एमसीबी (वीएनएस)। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश में तेजी से होता नज़र आ रहा है। योजनाओं का क्रियान्वयन नगर निगम चिरमिरी क्षेत्र के पात्र हितग्राहियों को इसका पुरजोर लाभ मिल रहा है। योजना के तहत कलेक्टर एमसीबी एवं प्रशासक नगर निगम चिरमिरी डी. राहुल वेंकट के मार्गदर्शन तथा नगर निगम के आयुक्त रामप्रसाद आचला योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु संबंधित अधिकारियों को लगातार दिशा निर्देश दे रहे हैं।
इसी कड़ी में चिरमिरी के वार्ड क्रमांक- 06 स्वामी दयानंद वार्ड की निवासी जेगेशिया बाई ने बताया कि वह गरीब परिवार में दो बच्चों के साथ अपना जीवन-यापन बहुत ही मुश्किल से करती थी। उनका कच्चा मकान होने के कारण बारिश के मौसम में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था जेगेशिया बाई के पास कोई रोजगार भी नहीं है। वे मजदूरी का काम करके अपने 02 बच्चों का भरण-पोषण करती है। हितग्राही जेगेशिया बाई ने बताया कि पड़ोसियों की मदद से नगर निगम चिरमिरी में प्रधानमंत्री आवास हेतु उन्होंने आवेदन किया। कुछ ही दिनों में उनका आवेदन स्वीकृत हो गया और 06 माह के भीतर उन्हें पक्का मकान सरकार के द्वारा प्रदान किया गया। जेगेशिया बाई ने बताया कि मैं गरीब और लाचार परिवार से हूं। पक्का मकान बनाने हेतु मेरे पास आमदनी नहीं है, लेकिन केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान उपलब्ध कराया गया। जिससे मेरे जीवन में एक बड़ा बदलाव आया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री साय का हृदय से आभार प्रकट किया है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना से ग़रीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले हितग्राहियों का सपना साकार होते नज़र आ रहा है, और जीवन में एक नया बदलाव भी आ रहा है। नगर निगम चिरमिरी के आयुक्त लगातार योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु निगरानी रखें हुए है।
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत महासमुंद जिले में शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक मतदान प्रक्रिया स...
जिले के सभी 6 नगरीय निकायों में आज शांतिपूर्ण और सुचारु रूप से नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई। जिले में औसत मतदान 70.48 प्रतिश...
नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत लोकतंत्र के उत्सव में मतदाताओं की विशेष सहभागिता रही। मतदाताओं में मतदान के लिए अभूतपूर्व उत्साह और उल्लास रहा। ...
नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2025 के तहत आज जिले की नगरपालिका परिषद कांकेर सहित नगर पंचायत चारामा, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़ और पखांजूर के मतदाताओं ने उत्सा...
छत्तीसगढ़ के प्रयाग राज के नाम से प्रसिद्ध तीर्थ नगरी राजिम में 12 फरवरी से राजिम कुंभ कल्प मेला का शुभारंभ होने जा रहा है, जिसका समापन 26 फरवरी मह...
राजिम कुंभ कल्प के मंच पर प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। शाम 4 बजे से स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। वहीं मुख्य मंच पर श...