर्न फाइल, तो लगेगा 200 रुपये रोजान...

जीएसटी रिटर्न मासिक एवं त्रैमासिक के साथ ही एनुअल रिटर्न फाइल करना होता है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए आखिरी तारीख 31 दिसंबर है।


thumb

बकाया ई-चालान वसूलने किसी भी समय घर पहुंच सकती है पुलिस

रायपुर में पिछले छह वर्षों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एक लाख 21 हजार से अधिक वाहन चालकों ने ई-चालान की राशि का भुगतान नहीं किया है।


thumb

30 को होगा जिला पंचायत के अध्यक्षों का आरक्षण

राज्य के 33 जिला पंचायतों के अध्यक्ष पदों के प्रवर्गवार आरक्षण एवं प्रवर्गवार महिलाओं के स्थानों का आरक्षण 30 दिसम्बर 2024 को होगा। आरक्षण की यह क...