यूपी में स्टेनोग्राफर के 661 पदों पर भर्ती शुरू, 25 जनवरी है आवेदन की लास्ट डेट

Posted On:- 2025-01-17




उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 69 विभागों के नियंत्रणाधीन स्टेनोग्राफर के 661 पदों पर आवेदन शुरू किए गए हैं। आवेदन के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 25 जनवरी 2025 है।

आवेदन पत्र में सुधार के लिए विंडो 01 फरवरी 2025 तक खुली रहेगी। उम्मीदवार ध्यान दें कि आशुलिपिक मुख्य परीक्षा में वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जो शुरूआती अर्हता परीक्षा 2023 में शामिल हुए हैं। साथ ही उन अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा स्कोर कार्ड जारी किया गया है।
पद
सामान्य- 321
ईडब्ल्यूएस- 46
अन्य पिछड़ा वर्ग- 125
अनुसूचित जाति- 155
अनुसूचित जनजाति- 14
कुल- 661
आवेदन शुल्क
बता दें कि सभी उम्मीदवारों को 25 रुपए ऑनलाइन शुल्क देना होगा। वहीं मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार बाद में अलग से मुख्य परीक्षा फीस का भुगतान करेंगे। आवेदन फीस जमा करने के बाद फॉर्म अंतिम रूप से भेजा जा सकेगा। भरे गए फार्म का अभ्यर्थी प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।
क्वालिफिकेशन और एज लिमिट
इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट परीक्षा पास होना जरूरी है। इसके साथ ही हिंदी आशुलेखन और हिंदी टंकण में 80 शब्द प्रति मिनट की न्यूनतम गति होनी चाहिए। वहीं कंप्यूटर पाठ्यक्रम और उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम में पास होना जरूरी है। वहीं आवेदन की उम्र कम से 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
सिलेक्शन के लिए रिटेन परीक्षा देनी होगी। वहीं इस एग्जाम में पास होने वाले अभ्यर्थियों और टंकण टेस्ट होगा। खाली पदों के मुकाबले श्रेणीवार 15 गुना शार्टलिस्ट कर मेन एग्जाम में बैठने का मौका मिलेगा।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन करने से लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा।
अब हम पेज पर आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद खुद को रजिस्टर करें और आवेदन पत्र भरें।
खिरी में सबमिट पर क्लिक करके कंफर्मेशन पेज को सेव करें।
अंत में उम्मीदवार एक प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।



Related News
thumb

वित्त मंत्रालय ने AI टूल्स और एप्लिकेशन के उपयोग पर लगाया प्रतिबंध

भारतीय वित्त मंत्रालय ने ChatGPT और DeepSeek जैसे एआई टूल्स और एप्लिकेशन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश जारी किया है। 29 जनवरी को जारी इस सर...


thumb

भारत के वैज्ञानिकों ने खोजा बर्ड फ्लू वायरस का टीका

निया भर में इन्सानों के लिए सबसे घातक संक्रमणों में से एक को काबू करने के लिए भारत ने कदम बढ़ाया है। एक लंबी मैराथन के बाद भारतीय वैज्ञानिकों ने एव...


thumb

महाकुंभ में पहुंचे मोदी, त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 के अवसर पर त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत...


thumb

नौ बजे तक 11 फीसदी मतदान, इरोड के 237 मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी

तमिलनाडु में इरोड पूर्व विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान निर्वाचन क्षेत्र के 237 मतदान केंद्रों पर आज सुबह सात बजे से शुरू हो गया है


thumb

ओडिशा के राउरकेला में मालगाड़ी पटरी से उतरी, बस्ती में जा घुसी बोगी

ओड़िशा के राउरकेला के मालगोदम बस्ती इलाके में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई, जिससे इलाके में बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है।


thumb

480 हिंदुओंं की अस्थियां गंगा में विसर्जित करने पाक से महंत रामनाथ ...

प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। देश विदेश से करोड़ों लोग गंगा में पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। अब पाकिस्तानी भी कुंभ में स्नान करेंगे...