जगदलपुर (वीएनएस)। कलेक्टर हरिस एस ने समय-सीमा की बैठक में पीडीएस - मिलर से प्राप्त बारदाना जरूरत वाले जगहों पर बारदाना की उपलब्धता करवाने और नए बारदाने की कम खरीदी से अधिक खरीदी वाले केंद्रों के लिए उठाने के निर्देश दिए। बैठक में खरीदी केंद्रों का टोकन के आधार पर खरीदी करने तथा मौके पर धान खरीदी की एंट्री उपरांत रकबा समर्पण की कार्यवाही करें। खरीदी केंद्र में बहुत ज्यादा अव्यवस्थित स्टेग को व्यवस्थित करवाएं। मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक ली ।
कलेक्टर ने शासकीय वाहनों के स्क्रैपिंग करवाने की प्रक्रिया कर नई वाहनों के लिए अपने विभागाध्यक्ष को भेजे प्रस्ताव की जानकारी देने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने जिले के प्रवास पर मुख्यमंत्री घोषणा की जिला स्तर पर सेक्शन करने या शासन स्तर पर भेजने की कार्यवाही से भी अवगत करवाने कहा। कलेक्टर ने बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मद के स्वीकृत कार्यो, अन्य मद के प्रशासकीय स्वीकृति वाले कार्यो का टेंडर करवाने, विधायक-सांसद निधि के कार्यो को प्रारंभ करवाने, अधोसंरचना विकास के कार्यो को काम चालू करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में बस्तर विकास प्राधिकरण मद के पूर्व स्वीकृत कार्यों को मार्च माह से पहले पुरा करवाना सुनिश्चित करें।
विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना में मस्टररोल कितना जारी किया गया की जानकारी ली साथ ही बकावण्ड़, बस्तर में आवास योजना के लक्ष्य ज्यादा होने पर उसकी प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि हितग्राहियों के बैंक से बातकर धान खरीदी की राशि को होल्ड करवाकर आवास निर्माण को गति दिया जाए। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की ओडीएफ प्लस मॉडल ग्रामों, सामुदायिक शैचालय, सेग्रीग्रेशन शेड निर्माण कार्य की समीक्षा किए। प्लास्टिक वेस्ट मेनेजमेंट के तहत जिले के सभी पर्यटन स्थलों से, सभी मुख्य बाजार स्थलों, नगर पंचायत, एमआरएफ सेंटर से अनुबंधित ग्राम पंचायतो से भी माहवार कचरा कलेक्ट करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में मनरेगा के तहत आंगनबाडी केंद्र के निमार्ण कार्यो की प्रगति की वित्तीय वर्ष 2021-22 और 2022-23 के निर्माण हेतु स्वीकृत कार्य को जल्द पूर्ण करवाएं, साथ ही आंगनबाडी भवन निर्माण प्रगति वर्ष 2024-25 के बजट के आधार पर निर्माण कार्य का बढ़ाए। उन्होंने पीडीएस भवन निर्माण की भौतिक प्रगति की समीक्षा की और निमार्ण पूर्ण भवनों का विभाग द्वारा हैण्ड ओवर लेने के निर्देश दिए साथ ही उस भवन से राशन का भण्डारण करवाने के निर्देश दिए। बैठक में करलाकोटा गांव में सड़क, बिजली, पानी की सुविधा के संबंध मे संबंधित विभागों से काम को गति देने कहा गया। सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत पेंशन योजनाओ के लंबित प्रकरण को एमसीसी लागू होने से पहले स्वीकृत करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने खाद्य विभाग से खाद्यान्न भण्डारण की स्थिति, भण्डारण हेतु वाहन व्यवस्था की समीक्षा की गई और कहा कि डीडी की राशि 26 जनवरी तक जमा करवाए, सभी एसडीएम इस कार्य को सतत निरीक्षण कर गति दें। ई-केवाएसी को फरवरी माह तक पूर्ण करवायें, ई-केवाएसी नहीं करवाने वालों को राशन नहीं देने की कार्यवाही भी करें। निरस्त राशन कार्ड एवं निरस्त सदस्यों की सूची से नाम कटवाने पर चर्चा किए। कलेक्टर ने पीएम किसान सम्मान निधी योजनातर्गत आधार सिडिंग एवं लैण्ड सिडिंग को प्रगति देने कहा। उद्यानिकी के किसान क्रेडिट कार्ड की, मछली पालन विकास विभाग के आवेदन को लक्ष्य के आधार पर करने के निर्देश दिए साथ ही पशुपालन विभाग को पशुमित्र-पशु सखी की दल बढ़ाकर कृत्रिम गर्भाधान पशु संगणना के कार्य को करने कहा। बैठक में शिक्षा विभाग से जाति प्रमाण पत्र तहसील स्तर से लंबित और ऑन लाइन एंट्री करवाने के निर्देश दिए और अधिक लक्ष्य को इसी माह पूर्ण करने के प्रयास करें। निवास प्रमाण पत्र, उल्लास, पीएमश्री योजना मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना की प्रगति पर भी चर्चा किया गया।
पोषण ट्रेकर एप एचसीएम स्टेटस एंड एनालेसिस में बकावण्ड परियोजना के आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों की उपस्थिति पचास फीसदी कमी होने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई और सीडीपीओ, सुपरवाईजर, कार्यकर्ता को नोटिस देने तथा जनवरी माह का वेतन नहीं देने के लिए महिला एव बाल विकास विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए। इसके साथ ही बकावण्ड-बास्तानार परियोजना के आंगनबाडी केंद्रों में महिला एव बाल विकास विभाग जिला स्तरीय अधिकारियों और राजस्व अधिकारियों की टीम अलग से जाँच करें।
नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवाओं को कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण देने पर चर्चा किए। नक्सल हिंसा से प्रभावितों के आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, बैंक खाता नम्बर बनवाने की पहल करे किसान सम्मान निधि के लिए पंजीयन करने के साथ-साथ महतारी वंदना के लिए पात्र हितग्राहियों का चयन करने, मनरेगा जॉब कार्ड बनाने, एनआरएलएम में स्व सहायता समूह के सदस्यों के रूप में चयन, जल जीवन मिशन के कार्यो की प्रगति की समीक्षा किए और समय-सीमा के अन्य प्रकरण पर चर्चा कर संबंधित विभागों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन, वन मंडलाधिकारी उत्तम गुप्ता, अपर कलेक्टर सीपी बघेल सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
आगामी नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत खोंगापानी के वार्ड क्रमांक 05 एवं वार्ड क्रमांक 10 में मास्ट...
जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला मजिस्ट्रेट द्वारा दो व्यक्तियों को जिला बदर किए जाने का आदेश जारी किया गया है।
जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में बुधवार को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष ईवीएम के रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण की गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी...
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के लिए गठित मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 6 और 7 फरवरी को दो-दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। प्रशि...
नगरीय निकाय निर्वाचन अंतर्गत प्रचार-प्रसार में उपयोग किए जा रहे तीन डीजे वाहनों को जप्त कर महासमुंद थाने में रखा गया है। बुधवार को कलेक्टर विनय कु...
नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 की तैयारियों के तहत कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने बुधवार को पिटियाझर मंडी में स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौ...