प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्का आवास का सपना हुआ साकार

Posted On:- 2025-01-11




कोण्डागांव (वीएनएस)। कोण्डागांव नगर पालिका परिषद क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) ‘मोर जमीन मोर मकान‘ अंतर्गत हजारों परिवारों का जीवन बदल दिया है। इस योजना के तहत कुल 1982 आवासों का निर्माण पूर्ण हो चुका है, और अब इन सभी आवासों में रहने वाले परिवार अपने जीवन में एक नई उम्मीद और सुरक्षा महसूस कर रहे हैं। पहले जहां लोग कच्चे और असुरक्षित मकानों में रहते थे, वहीं अब उन्हें पक्के और सुरक्षित घर मिल गए हैं, जो उनके जीवन में स्थिरता और खुशहाली लेकर आए हैं।

कोंडागांव नगर पालिका क्षेत्र में रहने वाले अधिकांश लोग पहले कच्चे मकानों में निवास करते थे। इन कच्चे मकानों में रहने वाले लोग विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करते थे। बारिश के मौसम में छतें टपकना, दीवारों का गिरना, सर्दी और गर्मी से राहत की कोई व्यवस्था न होना। यह सब इन लोगों के जीवन का हिस्सा बन चुका था। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) ‘मोर जमीन मोर मकान‘ अंतर्गत इन परिवारों को न केवल पक्का आवास मिला, बल्कि उनके जीवन स्तर में भी सुधार हुआ।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राज्यांश, केंद्रांश और हितग्राही अंशदान से हितग्राहियों ने अपना पक्का मकान निर्माण कर लिया। लाभार्थियों को इस योजना के तहत खुद के घर का सपना साकार करने का मौका मिला।

मुख्य नगर पालिका ने बताया कि आवास निर्माण की प्रक्रिया बहुत ही व्यवस्थित और चरणबद्ध तरीके से चलती रही। सबसे पहले, लाभार्थियों ने नगर पालिका कार्यालय में संपर्क किया और आवास योजना का फॉर्म भरा। इसके बाद, शासन द्वारा उनकी डीपीआर स्वीकृत की गई, और उन्हें भवन अनुग्रह और स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। इस स्वीकृति के बाद, निर्माण कार्य शुरू किया गया।

निर्माण कार्य को चार प्रमुख चरणों में फाउंडेशन, लिंटल, रूफ निर्माण के बाद कार्य पूर्ण हुआ। प्रत्येक चरण के बाद, निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच की गयी और उसके आधार पर भुगतान किया गया।



Related News
thumb

बर्डफ्लू रोग के रोकथाम एवं नियंत्रण के टीम गठित

संचालनालय पशु चिकित्सा सेवायें छत्तीसगढ़ के निर्देश एवं कलेक्टर संबित मिश्रा के मार्गदर्शन पर उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें बीजापुर द्वारा सर्वेक्षण...


thumb

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम) से मतदान के लिए हुआ मीडिया वर्कश...

रिटर्निंग ऑफिसर जागेश्वर कौशल एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नारायण प्रसाद गवेल की उपस्थिति में मीडिया प्रतिनिधियों का जिला स्तर पर ईव्हीएम मशीन से ...


thumb

त्रिस्तरीय पंचायत व नगरीय निकाय निर्वाचन के संबंध में सेक्टर अधिकार...

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन में जिला पंचायत सभाकक्ष में त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव 2024-25 के लिए नियुक...


thumb

निर्वाचन ड्यूटी में तैनात मतदाताओं के लिए बनाए गए सुविधा केंद्र

जिले के नगरीय निकायों में निर्वाचन ड्यूटी पर कार्यरत मतदान कर्मियों, पुलिस कर्मियों और निर्वाचन कार्य में संलग्न अन्य कर्मियों के लिए निर्वाचन कर्त...


thumb

निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर पटवारी दुष्यंत कुमार कुर्रे तत्काल न...

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दुष्यंत कुमार कुर्रे, पटवारी (पहन 20) तहसील बरमकेला को निर्वाचन संबंधित कार्य हेतु ड्यूटी लगाई गई थी, निर्वाच...


thumb

कक्षा 5वीं 8वीं की केंद्रीयकृत परीक्षा की सभी तैयारी करें सुनिश्चित...

कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में समय सीमा की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बैठक में विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ...