शिक्षकों को मादक पदार्थों को लेकर बच्चों व समाज को जागरूक करने किया गया प्रेरित

Posted On:- 2025-01-17




गरियाबंद (वीएनएस)। शहर के पीएमश्री स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज नशामुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्कूलों से आये शिक्षकों को समाज में नशे के प्रभाव को रोकने में उनकी भूमिका के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही स्कूली बच्चों को नशीली एवं मादक पदार्थों से बचाने तथा नशे की लत से बच्चों को दूर रखने के बारे में भी बताया गया। 

कार्यक्रम में नशामुक्ति के क्षेत्र में कार्य कर रहे विभिन्न अशासकीय संस्थाओं के प्रमुख भी शामिल हुए। उन्होंने नशे की जड़ को समाज से खत्म करने एवं नशामुक्त समाज के विकास के लिए शिक्षकों को अपना महत्वपूर्ण योगदान देने प्रेरित किया। कार्यक्रम में डीएमसी के.एस. नायक, उप संचालक समाज कल्याण विभाग डी.पी. ठाकुर, सहित नशामुक्त के क्षेत्र में कार्यरत चुन्नीलाल शर्मा, मनीषा शर्मा, फत्तेसिंह खालसा, सौरभ तिवारी, अजय श्रीवास्तव एवं शिक्षकगण मौजूद रहे।  

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा समाज को नशामुक्त करने नशामुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत लोगों को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से नशे से दूर रहने जागरूक किया जा रहा है। कार्यक्रम में बताया गया कि नशा एक बीमारी है, इससे शरीर को बहुत नुकसान होता है। साथ ही आर्थिक, मानसिक एवं सामाजिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। कार्यक्रम में नशे की बीमारी से मुक्ति, नशे के बारे में विभिन्न धारणाओं व नशा प्रयोग करने वाले व्यक्ति के मुख्य लक्षणों आदि की जानकारी विस्तार से देकर नशा न करने के बारे में जागरूक किया गया। सरकार व जिला प्रशासन का प्रयास है कि नशा मुक्त भारत अभियान से अधिक से अधिक लोग जुड़े, ताकि नशा मुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा सके। 

नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य न केवल जन-साधारण को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागृत करना है। बल्कि नशे के खिलाफ जन आंदोलन का रुप देना है। ताकि नशे के खिलाफ हर आदमी जुड़ कर अपना योगदान दे सकें। नशे पर पूर्णतया अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। कार्यक्रम में बताया गया कि दुनिया में कोई भी कार्य असंभव नहीं है, नशा भी छोड़ा जा सकता है। इसके लिए दृढ़ संकल्प लेना जरुरी होता है। व्यक्ति मनोरंजन के तौर पर नशे की शुरुआत करता है, लेकिन बाद में यह आदत में शुमार हो जाता है। जिससे पूरे परिवार की मानसिक स्थिति के साथ-साथ आर्थिक स्थिति भी खराब हो जाती है।




Related News
thumb

विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर दपूमरे सेंट्रल हॉस्पिटल में रक्तदान शिव...

जरूरतमंद लोगों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना और कैंसर, थैलेसिमिया जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे


thumb

नंदिनी माइन्स में 40वां खान वार्षिक सुरक्षा पखवाड़ा आयोजित

भिलाई इस्पात संयंत्र के नंदिनी खदान में खान सुरक्षा महानिदेशालय के तत्वाधान में 40वें खान वार्षिक सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन किया गया।


thumb

एनटीपीसी सेल पावर कंपनी राउरकेला यूनिट को प्रदान किये एम्बूलेंस

यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया राउरकेला यूनिट को एनटीपीसी सेल पावर कंपनी लिमिटेड एनएसपीसीएल से एक एम्बुलेंस प्रदान की गई है।


thumb

कलेक्टर ने किया इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) प्रदर्शन का निरीक्षण

नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत जिले में मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की प्रक्रिया से अवगत कराने हेतु ईवीएम प्रदर्शन का आयोजन किय...


thumb

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का कमिशनिंग कार्य करने वाले अधिकारियों एवं...

नगर पालिका निर्वाचन 2025 को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस. जयवर्धन


thumb

कन्या माध्यमिक शाला में न्योता भोज का आयोजन

शासकीय कन्या माध्यमिक शाला रामानुजनगर की प्रधानपाठिका रेणु साहू के द्वारा आज अपने जन्म दिवस के अवसर पर न्योता भोज का आयोजन कराया गया।