अम्बिकापुर (वीएनएस)। जिला स्तरीय युवा उत्सव एवं महिला खेलकूद प्रतियोगिता वर्ष 2024-25 का शानदार आयोजन बुधवार को शासकीय राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के परिसर में हुआ। युवा उत्सव में 530 एवं महिला खेलकूद प्रतियोगिता में 294 प्रतिभागियों ने उत्साह, जोश और जज़्बे के साथ हिस्सा लिया। इस अवसर पर लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर, पार्षद आलोक दुबे, करता राम गुप्ता, ललन प्रताप सिंह, कैलाश मिश्रा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, एवं जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह अवसर प्रदर्शन के साथ अपनी क्षमताओं को दिखाने का है। अपनी रुचि के अनुसार आप जिस क्षेत्र में जाना चाहे जा सकते हैं। चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या खेल का, शिक्षा के साथ ही खेलकूद में भी भविष्य संवारने की अपार संभावनाएं हैं। जिस क्षेत्र में रुचि हो, उसमें अपना बेस्ट देते हुए आप आगे बढ़े और अपने जीवन को, भविष्य को सफल बनायें।
कार्यक्रम में उपस्थित छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर ने भी इस अवसर पर प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार में हमारे संवेदनशील मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश के युवाओं के लिए विभिन्न अवसर मिल रहे हैं। युवाओं के हित में कार्य किया जा रहा है, सीजीपीएससी की परीक्षा में पारदर्शिता के साथ रिजल्ट से युवाओं का मनोबल बढ़ा है। उन्होंने कहा कि इसी तरह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर आगे बढ़ें, जिला से राज्य और राज्य से राष्ट्रीय स्तर खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करें।
जिला स्तरीय युवा उत्सव 13 विधाओं पर आधारित था जिसमें सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक लोकगीत, एकल लोक नृत्य, एकल लोकगीत, कहानीलेखन, चित्रकला, तात्कालिक भाषण, कविता, विज्ञानमेला, हस्तशिला, टेक्सटाइल, कृषि उत्पाद, रॉक बैंड जैसी विधायक शामिल थी, जिसमें जिलेभर के सातों विकासखंड से 530 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। वहीं जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, फुटबॉल, हॉकी, बैडमिंटन, बास्केटबॉल और रस्साकशी जैसी विधाओं में महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया।
राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर जिले में जनादेश परब मनाया जा रहा है। इस मौके पर ‘सुशासन का एक साल-छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल’ थीम पर मनाए जा रहे सुश...
राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सुशासन का एक साल - छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल अंतर्गत महिला एवं बालविकास विभाग के द्वारा विधानसभा स्तरीय महता...
छत्तीसगढ़ राज्य की गौरव और कोंडागांव जिले की बेटी हेमबती नाग को राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय बाल पुरस्कार समारोह में आज राष्ट्रपति...
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर आज जिलेभर में सुशासन दिवस मनाया गया। जिले के ग्राम पंचायतों के अटल चौक और जनपद पंचा...
सहकारिता, पशुधन और मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में केंद्रीय गृह एवं सहकारी मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में सहकार से समृद्धि य...
भारत रत्न एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयंती सुशासन दिवस के मौके पर आज अटल परिसर भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन बंधा ...