इजरायली हमले में बाल-बाल बचे डब्ल्यूएचओ चीफ

Posted On:- 2024-12-27




सना (वीएनएस)। यमन के सना एयरपोर्ट पर गुरुवार को इजरायल ने हमला किया। हमले में बंदरगाह और एयरपोर्ट को निशाना बनाया गया। इजरायल की ओर से जिस वक्त एयरपोर्ट पर हमला किया गया, उस दौरान वहां डब्ल्यूएचओ चीफ टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस भी मौजूद थे। इस हमले में डब्ल्यूएचओ चीफ बाल-बाल बच गए।

दरअसल, हूती विद्रोहियों ने पिछले कई महीनों से यूएन कर्मचारियों को बंधक बना रखा है। इन्ही कर्मचारियों की रिहाई के लिए बातचीत करने डब्ल्यूएचओ चीफ यमन पहुंचे थे।

एयरपोर्ट पर हुए हमले की जानकारी देते हुए डब्ल्यूएचओ चीफ टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों की रिहाई के लिए बातचीत करने और यमन में स्वास्थ्य और मानवीय स्थिति का आकलन करने का हमारा मिशन आज पूरा हो गया। हम बंदियों की तत्काल रिहाई की मांग करते रहेंगे। लगभग दो घंटे पहले जब हम सना से अपनी उड़ान पर सवार होने वाले थे, तो हवाई अड्डे पर बमबारी हुई। हमारे विमान के चालक दल के एक सदस्य को चोट लगी।

उन्होंने आगे लिखा, हवाई अड्डे पर कम से कम दो लोगों के मारे जाने की खबर है। हवाई यातायात नियंत्रण टावर, प्रस्थान लाउंज - जहां हम थे, वहां से कुछ मीटर की दूरी पर - और रनवे क्षतिग्रस्त हो गए। हमें रवाना होने से पहले हवाई अड्डे को हुए नुकसान की मरम्मत होने तक इंतजार करना होगा। मेरे संयुक्त राष्ट्र और डब्ल्यूएचओ के सहकर्मी और मैं सुरक्षित हैं। हम उन परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं जिनके प्रियजनों ने हमले में अपनी जान गंवाई।




Related News
thumb

जर्मन राष्ट्रपति ने भंग की संसद, फरवरी में होंगे चुनाव

जर्मन राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर ने शुक्रवार को संसद के निचले सदन बुंडेस्टैग को भंग कर दिया। इससे समय से पहले संघीय चुनाव का रास्ता साफ हो ...


thumb

नेतन्याहू ने हूती विद्रोहियों को दी चेतावनी

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी दी कि यमन में हूती बलों को भी इजरायल विरोधी समूहों जैसा ही परिणाम भुगतना पड़ेगा।


thumb

करजई ने की पाकटिका में पाकिस्तान हवाई हमले की निंदा

अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने पाकटिका प्रांत के बरमल जिले में नागरिक इलाकों पर पाकिस्तान के घातक हमले की कड़ी निंदा की है और इसे “स...


thumb

ट्रम्प ने कैबरेरा को पनामा में राजदूत के रूप में नामित किया

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि उन्होंने पनामा में अमेरिकी राजदूत के पद के लिए पूर्व काउंटी आयुक्त केविन कैबरेरा ...


thumb

कैस्पियन सागर के पास क्रैश हुआ अजरबैजान का विमान, 42 लोगों की मौत क...

कजाकिस्तान में अजरबैजान का प्लैन क्रैश होने की खबर सामने आ रही है। इसमें 67 यात्री सवार थे। प्लैन क्रैश होने के बाद उसमें आग लग गई है।