मुख्यमंत्री ने 160 करोड़ से अधिकके कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया

Posted On:- 2025-01-13




हितग्राहियों को विभिन्न सामग्रियों का हुआ वितरण, जिले के नवाचारी पहलों की मुख्यमंत्री ने की सराहना

दंतेवाड़ा (वीएनएस)। जिला दंतेवाड़ा के लौह नगरी बचेली के स्थानीय हॉकी ग्राउंड मैदान में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा जिले को 160 करोड़ से अधिक कार्यो के लोकार्पण एवं भूमिपूजन की सौगात दी गई। इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम लोगों को छेरछेरा पुन्नी एवं मकर संक्रांति की शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि माई दंतेश्वरी की धरा पर भूमिपूजन एवं लोकार्पण सहित अन्य विकास कार्यो की घोषणा करना उनका सौभाग्य है। 

इसके तहत उन्होंने प्रकाश व्यवस्था के लिए सोलर हाई मास्ट संयंत्र स्थापना कार्य झिरका, कुम्हाररास, गुड़से, घोटपाल, पालनार, सोलर पॉवर प्लांट स्थापना एवं सोलर ड्यूल पंप संयंत्र कार्य हल्बारास, जिले के चारो विकासखण्ड- दन्तेवाड़ा- 5 नग, गीदम- 5 नग, कटेकल्याण- 5 नग, एवं कुआकोण्डा में 5 नग ग्राम पंचायत हाईमास्क लाईट लगाने का कार्य आश्रम भवन निर्माण एवं मरम्मत कार्य, जिला दंतेवाड़ा के बुरगुम समेली मार्ग के किमी 3/6 पर मलगेर नदी पर उच्चस्तरीय पुल एवं पहुँच मार्ग निर्माण कार्य, दंतेवाड़ा में अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड निर्माण कार्य, जलाशय योजना का जीर्णोद्धार कार्य एवं नहर लाईनिंग कार्य,  जनसुविधा हेतु पुलिया निर्माण कार्य, डोम शेड निर्माण कार्य डुमामपारा तुमकपाल, जनसुविधा हेतु सड़क निर्माण काय,  वृद्धा आश्रम हारम में निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत झोडि़याबाड़म में पैराबॉयलिंग एवं ड्राईंग यूनिट स्थापना कार्य, संकुल स्तरीय संगठन कक्ष निर्माण कार्य, मॉडल पंचायत भवन विस्तार कार्य, ग्राम पंचायत फुलपाढ़ जनपद पंचायत कुआकोण्डा में 57 हितग्राहियों को सामुदायिक एवं व्यक्तिगत वृक्षारोपण कार्य, साप्ताहिक बाजार का नवीनीकरण एवं सौंन्दर्गीकरण कार्य, नवीन आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य, जिला दंतेवाड़ा के नगरपालिका किरन्दुल क्षेत्रान्तर्गत जल आवर्धन योजनांतर्गत जल आवर्धन योजनान्तर्गत जलशोधन संयंत्र हेतु इंटेकवेन एवं पाईप लाईन विस्तार कार्य, जिला दंतेवाड़ा के नगर पंचायत बारसूर क्षेत्रान्तर्गत जल आवर्धन योजनांतर्गत जल आवर्धन योजनान्तर्गत जलशोधन संयंत्र हेतु इंटेकवेन एवं पाईप लाईन विस्तार कार्य का उल्लेख करते हुए कहा कि इन विकास कार्यो से जिले का स्वरूप बदलेगा। और विकास की यह प्रतिबद्धता जारी रहेगी। 

