भारत पर्यटकों को आकर्षित करने के साथ रोजगार सृजन और विदेशी मुद्रा बढ़ाने के लिए पर्यटन क्षेत्र पर विशेष ध्यान दे रहा है। इस क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं भी तैयार की गई हैं। सरकार के इन प्रयासों से न सिर्फ बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भारत आ रहे हैं, बल्कि विदेशी मुद्रा आय (एफईई) में भी इजाफा हो रहा है। विदेशी मुद्रा आय का मतलब वस्तुओं और सेवाओं को बेचकर या मुद्राओं का आदान-प्रदान कर अर्जित मौद्रिक लाभ से है।
पर्यटन मंत्रालय ने जारी किया आकड़ा
पर्यटन मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, 2023 में भारत में करीब 1.89 करोड़ विदेशी पर्यटक आए। इन पर्यटकों के माध्यम से सरकार को करीब 2.32 लाख करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा आय प्राप्त हुई। इस अवधि में करीब 250.9 करोड़ घरेलू पर्यटकों ने भी विभिन्न पर्यटन स्थलों का दौरा किया।
मंत्रालय ने कहा, देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्यों को विशेष मदद दी गई है। 2024-25 के बजट में वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठित पर्यटन केंद्रों के विकास को लेकर 23 राज्यों को 40 परियोजनाओं के लिए 3295.76 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है। देश में प्रतिष्ठित पर्यटन केंद्रों के व्यापक विकास और वैश्विक स्तर पर उनकी ब्रांडिंग के लिए राज्यों को 50 साल की अवधि के लिए दीर्घकालिक ब्याज मुक्त कर्ज दिया गया है। एजेंसी
देश में इसलिए तेज रफ्तार से बढ़ रहा पर्यटन
पर्यटन मंत्रालय ने स्वदेश दर्शन योजना के तहत 5,287.90 करोड़ रुपये की 76 परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इनमें 75 पूरी हो चुकी हैं। योजना के नए रूप स्वदेश दर्शन 2.0 के तहत 793.20 करोड़ की लागत से कुल 34 नई परियोजनाएं मंजूर। प्रसाद योजना के तहत 1,646.99 करोड़ रुपये की लागत वाली 48 परियोजनाओं में से 23 पूरी हो चुकी हैं। केंद्रीय एजेंसियों को सहायता योजना के तहत 937.5 करोड़ की लागत से 65 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। इनमें 38 पूरी कर ली गई हैं।
पर्यटन मित्र एवं पर्यटन दीदी नामक पहल की शुरुआत
मंत्रालय ने 27 सितंबर, 2024 को विश्व पर्यटन दिवस पर 'पर्यटन मित्र एवं पर्यटन दीदी' नामक पहल की शुरुआत की है। इसके अलावा, मंत्रालय ने भारत आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए आठ प्रमुख हॉस्पिटैलिटी चेन व 21 होटल प्रबंधन संस्थानों से समझौता किया है।
आवासीय बाजार में तेजी से 2030 तक नए मकान खरीदारों में मिलेनियल्स और जेनरेशन जेड की हिस्सेदारी 60 फीसदी होगी।
सोने की कीमतों में गुरुवार सुबह तेजी देखने को मिली है। घरेलू वायदा बाजार में भी कीमतें हरे निशान पर ट्रेड करती दिखाई दीं।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने मोबाइल ग्राहकों के हित में बड़ा कदम उठाते हुए टैरिफ नियमों में संशोधन किया है। अब वॉयस कॉल और एसएमएस के ...