जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में सहकारी समितियों के गठन पर ’शुभारंभ कार्यक्रम’ का किया गया लाईव प्रसारण

Posted On:- 2024-12-26




बालोद (वीएनएस)। भारत सरकार सहकारिता मंत्रालय द्वारा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग नोडल कार्यालय बालोद के सभागार में 25 दिसम्बर 2024 को सहकार से समृद्धि योजनान्तर्गत नवगठित सहकारी समितियों के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग ने बताया कि सहकार से समृद्धि योजनान्तर्गत बहुउद्देशीय पैक्स, डेयरी व मतस्य सहकारी सहित कुल 10 हजार नवीन सहकारी समिति का गठन किया गया है। उन्होेंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के उद्बोधन का लाईव प्रसारण भी किया गया। इस दौरान विशेषज्ञों द्वारा किसानों को वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के आॅनलाईन प्रशिक्षण का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समितियों में संचालित सीएससी एवं माइक्रो एटीएम के संचालन के संबंध में विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई। कार्यक्रम में 03 कृषको को रूपे डेबिट कार्ड एवं 04 कृषको को केसीसी कार्ड अंतर्गत रबी सीजन 2024 के लिए 3.86 लाख रूपये का ऋण धनादेश जारी किया गया। 

इस अवसर पर नव गठित शक्ति युग आदिवासी मछुवरा सहकारी समिति मर्यादित बोरगहन के अध्यक्ष को उप आयुक्त सहकारिता एवं उपपंजीयक द्वारा पंजीयन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में  कृषकों को केन्द्र शासन द्वारा संचालित जीवन ज्योति, सुरक्षा बीमा, अटल पेंशन योजना सहित पशुधन विभाग एवं मत्स्य पालन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में उप आयुक्त सहकारिता एवं उपपंजीयक सहकारी संस्थाएं आर.पी. राठिया, नोडल अधिकारी सी.आर.रावटे, सहा. नोडल अधिकारी डी.आर.ईस्दा, सहायक मत्स्य अधिकारी भुनेश्वरी उसेंडी, उप संचालक पशु चिकित्सा टी.डी. देवांगन सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा बड़ी संख्या कृषकगण उपस्थित थे।




Related News
thumb

एक युद्ध-नशे के विरूद्ध अभियान की समीक्षा बैठक

कलेक्टर डॉ गौरव सिंह, एसएसपी लाल उम्मेद सिंह के निर्देश पर रायपुर जिले में नशे के खिलाफ एक युद्ध-नशे के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत ल...


thumb

रेडक्रास सोसायटी की साधारण सभा 7 को

भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, जिला शाखा रायपुर में प्रबंध समिति गठन हेतु शेष 5 सदस्यों का चयन निर्वाचन के माध्यम से किया जाएगा। इस संबंध में एक साधारण स...


thumb

दावा- आपत्ति 30 तक

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जिले में लेखापाल एवं डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के रिक्त पदों पर संविदा भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए थे। लेखापा...


thumb

श्रमिक कार्ड नवीनीकरण, आवेदन 31 तक

छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मण्डल में पंजीकृत श्रमिको के श्रमिक कार्ड का नवीनीकरण 31 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा। ऐसे मजदूर जिन्होंने अ...


thumb

श्रमिक कार्ड नवीनीकरण, आवेदन 31 तक

छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मण्डल में पंजीकृत श्रमिको के श्रमिक कार्ड का नवीनीकरण 31 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा। ऐसे मजदूर जिन्होंने अ...