उन्होंने आगे कहा कि विगत एक वर्ष में शासन द्वारा जो वादे किए गए थे उन्हें सफलतापूर्वक पूरा किया गया है। फिर चाहे वह प्रधानमंत्री आवास योजना हो या फिर महतारी वदन योजना या फिर नियद नेल्लानार योजना का क्रियान्वयन हो, सुरक्षा के क्षेत्र में हमें माओवादी विरोधी अभियान में कामयाबी मिल रही है। इसके साथ ही उन्होंने 2026 तक माओवाद को खत्म करने का केन्द्र और राज्य सरकार के संकल्प को भी दोहराया है। इसके अलावा नियद नेल्लानार योजना के संबंध में कहा कि इसके अन्तर्गत 100 से अधिक गांवों में बुनियादी सुविधाएं जैसे सड़क, बिजली, पेयजल, स्कूल, अस्पताल, राशन दुकानों को विकसित किया जा रहा है ताकि अंदरूनी क्षेत्रों के ग्रामों के अधोसंरचनाओं को मजबूती दी जा  सकें।   जिले के संदर्भ में उन्होंने कहा कि दन्तेवाड़ा जिला खनिज सम्पदा और जैविक कृषि में अग्रणी जिला है। अतः क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु राज्य शासन प्रतिबद्ध है शीघ्र ही जिले में वन्य प्राणी के संरक्षण और पर्यटन को बढ़ावा देने की दृष्टि से ’’जू पार्क (चिड़ियाघर ) का निर्माण भी किया जाएगा। इसके अलावा जैविक कृषि को महत्व देने के लिए सभी लेम्पस और राशन दुकानों में जैविक खाद उपलब्ध किए जाऐगें। 

प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में उन्होंने बताया कि विकसित छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में हमारी सरकार सुरक्षा के साथ विकास और विश्वास की अवधारणा को लेकर आगे बढ़ रही है। निश्चित ही हम छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य के रूप में स्थापित करेगें। पिछले साल 14 दिसम्बर को हमने 18 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए। हमारे पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 3 लाख 88 हजार आवासों की स्वीकृति पुनः प्रदान की है है। इस लक्ष्य को मार्च तक पूरा करना है मार्च के बाद 4 लाख की आवासों की स्वीकृति और की जाएगी। इसके अलावा आवास प्लस का जिक्र करते हुए कहा कि वर्ष 2024 में बहुत से लोग आवास योजना के लाभान्वित होने से वंचित हुए थे इसके साथ ही वाहन, आय और भूमि संबंधी अन्य संसाधनों होने के साथ ही वे आवास योजना के दायरे से बाहर में थे उनके लिए आवास प्लस योजना के तहत सर्वे कार्य प्रारंभ किया गया हैं। और शीघ्र ही उन्हें सूची में जोड़ा जाएगा। वहीं 2.5 एकड़ सिंचित एवं 5 एकड़ असिंचित भूमि वाले किसान भी आवास योजना के लाभार्थी होंगे । भारत सरकार एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा एप्प तैयार  किया गया है जिसमें हितग्राही आधार कार्ड लिंक करके एप्प के माध्यम से स्वयं सर्वे कर पंजीकृत हो सकते है। 

मुख्यमंत्री ने धान खरीदी के संबंध में कहा कि 31 सौ रूपये धान खरीदी और प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी का हमने वादा किया था। जिसे त्वरित पूरा किया गया। राज्य की 70 लाख माता बहनों को महतारी वंदन से जोड़ा गया। 12.50लाख आदिवासियों के हितों को ध्यान में रखते हुए हमने तेंदूपत्ता प्रति मानक बोरा 4 हजार से बढ़ाकर 5 हजार 5 सौ किया गया है एक साल की अवधी में हमने माननीय प्रधान मंत्री की गारंटी को पूरा करने का प्रयास किया जिससे जनता में शासन के प्रति विश्वास बढ़ा है। इसके साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा जनसमस्या निवारण शिविर के माध्यम से 15 दिवस के अंदर लोगों के आवेदनों का निराकरण करने का विशेष पहल का सराहना किया।

इस क्रम में छ.ग शासन के वन एवं जलवायु परिवर्तन एवं प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने संबोधन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को जिले में विकास की सौगात देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सरकार के एक वर्ष के नेतृत्व में दन्तेवाड़ा जिला प्रगति के पथ पर अग्रसर है जिले में कई योजनाएं संचालित किए जा रही है जो राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर मिषाल साबित होगी। इस जन सभा में सांसद बस्तर महेश कश्यप एवं क्षेत्र के विधायक चैतराम अटामी द्वारा भी जिले के विकास कार्यो पर प्रकाश डाला गया।

