अपराधियों पर सख्ती: SSP ने चाकूबाजों और हिस्ट्रीशीटरों को दी चेतावनी

Posted On:- 2024-12-18




रायपुर (वीएनएस)। शहर में अपराधों की रोकथाम और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। विभिन्न थाना क्षेत्रों में सक्रिय 50 से अधिक चाकूबाजों, हिस्ट्रीशीटरों और आपराधिक तत्वों को क्राइम ब्रांच में तलब कर परेड करवाई गई।

SSP ने दी कड़ी चेतावनी
एसएसपी ने अपराधियों से सीधी बात करते हुए कड़े शब्दों में कहा कि वे किसी भी प्रकार के अपराध में संलिप्त न रहें। उन्होंने निर्देश दिया कि अपने अपराधी साथियों की जानकारी पुलिस को दें। संबंधित थानों में हर सप्ताह उपस्थिति दर्ज कराएं। शांति से अपने परिवार के साथ जीवन यापन करें और पुलिस की जरूरत पड़ने पर तुरंत हाजिर हों। अपने क्षेत्रों में किसी भी घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दें और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।

सोशल मीडिया पर नजर
एसएसपी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपराधियों की गतिविधियों पर भी सख्ती की बात कही। उन्होंने उन लोगों को चेतावनी दी, जो "गुंडा", "डॉन", "माफिया" या "गैंगस्टर" जैसे नामों से इंस्टाग्राम आईडी बनाकर हथियारों के साथ फोटो, वीडियो, और रील्स पोस्ट करते हैं। ऐसे अपराधियों को फटकार लगाई गई और कहा गया कि वे इस प्रकार की गतिविधियों से तुरंत बाज आएं। साइबर सेल की टीम ने ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट्स को डिलीट कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

पुलिस का सख्त संदेश
यह कार्रवाई अपराधियों पर नकेल कसने और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए की गई है। SSP डॉ. लाल उमेद सिंह ने स्पष्ट किया कि अपराध और अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस का रुख बेहद सख्त रहेगा।

पुलिस की इस पहल को अपराध नियंत्रण और शहर में शांति बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।



Related News
thumb

जिले के धान उपार्जन केंद्रों में अब तक 36434.46 मीट्रिक टन का उठाव

खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 हेतु समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य अपनी पूर्ण सरलता,सुगमता गति से चल रहा है। जिले में वर्तमान में 129 उपार्जन केंद्...


thumb

गुरु घासीदास बाबा की एक-एक वाणी, पंक्ति और शब्द सबके लिए लाभकारी : ...

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज नंदई चौक में आयोजित गुरू घासीदास बाबा जयंती के कार्यक्रम में शामिल हुए। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने शहर सतना...


thumb

साल 2024 में 1900 नशेड़ी वाहन चालकों पर कार्रवाई, दोगुने मामलों में ...

नशे की हालत में वाहन चलाकर अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालने वालों पर रायपुर यातायात पुलिस ने वर्ष 2024 में कड़ी कार्रवाई की है। 16 दिसंबर तक क...


thumb

संयुक्त टीम ने जय अम्बे राइस मिल एवं जय अम्बे एग्रोटेक, कांतिप्रक...

खाद्य, राजस्व, डी.एम.ओ., मंडी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बुधवार को जय अम्बे राइस मिल एवं जय अम्बे एग्रोटेक, कांतिप्रकाशपुर में मिल की जांच की गई। ...


thumb

गुरु घासीदास जयंती पर हुआ जिला स्तरीय अस्पृश्यता निवारण सद्भावना शि...

जिला प्रशासन व आदिवासी विकास विभाग महासमुंद के द्वारा आज गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर ग्राम मनबाय, ग्राम पंचायत सोनापुटी विकासखंड बागबाहरा में जि...