लाखों की लूट का खुलासा: लोकप्रियता पाने प्रार्थी ने ही बनाई थी योजना...

Posted On:- 2025-01-15




रायपुर (वीएनएस)। थाना धरसींवा के मांढ़र क्षेत्र में हुई लाखों की नकदी लूट की घटना में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि लूट की शिकायत दर्ज कराने वाला व्यक्ति, चेतन लाल धीवर, खुद इस झूठी घटना का मास्टरमाइंड निकला।

लोकप्रियता के लिए रची झूठी योजना
चेतन लाल धीवर ने आगामी सरपंच चुनाव में लोकप्रियता पाने के उद्देश्य से इस फर्जी लूट की योजना बनाई थी। वह पहले हुए सरपंच चुनाव में हार चुका था और इसे अपनी लोकप्रियता में कमी का परिणाम मानता था। अगली बार जीतने की उम्मीद में उसने यह नाटक रचा।

कैसे हुआ खुलासा?
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की टीम ने इस मामले की गहन जांच शुरू की। टीम ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ में घटना के सच होने के कोई सबूत नहीं मिले।

कड़ाई से पूछताछ में सच आया सामने
चेतन लाल धीवर से बार-बार पूछताछ में विरोधाभासी बयान मिलने पर पुलिस को शक हुआ। जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने लूट की घटना को झूठा बताते हुए स्वीकार किया कि उसने यह योजना बनाई थी।

बरामदगी और कार्रवाई
आरोपी की निशानदेही पर ₹1,94,000/- नगद, एक मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन बरामद किए गए। शेष ₹2,50,000/- की रकम, जिसे उसने अपने लेनदार को चुकाने का दावा किया है, पुलिस द्वारा रिकवर की जा रही है।

झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने पर नई प्राथमिकी दर्ज
चेतन लाल धीवर के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए अलग से मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस की टीम का सराहनीय योगदान
मामले के खुलासे में एंटी क्राइम और साइबर यूनिट के प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पांडे और उनकी टीम ने प्रमुख भूमिका निभाई।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण
    नाम: चेतन लाल धीवर
    उम्र: 40 वर्ष
    पता: शक्तिकुंज चौक, ग्राम अकोली, थाना धरसींवा, रायपुर

इस खुलासे ने एक बार फिर दिखा दिया कि पुलिस टीम की सतर्कता और तकनीकी कौशल के चलते अपराधियों की कोई भी चाल सफल नहीं हो सकती।



Related News
thumb

शासन द्वारा 22 हजार 479 श्रमिकों को 11 करोड़ 49 लाख 34 हजार 880 से ...

शासन की ओर से श्रम विभाग अंतर्गत श्रमिकों के कल्याण के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिले में श्रमिकों को शासन की विभ...


thumb

आबकारी विभाग की कार्रवाई में अवैध रूप से परिवहन करते मदिरा जप्त

कलेक्टर व जिला दण्डाधिकारी संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब विक्रेताओं एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध धर-पकड़ अभियान चलाया कड़ी क...


thumb

कलेक्टर ने जिला जल व स्वच्छता मिशन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की

कलेक्टर संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने मेसर्स घनश...


thumb

कलेक्टर ने नालंदा परिसर की तर्ज पर लाईब्रेरी बनाने स्थल का किया निर...

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आज जिले में नालंदा परिसर के तर्ज पर लाईब्रेरी बनाने के लिए स्थल निरीक्षण के लिए शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय राजनांदगा...


thumb

कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आज जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर अग्रवाल ने जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों, डॉक्टर्स कक्ष, परिसर में स...


thumb

कलेक्टर ने किया एफएलसी के कार्य का अवलोकन

कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आज नगरीय निकाय आम निर्वाचन के अंतर्गत संयुक्त जिला कार्यालय के जनदर्शन कक्ष में पहुँचक...