विधायक अटामी ने जिले में जू पार्क खोलन नगरीय निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि पट्टा का वितरण, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, इंजीनियरिंग, लॉ, एवं डीएड महाविद्यालयों को प्रारंभ करने की मांग रखी। इसके पूर्व कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी द्वारा जिले में जिले के विकास कार्यों का ब्यौरा देते हुए यूनिवर्सल अंडा वितरण, पढ़े दंतेवाड़ा लिखे दंतेवाड़ा के तहत उपचारात्म शाला शाला त्यागी बच्चों के लिए 100 ग्राम पंचायतों में पुस्तकालय की स्थापना एवं स्थानीय युवाओं को बाल मित्रों के रूप में नियुक्ति, डिजिटल प्लेनेटोरियम के तहत खगौल पर्यटन को बढ़ावा देने, माई दंतेश्वरी शक्तिपीठ के दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं रुकने की व्यवस्था के लिए रहवास निर्माण, टेलिमेडिसीन के तहत दूर दराज के मरीजों के लिए वीडियो कॉन्फेसिंग के माध्यम से उपचार जैसी विभिन्न उपलब्धियों की जानकारी दी।

मुख्यमंत्री साय ने हितग्राहियों को किया सामग्री वितरण : 

इस कार्यक्रम में विभिन्न विभाग की ओर से अपने हितग्राहियों को मुख्यमंत्री के हाथों सामग्री वितरण भी किया गया इसके अन्तर्गत उद्यान विभाग द्वारा उन्नत किस्म के सब्जी बीज वितरण, पशु चिकित्सा विभाग द्वारा राज्य डेयरी उद्यमिता योजना के तहत चेक तथा मत्स्य बॉक्स एवं आईस बॉक्स वितरण, शिक्षा विभाग द्वारा मौसमी व्यवसाय के लिए डेमो चेक, कृषि विभाग द्वारा ’’पावर टिलर एवं पावर विडर यंत्र, आदिवासी विकास विभाग द्वारा व्यक्तिगत वन अधिकार मान्यता प्रमाण पत्र, लाइवलीहुड कॉलेज द्वारा अपने दो हितग्राहियों को क्रमशः बोलेरो वाहन एवं सिलाई मशीन माननीय मुख्यमंत्री के हाथों प्रदाय किया गया।अन्य जनप्रतिनिधियों और डीआईजी कमलोचन कश्यप, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, एसपी गौरव राय, डीएफओ सागर जाधव तथा जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों उपस्थित थे।




Related News
thumb

निर्वाचन प्रेक्षक सुनील और व्यय प्रेक्षक नंदकिशोर चक्रधारी ने निर्व...

नगर पालिकाओं के आम निर्वाचन अंतर्गत नगर पालिका परिषद जशपुर के अभ्यर्थियों के दैनिक व्यय लेखा रजिस्टर के प्रथम जांच हेतु निर्धारित को व्यय प्रेक्...


thumb

व्यय प्रेक्षक नंदकिशोर ने दैनिक व्यय लेखा रजिस्टर का किया अवलोकन

नगर पालिकाओं के आम निर्वाचन अंतर्गत नगर पालिका परिषद जशपुर के अभ्यर्थियों के दैनिक व्यय लेखा रजिस्टर के प्रथम जांच व्यय प्रेक्षक नंदकिशोर चक्रधार...


thumb

नगरीय निकाय आम चुनाव के लिए ईवीएम का हुआ द्वितीय रेंडमाइजेशन

नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन में बुधवार को एनआईसी कक्ष में ईवीएम (इलेक्ट्रॉ...


thumb

ईव्हीएम कमीशनिंग के लिए दिया गया प्रशिक्षण

जिले के सभी 6 नगरीय निकायों के लिए ईव्हीएम की कमीशनिंग का कार्य 7 फरवरी को जिला मुख्यालय में किया जाना है। जिसके लिए सेक्टर अधिकारियों तथा नगरीय नि...


thumb

जिला पंचायत सदस्य पद के लिए प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की हुई संवी...

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत 04 फरवरी को जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा ...


thumb

शासकीय कन्या महाविद्यालय सूरजपुर में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष...

कन्या महाविद्यालय सूरजपुर में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ की बैठक प्राचार्य बृजलाल साहू की अध्यक्षता एवं सभी सदस्यों की उपस्थिति में सफलतापूर...