तेज गति व बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने वालों के विरूद्ध की जाएगी सख्त कार्रवाई

Posted On:- 2025-01-17




बालोद (वीएनएस)। कलेक्टर व जिला सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल की अध्यक्षता में गुरूवार 16 जनवरी को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। 

बैठक में जिले सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित कराने तथा सड़क दुर्घटना के रोकथाम हेतु प्रभावी उपाय सुनिश्चित करने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। इसके अलावा तेज गति एवं लापरवाहीपूर्वक तथा बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही सड़क दुर्घटना के दौरान घायल एवं अन्य जरूरतमंद लोगों को तत्काल मदद पहुँचाने वाले गुड सेमेरिटन को 05 हजार रुपये की राशि प्रदान कर उन्हें पुरस्कृत करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक एसआर भगत, अपर कलेक्टर चन्द्रकांत कौशिक, एडीशनल एसपी अशोक जोशी एवं मोनिका ठाकुर सहित एसडीएम बालोद सुरेश साहू, एसडीओपी बालोद देवांश राठौर के अलावा कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, जिला परिवहन अधिकारी तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक में सभी अधिकारियों ने कहा कि तेज गति एवं लापरवाहीपूर्वक तथा नशापान कर वाहन चलाना सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा दुपहिया वाहन में सवार करने वाले यदि अनिवार्य रूप से हेलमेट का प्रयोग शुरू कर दे तो काफी हद तक उनका सुरक्षा सुनिश्चित हो सकता है। इसलिए सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु इसका पुख्ता उपाय सुनिश्चित किया जाना अत्यंत आवश्यक है। बैठक में अधिकारियों ने सर्व सम्मिति से जिले में गुजरने वाली वाहनों की गति पर नियंत्रित करने तथा लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने हेतु चिह्नित स्थानों पर स्पीड गन भी लगाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने की योजना भी बनाई गई। इसके अंतर्गत नगरीय क्षेत्रों के रिहायशी ईलाकों में तीन दिनों तक मुनादी कराकर इसका समुचित प्रचार-प्रसार करने के उपरांत चैथे दिन से बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा जिले के पेट्रोल पंपों में हेलमेट पहनकर पेट्रोल खरीदने हेतु आने वाले वाहन चालकों को भी प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए कलेक्टर चन्द्रवाल ने अधिकारियों को पेट्रोल पंप संचालकों की बैठक भी आयोजित करने के निर्देश दिए।

बैठक में चन्द्रवाल ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्धारित स्थानों पर आवश्यकतानुसार स्ट्रीट लाईट, संकेतक बोर्ड, ट्रफिक सिग्नल लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने आम नागरिकों को यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के उपायों की जानकारी प्रदान करने हेतु नियमित रूप से जागरूकता अभियान चलाने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को ओव्हर लोडिंग पर भी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।चन्द्रवाल ने स्कूल बस एवं अन्य वाहनों का भी नियमित रूप से जाँच करने, शराब सेवन कर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। बैठक में अधिकारियों ने जिले में सड़क दुर्घटना के मृत्यु दर में कमी लाने के उपायों पर भी विस्तृत समीक्षा की। 

कलेक्टर ने सड़क सुरक्षा के उपाय के संबंध में की जा रही व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी देने के लिए प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में उप पुलिस अधीक्षक रैंक के एक अधिकारी की अनिवार्य रूप से उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए।




Related News
thumb

व्यय प्रेक्षक नंदकिशोर ने दैनिक व्यय लेखा रजिस्टर का किया अवलोकन

नगर पालिकाओं के आम निर्वाचन अंतर्गत नगर पालिका परिषद जशपुर के अभ्यर्थियों के दैनिक व्यय लेखा रजिस्टर के प्रथम जांच व्यय प्रेक्षक नंदकिशोर चक्रधार...


thumb

नगरीय निकाय आम चुनाव के लिए ईवीएम का हुआ द्वितीय रेंडमाइजेशन

नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन में बुधवार को एनआईसी कक्ष में ईवीएम (इलेक्ट्रॉ...


thumb

ईव्हीएम कमीशनिंग के लिए दिया गया प्रशिक्षण

जिले के सभी 6 नगरीय निकायों के लिए ईव्हीएम की कमीशनिंग का कार्य 7 फरवरी को जिला मुख्यालय में किया जाना है। जिसके लिए सेक्टर अधिकारियों तथा नगरीय नि...


thumb

जिला पंचायत सदस्य पद के लिए प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की हुई संवी...

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत 04 फरवरी को जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा ...


thumb

शासकीय कन्या महाविद्यालय सूरजपुर में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष...

कन्या महाविद्यालय सूरजपुर में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ की बैठक प्राचार्य बृजलाल साहू की अध्यक्षता एवं सभी सदस्यों की उपस्थिति में सफलतापूर...


thumb

नगरीय निकाय चुनाव : ईवीएम मशीनों का द्वितीय रेंडमाइजेशन की कार्यवाह...

आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देशन में नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए ई.वी.एम. मशीनों का द्वितीय रेंडमाइजेशन की कार्यवाही विभि...