कबीरधाम (वीएनएस)। कबीरधाम पुलिस ने 17वीं बटालियन छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के सरेखा स्थित मुख्यालय कैंप से इंसास रायफल, 20 राउंड कारतूस और मैगजीन की चोरी के आरोपी आरक्षक नरोत्तम रात्रे को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में आरोपी के खिलाफ दो अलग-अलग अपराध दर्ज किए गए हैं।
दर्ज अपराध:
अपराध क्रमांक-689/2024: धारा 331(2), 305(ड.) BNS 2023 IPC (रायफल चोरी)।
अपराध क्रमांक-752/2024: धारा 308(2) BNS 2023 (फिरौती मांगना)।
घटना का विवरण:
3 नवंबर को आरोपी नरोत्तम रात्रे ने सरेखा कैंप में ड्यूटी के दौरान रेकी कर इंसास रायफल चोरी की योजना बनाई। आरोपी ने कैंप की व्यवस्थाओं का लाभ उठाते हुए गार्ड रूम से रायफल और अन्य सामग्री चुरा ली। चोरी का पता गार्ड रूम में रात को हथियारों की जांच के दौरान चला।
चोरी के तीन हफ्ते बाद, आरोपी ने पीड़ित जवान को 10 लाख रुपये की फिरौती के लिए अलग-अलग नंबरों से मैसेज किए। फर्जी सिम और मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए आरोपी ने पैसे न देने पर गंभीर परिणाम की धमकी दी।
विशेष जांच टीम ने आरोपी और उसके साथी सुकित केसरवानी को गिरफ्तार किया। साथी ने फर्जी सिम कार्ड उपलब्ध कराने की बात स्वीकार की। आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई इंसास रायफल, 20 राउंड कारतूस और मैगजीन बरामद की गई।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (IPS) के नेतृत्व में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल और पंकज पटेल तथा एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में विशेष जांच टीम का गठन किया गया। टीम में थाना प्रभारी कवर्धा लालजी सिन्हा, साइबर सेल प्रभारी आशीष कंसारी, और अन्य अधिकारी शामिल थे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की गई रायफल को बरामद कर लिया है। इस सफलता में टीम के सभी सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।
अंबिकापुर में कुछ लोगों ने एक दुकान में आग लगा दी। बदमाशों ने डीजल गिराकर मसाला से आग लगा दी।
पति- पत्नी के रिश्तों को तारतार करने वाला मामला सामने आया है। शराब के नशे में पत्नी ने अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया।
जीएसटी रिटर्न मासिक एवं त्रैमासिक के साथ ही एनुअल रिटर्न फाइल करना होता है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए आखिरी तारीख 31 दिसंबर है।
रायपुर में पिछले छह वर्षों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एक लाख 21 हजार से अधिक वाहन चालकों ने ई-चालान की राशि का भुगतान नहीं किया है।
राज्य के 33 जिला पंचायतों के अध्यक्ष पदों के प्रवर्गवार आरक्षण एवं प्रवर्गवार महिलाओं के स्थानों का आरक्षण 30 दिसम्बर 2024 को होगा। आरक्षण की यह क...
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त एक पद पर भर्ती की जा रही है। एकीकृत बाल विकास परियोजना कोटा के ग्राम मंझगांव में आंगनबाड़...