जशपुरनगर (वीएनएस)। जशपुर जिले में जिला प्रशासन , स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त पहल से ‘स्वस्थ्य माता-तंदुरुस्त बच्चा’ अभियान की शुरुआत की गई। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस महत्वपूर्ण अभियान का शुभारंभ कैंप कार्यालय बगिया में किया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य जिले में कुपोषण को पूरी तरह समाप्त करना और माताओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार लाना है। इस अवसर पर कौशल्या साय कलेक्टर रोहित व्यास और पुलिस अधीक्षक शशी मोहन सिंह उपस्थित थे
अभियान के तहत गर्भवती माताओं, शिशुवती माताओं और 6 वर्ष तक के बच्चों को कुपोषण से मुक्त करना है। इसमें विशेष रूप से स्तनपान, पोषण आहार और पूरक आहार पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इस पहल के जरिए गर्भवती माताओं को सही पोषण और स्तनपान के महत्व की जानकारी दी जाएगी, जिससे बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बन सकें।
9500 से अधिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को मिला प्रशिक्षण :
इस अभियान के तहत, आईआईटी बॉम्बे के सहयोग से जिले के 9500 से अधिक स्वास्थ्य और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण संबंधी ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। इन कार्यकर्ताओं को पोषण और स्तनपान से जुड़े विशेष विषयों पर प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के बाद परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है कि वे माताओं और बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य का ख्याल रखें।
300 से अधिक मास्टर ट्रेनर तैयार :
अभियान के तहत 300 से अधिक मास्टर ट्रेनर तैयार जाएँगे, जो जिले में स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओं को सतत प्रशिक्षण देंगे। यह प्रक्रिया अभियान की गुणवत्ता और इसके प्रभाव को सुनिश्चित करने के लिए की गई है।
जिले के 10 कॉमन हेल्थ सेंटर्स पर इस अभियान के तहत परामर्श सेवाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं। इन केंद्रों पर माताओं और बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण, और स्तनपान से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जा रहा।
कुपोषण मुक्त जशपुर बनाने का लक्ष्य :
यह अभियान जशपुर को कुपोषण मुक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस पहल के माध्यम से न केवल बच्चों और माताओं का पोषण स्तर सुधरेगा, बल्कि जिले में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल जशपुर को स्वस्थ और सशक्त बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने सभी संबंधित विभागों और कार्यकर्ताओं को अभियान को सफल बनाने के लिए सतत प्रयास करने का आह्वान किया।
शासन की ओर से श्रम विभाग अंतर्गत श्रमिकों के कल्याण के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिले में श्रमिकों को शासन की विभ...
कलेक्टर व जिला दण्डाधिकारी संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब विक्रेताओं एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध धर-पकड़ अभियान चलाया कड़ी क...
कलेक्टर संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने मेसर्स घनश...
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आज जिले में नालंदा परिसर के तर्ज पर लाईब्रेरी बनाने के लिए स्थल निरीक्षण के लिए शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय राजनांदगा...
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आज जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर अग्रवाल ने जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों, डॉक्टर्स कक्ष, परिसर में स...
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आज नगरीय निकाय आम निर्वाचन के अंतर्गत संयुक्त जिला कार्यालय के जनदर्शन कक्ष में पहुँचक...