धान खरीदी केंद्रों का करें सतत निरीक्षण : कलेक्टर

Posted On:- 2025-01-15




जांजगीर-चांपा (वीएनएस)। कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की विभागीय समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने विभागवार समय सीमा के लंबित प्रकरणों, जनदर्शन, जन चौपाल, चैटबॉट आदि में प्राप्त शिकायतों का विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर ने हाई स्कूल मैदान जांजगीर में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के हर्षोल्लास व गरिमामय आयोजन कराए जाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित झांकियों की तैयारी करने कहा। बैठक में कलेक्टर ने आयोजन के सफल क्रियान्वयन हेतु मुख्य मंच की सजावट, ध्वजारोहण, हर्ष फायर, मार्च पास्ट, परेड रिहर्सल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, बैठक व्यवस्था, आमंत्रण पत्र, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, गुब्बारों की व्यवस्था, पुरस्कार वितरण, पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य कार्यों के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। शासकीय भवनों में ध्वजारोहण व रोशनी के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। 

बैठक में आयोजन स्थल की साफ-सफाई, ट्रैफिक व्यवस्था, और आमंत्रित विशिष्ट अतिथियों की व्यवस्था पर भी चर्चा की गई। कलेक्टर ने समय पर सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए और संबंधित विभागों को अपनी जिम्मेदारियों को सुनिश्चित करने का निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्रों के भौतिक सत्यापन के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को निरीक्षण दल के साथ धान खरीदी केंद्रों का शासन के निर्देशानुसार निरीक्षण करने कहा। उन्होंने धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर धान, बारदाना के स्टॉक का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए है। उन्होंने शासन के निर्देशानुसार सभी शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को हेलमेट और सीट बेल्ट पहनकर वाहन चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारी और कर्मचारी समय पर अपने कार्यस्थल पर उपस्थित होने के निर्देश दिए। 

कलेक्टर ने बैठक में लंबित अनुकंपा नियुक्ति, डायवर्सन के प्रकरण, नक्शा बटांकन की जानकारी, विवादित खाता विभाजन, विवादित नामांतरण, धान खरीदी, सीमांकन के प्रकरण, जल जीवन मिशन के कार्य, उत्कृष्ट जांजगीर-चांपा अभियान, पीएम जन आरोग्य योजना, किसान सम्मान निधि, पीएम आवास, पीएम विश्वकर्मा, महतारी वंदन योजना, केसीसी की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी, अपर कलेक्टर एसपी वैद्य, जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।




Related News
thumb

नगर पंचायत खोंगापानी के मतदाताओं को दिया गया ईवीएम का प्रशिक्षण

आगामी नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत खोंगापानी के वार्ड क्रमांक 05 एवं वार्ड क्रमांक 10 में मास्ट...


thumb

जिला मजिस्ट्रेट ने दो आरोपियों को किया जिला बदर

जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला मजिस्ट्रेट द्वारा दो व्यक्तियों को जिला बदर किए जाने का आदेश जारी किया गया है।


thumb

राजनीतिक दलों की उपस्थिति में हुआ ईवीएम का रेंडमाइजेशन

जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में बुधवार को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष ईवीएम के रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण की गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी...


thumb

पंचायत चुनाव: मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण 6-7 फरवरी को

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के लिए गठित मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 6 और 7 फरवरी को दो-दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। प्रशि...


thumb

चुनाव प्रचार-प्रसार कर रहे तीन डीजे व्हीकल जब्त

नगरीय निकाय निर्वाचन अंतर्गत प्रचार-प्रसार में उपयोग किए जा रहे तीन डीजे वाहनों को जप्त कर महासमुंद थाने में रखा गया है। बुधवार को कलेक्टर विनय कु...


thumb

कलेक्टर ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 की तैयारियों के तहत कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने बुधवार को पिटियाझर मंडी में स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौ...