जशपुरनगर (वीएनएस)। कलेक्टर रोहित व्यास ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनपद पंचायत के सीईओ की बैठक लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण, मनरेगा के कार्य, पीएम जनमन योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की।
कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान बगीचा और पत्थलगांव के जनपद सीईओ को प्रधानमंत्री आवास योजना के धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रगति लाने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आवास योजना के तहत जिन हितग्राहियों को खाता नहीं खुला है उनका शीघ्र खाता खुलवाने के लिए जनपद पंचायत के सीईओ को निर्देश दिए। साथ ही आवास मित्रों के माध्यम से विकासखण्डों में प्रधानमंत्री आवास निर्माण के कार्यों में नियमित निगरानी करवाने के लिए कहा है। उन्होंने लंबित कार्यों की भी जानकारी ली और कार्यों का जियो टैगिंग अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत चिन्हांकित 1600 हितग्राहियों के घरों में शौचालय निर्माण करवाया जाना है। उनकी जानकारी अपडेट करके कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने के लिए कहा है साथ ही ओडीएफ के तहत मॉडल ग्राम बनाने हेतु जनपद पंचायत के सीईओ को दो-दो गांव, जिला कोऑर्डिनेटर को दो गांव एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को एक गाँव गोद लेने के लिए कहा है। उन गांवों को मॉडल गांव बनाने के भी निर्देश दिए हैं। इनके लिए कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ को अपने क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में सरपंच, सचिव, ग्राम सहायक और गांव के लोगों के साथ समूह बैठक करके कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र में कचरा कलेक्शन करने के लिए लोगों को अपने घर और दुकान के बाहर डस्बिन रखने के एवं यूजर जार्च लेने के लिए भी कहा है। ताकि परिसर के आस-पास साफ-सफाई बनी रहे। इस अवसर पर सभी जनपद सीईओ बैठक में उपस्थित थे एवं तकनीकी सहायक ऑनलाईन के माध्यम से जुड़े थे।
निकाय चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में खलबली मची हुई है। टिकट नहीं मिलने से कई नेता नाराज चल रहे हैं और पार्टी से इस्तीफा दे दिए हैं। इसी बीच कांग...
राज्य सरकार ने सभी सरकारी कार्यालयों और संस्थाओं के लिए स्थानीय अवकाश की घोषणा की है। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर छुट्टियों की ज...
आबकारी घोटाला मामले में गिरफ्तार पूर्व मंत्री कवासी लखमा की जमानत याचिका खारिज हो गई है। बता दें कि मंगलवार को कवासी लखमा की कोर्ट में पेशी होनी थी...
रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से अलग-अलग शहरों के लिए नई उड़ानें शुरू की गई हैं। स्टार एयरलाइंस ने रायपुर को झारसुगुड़ा और हैदराबाद से जोड़त...
नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश कार्यालय सहित सभी जिलों में एक साथ...
बर्ड फ्लू नियंत्रण के तहत जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के तहत नगर निगम क्षेत्र में जांच दल द्वारा पोल्ट्री पदार्थों के विक्रय और उपयोग के संबंध में पोल्...