तेज रफ्तार बोलेरो ने महिला को कुचल, मौत

Posted On:- 2024-12-12




अंबिकापुर (वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में नेशनल हाइवे-43 पर तेज रफ्तार बोलेरो ने महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। टक्कर के बाद महिला हवा में उछली और जमीन पर गिर गई। चौराहे पर खून ही खून बिखर गया। हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है। घटना सीतापुर थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम लिचिरामा निवासी किसान रामप्रसाद पैकरा ने घर में सब्जियां लगाई है। उसी सब्जी को बेचने के लिए पत्नी महिला गंगोत्री पैकरा (58) मंगलवार को बाजार आई थी। सब्जी बेचने के बाद शाम करीब 6 बजे वह पोता-पोतियों के लिए मिठाई खरीदने होटल गई थी। तभी हादसे का शिकार हो गई। दरअसल, पत्थलगांव से एक बोलेरो फुल स्पीड में सीतापुर की ओर आ रही थी। इसी दौरान गंगोत्री पैकरा बेलगांव-लिचिरमा चौक के पास सड़क पार कर रही थी, तभी बोलेरो ने महिला को टक्कर मार दी।

महिला को गंभीर हालत में राहगीर और आसपास के लोग सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हादसे में महिला के सीने और सिर पर गंभीर चोटें आई है। उसे गंभीर हालात में अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। परिजनों ने अंबिकापुर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां रात करीब डेढ़ बजे महिला ने दम तोड़ दिया। वहीं परिजनों ने बताया कि गंगोत्री पैकरा अपने देवर के बच्चों के लिए मिठाई लेने जा रही थी। उसकी बेटी की शादी हो गई है।

वह संयुक्त परिवार में रहती थी। बच्चों की बहुत चहेती थी। महिला की मौत से परिवार में मातम पसर गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोई संकेतक या स्पीड ब्रेकर नहीं है। जेब्रा क्रॉसिंग का कोई चिन्ह भी नहीं है। पहले भी कई बार यहां हादसे हो चुके हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हादसे के बाद लोगों में आक्रोश का माहौल है। मामले में पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया था, जहां से पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने बोलेरो ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं, CCTV फुटेज के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है।



Related News
thumb

महतारी वंदन सम्मान कार्यक्रम में लाभार्थियों को बांटी गई विष्णु की ...

राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर जिले में जनादेश परब मनाया जा रहा है। इस मौके पर ‘सुशासन का एक साल-छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल’ थीम पर मनाए जा रहे सुश...


thumb

महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में महतारी वंदन एक महत्वपूर्ण क...

राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सुशासन का एक साल - छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल अंतर्गत महिला एवं बालविकास विभाग के द्वारा विधानसभा स्तरीय महता...


thumb

छत्तीसगढ़ राज्य की गौरव बिटिया हेमबती नाग को मिला प्रधानमंत्री राष्...

छत्तीसगढ़ राज्य की गौरव और कोंडागांव जिले की बेटी हेमबती नाग को राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय बाल पुरस्कार समारोह में आज राष्ट्रपति...


thumb

ग्राम पंचायतों के अटल चौक में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को कि...

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर आज जिलेभर में सुशासन दिवस मनाया गया। जिले के ग्राम पंचायतों के अटल चौक और जनपद पंचा...


thumb

सहकारिता देश की आर्थिक मजबूती और किसानों की समृद्धि का प्रभावी माध्...

सहकारिता, पशुधन और मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में केंद्रीय गृह एवं सहकारी मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में सहकार से समृद्धि य...


thumb

सुशासन की सरकार में देश व राज्य का हो रहा उत्तरोत्तर विकास : लता उ...

भारत रत्न एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयंती सुशासन दिवस के मौके पर आज अटल परिसर भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन बंधा ...