उत्तर बस्तर कांकेर (वीएनएस)। कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन आज दुर्गूकोंदल विकासखण्ड की ग्राम पंचायत कलंगपुरी में किया गया, जहां ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न मांगों एवं समस्याओं को लेकर कुल 111 आवेदन प्रस्तुत किए। सीईओ ने आवेदनों को निराकृत कर आवेदक को सूचित करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर शिविर में जिला स्तरीय अधिकारियों ने स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई।
शिविर में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरेश मंडावी ने कहा कि दुर्गुकोंदल विकासखंड का यह दूरस्थ एवं संवेदनशील क्षेत्र है, इस क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति तक शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनों का लाभ दिलाने के लिए जिला प्रशासन आज यहां शिविर आयोजित किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि भानुप्रतापपुर में मावा मोदोल योजना के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के आदिवासी व अन्य संवर्ग के छात्र-छात्राओं के जीवन स्तर को सुधारने एवं शासकीय नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग भी प्रारंभ किया गया है। इसी तरह दुर्गुकोन्दल ब्लॉक मुख्यालय में मावा मोदौल कार्यक्रम के तहत एक लाइब्रेरी स्थापित की गई है, जहां ज्ञानवर्धक पुस्तकें हैं। उन्होंने ग्रामीणों से विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने की अपील भी की। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों को महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से बाल विवाह प्रथा रोकने और उसमें सहभागी बनने की शपथ भी दिलाई गई।
शिविर के दौरान जिला पंचायत के सीईओ द्वारा खोरबहारिन और दयारों नरेटी की गोद भराई रस्म संपन्न की गई तथा दो बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। वहीं 3 वर्षीय लावण्या बोगा और 2 वर्षीय समीर पुड़ो के जन्मदिन दिवस के अवसर पर केक काटकर सभी ने उत्साहपूर्वक जन्मदिन भी मनाया गया।
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में ग्रामीणों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर आवश्यकतानुसार निःशुल्क औषधि प्राप्त की। इसके अलावा अन्य विभागों के द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पात्रतानुसार उनका लाभ लेने की अपील की। शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा तीन दिव्यांग हितग्राहियों को व्हील चेयर बैसाखी और छड़ी प्रदान की गई। इसी प्रकार कृषि विभाग द्वारा दस किसानों को मक्का बीज मिनीकिट एवं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अन्नप्राशन कराया गया। इस अवसर पर जनपद सदस्य देवेंद्र टेकाम, सरपंच जगदेव नूरूटी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण और काफी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव एवं प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय की सहमति से आगामी नगरीय निकाय चुनाव-2025 के परिप्रेक्ष्य में मंगलव...
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने आगामी नगरीय निकाय चुनाव-2025 के परिप्रेक्ष्य में मंगलवार को पार्टी की नैरेटिव एवं कंटेंट टीम की घो...
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने राजीव भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए स्थानीय निकाय चुनावों और पंचायत ...
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 21 जनवरी 2025 को नगरीय निकाय निर्वाचन तथा त्रिस्तरीय पंचायत के आम निर्वाचन 2025 के लिए कार्यक्रम जारी किये जाने...
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 21 जनवरी को नगरीय निकाय निर्वाचन तथा त्रिस्तरीय पंचायत के आम निर्वाचन 2025 के लिए कार्यक्रम जारी किये जाने के ...
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिष्ठा ममगाईं द्वारा नगरीय निकाय तथा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चि...