दंतेवाड़ा (वीएनएस)। आज जिला कार्यालय के सभा कक्ष में समय सीमा की बैठक कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के अध्यक्षता में जिला खनिज न्यास शासी परिषद की बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में चल रहे निर्माण कार्यों को प्राथमिकता देने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी निर्माण कार्य 15 जनवरी तक प्रारंभ हो जाए। इसके अलावा शासी परिषद की बैठक में 1 सौ 67 करोड़ 18 लाख 50 हजार राशि के निर्माण कार्यों का अनुमोदन किया गया।
इसके अलावा बैठक में कहा गया कि जिला खनिज संस्थान न्यास निधि योजनान्तर्गत स्वीकृत कार्य जो ऑनलाईन पोर्टल में प्रदर्शित है परन्तु स्थल पर कार्य की वर्तमान स्थिति में अंतर पाया जा रहा है, इस स्थिति में निर्माण एजेंसी एक सप्ताह के भीतर कार्य की अद्यतन स्थिति की जानकारी से अवगत कराते हुए ऑनलाइन पोर्टल से प्रगतिरत कार्यों को हटाये जाने का प्रस्ताव देवें। बैठक में इसके साथ ही जिला खनिज न्यास निधि के तहत वर्ष 2017-18, 2018-19, 2019-20, 2020-21, 2021-22, 2022-23, 2023-24, 2024-25 के कार्ययोजना के अनुरूप राशि के बारे में कलेक्टर ने सभी को अवगत कराया। बैठक में जिला खनिज न्यास शासी परिषद के तहत कृषि, पेय जल, नवीन आंगनबाड़ी, स्कूल, सड़क, पुल पुलिया,निर्माण के तहत आबंटन राषि का लेखाजोखा प्रस्तुत किया गया।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशानुरूप जिला खनिज न्यास निधि के तहत प्रभावित इलाके के लोगों के आर्थिक उत्थान हेतु आजीविका के साधनों के विकास सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जायेगी। इसके साथ ही आवश्यकता के अनुरूप अधोसंरचना सम्बन्धी कार्यों तथा सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण, युवा गतिविधियों तथा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने सहित खनन प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं के शैक्षणिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के लिये राशि का प्रावधान किया गया है। अब जिला खनिज न्यास निधि का सदुपयोग कर जिले के समग्र विकास करने सकारात्मक पहल किया जाएगा।
बैठक के दौरान जिला खनिज न्यास शासी परिषद के जनप्रतिनिधि सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा, जिला पंचायत सदस्य रामूराम नेताम, अन्य जनप्रतिनिधिगण और पुलिस अधीक्षक गौरव राय, डीएफओ सागर जाधव तथा विभिन्न कार्यान्वयन एजेंसीज के अधिकारी एवं विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत महासमुंद जिले में शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक मतदान प्रक्रिया स...
जिले के सभी 6 नगरीय निकायों में आज शांतिपूर्ण और सुचारु रूप से नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई। जिले में औसत मतदान 70.48 प्रतिश...
नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत लोकतंत्र के उत्सव में मतदाताओं की विशेष सहभागिता रही। मतदाताओं में मतदान के लिए अभूतपूर्व उत्साह और उल्लास रहा। ...
नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2025 के तहत आज जिले की नगरपालिका परिषद कांकेर सहित नगर पंचायत चारामा, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़ और पखांजूर के मतदाताओं ने उत्सा...
छत्तीसगढ़ के प्रयाग राज के नाम से प्रसिद्ध तीर्थ नगरी राजिम में 12 फरवरी से राजिम कुंभ कल्प मेला का शुभारंभ होने जा रहा है, जिसका समापन 26 फरवरी मह...
राजिम कुंभ कल्प के मंच पर प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। शाम 4 बजे से स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। वहीं मुख्य मंच पर श...