एमसीबी (वीएनएस)। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश में तेजी से होता नज़र आ रहा है। योजनाओं का क्रियान्वयन नगर निगम चिरमिरी क्षेत्र के पात्र हितग्राहियों को इसका पुरजोर लाभ मिल रहा है। योजना के तहत कलेक्टर एमसीबी एवं प्रशासक नगर निगम चिरमिरी डी. राहुल वेंकट के मार्गदर्शन तथा नगर निगम के आयुक्त रामप्रसाद आचला योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु संबंधित अधिकारियों को लगातार दिशा निर्देश दे रहे हैं।
इसी कड़ी में चिरमिरी के वार्ड क्रमांक- 06 स्वामी दयानंद वार्ड की निवासी जेगेशिया बाई ने बताया कि वह गरीब परिवार में दो बच्चों के साथ अपना जीवन-यापन बहुत ही मुश्किल से करती थी। उनका कच्चा मकान होने के कारण बारिश के मौसम में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था जेगेशिया बाई के पास कोई रोजगार भी नहीं है। वे मजदूरी का काम करके अपने 02 बच्चों का भरण-पोषण करती है। हितग्राही जेगेशिया बाई ने बताया कि पड़ोसियों की मदद से नगर निगम चिरमिरी में प्रधानमंत्री आवास हेतु उन्होंने आवेदन किया। कुछ ही दिनों में उनका आवेदन स्वीकृत हो गया और 06 माह के भीतर उन्हें पक्का मकान सरकार के द्वारा प्रदान किया गया। जेगेशिया बाई ने बताया कि मैं गरीब और लाचार परिवार से हूं। पक्का मकान बनाने हेतु मेरे पास आमदनी नहीं है, लेकिन केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान उपलब्ध कराया गया। जिससे मेरे जीवन में एक बड़ा बदलाव आया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री साय का हृदय से आभार प्रकट किया है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना से ग़रीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले हितग्राहियों का सपना साकार होते नज़र आ रहा है, और जीवन में एक नया बदलाव भी आ रहा है। नगर निगम चिरमिरी के आयुक्त लगातार योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु निगरानी रखें हुए है।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की 61.20 करोड़ रुपये की संपत्ति ED ने कुर्क कर दी है। जब्त संपत्तियों में 384 प्लॉट जिसकी कीमत 59.96 करोड...
छत्तीसगढ़ में SIR (Special Intensive Revision) विशेष गहन पुनरीक्षण प्रारंभ हो गया है। एसआईआर में जिन शिक्षकों, अधिकारी व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई...
मुख्यमंत्री साय गुरुवार को जनदर्शन में दूर-दूर से मुख्यमंत्री निवास पहुँच रहे लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान भी कर र...
मुख्यमंत्री निवास में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में आज रायपुर जिले के अभनपुर से आए दिव्यांग रग्बी खिलाड़ी पिंटू राम साहू की मांग पर मुख्यमंत्री साय...
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। इस मामले में गिरफ्तार चैतन्य बघेल की रिमांड अवधि 26 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। ब...
प्रदेश साहू संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नीरेंद्र साहू जी के निर्देशन एवं महासमुंद जिला साहू संघ के जिलाध्यक्ष श्री धरमदास साहू जी के अनुशंस...