जशपुरनगर (वीएनएस)। कलेक्टर रोहित व्यास ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनपद पंचायत के सीईओ की बैठक लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण, मनरेगा के कार्य, पीएम जनमन योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की।
कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान बगीचा और पत्थलगांव के जनपद सीईओ को प्रधानमंत्री आवास योजना के धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रगति लाने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आवास योजना के तहत जिन हितग्राहियों को खाता नहीं खुला है उनका शीघ्र खाता खुलवाने के लिए जनपद पंचायत के सीईओ को निर्देश दिए। साथ ही आवास मित्रों के माध्यम से विकासखण्डों में प्रधानमंत्री आवास निर्माण के कार्यों में नियमित निगरानी करवाने के लिए कहा है। उन्होंने लंबित कार्यों की भी जानकारी ली और कार्यों का जियो टैगिंग अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत चिन्हांकित 1600 हितग्राहियों के घरों में शौचालय निर्माण करवाया जाना है। उनकी जानकारी अपडेट करके कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने के लिए कहा है साथ ही ओडीएफ के तहत मॉडल ग्राम बनाने हेतु जनपद पंचायत के सीईओ को दो-दो गांव, जिला कोऑर्डिनेटर को दो गांव एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को एक गाँव गोद लेने के लिए कहा है। उन गांवों को मॉडल गांव बनाने के भी निर्देश दिए हैं। इनके लिए कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ को अपने क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में सरपंच, सचिव, ग्राम सहायक और गांव के लोगों के साथ समूह बैठक करके कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र में कचरा कलेक्शन करने के लिए लोगों को अपने घर और दुकान के बाहर डस्बिन रखने के एवं यूजर जार्च लेने के लिए भी कहा है। ताकि परिसर के आस-पास साफ-सफाई बनी रहे। इस अवसर पर सभी जनपद सीईओ बैठक में उपस्थित थे एवं तकनीकी सहायक ऑनलाईन के माध्यम से जुड़े थे।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का एक दिवसीय प्रवास पर मंगलवार को रायपुऱ आगमन हुआ। राज्यपाल रमेन डेका ने स्वामी विवेकानंद विमानतल माना में राजकीय गमछा पहना...
राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह के अध्यक्षता में आगामी चुनाव प्रक्रियाओं के लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा और समन्वय स्थापित करने के...
रायपुर में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने मंगलवार को पचपेढ़ी नाका ओवरब्रिज पर बिना हेलमेट क...
शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। कवासी लखमा को ईडी ने गिरफ्तार किया था। ईडी की रिमांड खत्म होने पर...
राजधानी के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 15 वर्षीय नाबालिग ने अपने 17 वर्षीय साथी छात्र की चाकू से हमला क...
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव एवं प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय की सहमति से आगामी नगरीय निकाय चुनाव-2025 के परिप्रेक्ष्य में मंगलव...