मुख्यमंत्री ने बेमेतरा सहित 3 नगरीय निकायों के 5 करोड़ के कार्यों का किया वर्चुअल भूमिपूजन

Posted On:- 2025-01-20




बेमेतरा (वीएनएस)। मुख्य मंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को प्रदेश के विभिन्न नगरीय निकायों में 155 करोड़ 38 लाख रुपए के 813 कार्यों का शिलान्यास और 15 करोड़ 25 लाख रुपए के 70 कार्यों का किया गया लोकार्पण किया। रायपुर से वर्चुअल बेमेतरा नगर पालिका परिषद सहित नगर पंचायत बेरला और भिभौरी के 5 करोड़ के कार्यों का वर्चुअल भूमि पूजन किया। इसमें नगर पालिका परिषद बेमेतरा, अधोसंरचना मद अंतर्गत विभिन्न वार्डों में सी.सी. सड़क, नाली एवं बी.टी. सड़क निर्माण कार्य लागत राशि 210.35 लाख और निकाय क्षेत्रांतर्गत विभिन्न शौचालय का मरम्मत कार्य लागत राशि 31.00 लाख है। इसी प्रकार नगर पंचायत बेरला अधोसंरचना, 14 वें एवं 15 वें वित्त मद अंतर्गत विभिन्न विकास कार्य-41 कार्य लागत राशि-167.91 लाख और नगर पंचायत भिभौरी अधोसंरचना मद अंतर्गत कार्यालय भवन निर्माण एवं पाईप लाईन विस्तार कार्य लागत राशि 102.03 लाख के है।

मुख्यमंत्री साय ने स्वच्छता दीदियों के मानदेय में 800 रूपये की वृद्धि की घोषणा की: अब स्वच्छता दीदियों को हर महीने मिलेगा 8 हजार रूपये मानदेय
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि शहरों में स्वच्छता और डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन करने में स्वच्छता दीदियों का बड़ा योगदान है। इनके लगन और मेहतन से ही स्वच्छता मिशन सफल हो पा रहा है। स्वच्छता दीदियों का सम्मान, इनके योगदान को प्रोत्साहन देता है। हम इनका सम्मान करके खुद भी सम्मानित महसूस कर रहे हैं। राज्य के नगरीय निकायों में इस समय स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 9 हजार से अधिक स्वच्छता दीदी कार्यरत हैं। इन्हें 7200 रुपये मानदेय दिया जाता है। मुझे यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि स्वच्छता दीदियों के मानदेय में आज 800 रूपये की बढ़ोत्तरी की जा रही है। अब स्वच्छता दीदियों को हर महीने 8 हजार रूपये मानदेय मिलेगा।

उप मुख्यमंत्री व बेमेतरा जिला प्रभारी मंत्री अरुण साव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में काम करने वाली और सुशासन की सरकार है। विष्णु के सुशासन में किसी को निराश होने की जरूरत नहीं है। नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा प्रदेश के 23 नगरीय निकायों में मिशन अमृत 2.0 के अंतर्गत लगभग चार लाख जनसंख्या को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

’विधायक दीपेश साहू ने बेमेतरा टाउन हॉल में कार्यों का भूमि पूजन किया। जिला प्रशासन ने ख़ास व्यवस्था की थी। बेमेतरा के टाउन हॉल में, कलेक्टर रणबीर शर्मा, सीईओ जिला पंचायत टेकचंद्र अग्रवाल, अजय साहू, विजय सिन्हा,राजेंद्र शर्मा सहित जिला प्रशासन के अधिकारी स्वच्छता  दीदियाँ उपस्थित थी। विधायक दीपेश साहू ने शहर की स्वच्छता दीदियों को सम्मानित किया। उन्होंने संबोधन में कहा कि बेमेतरा सहित सभी नगरीय निकाय स्वच्छ होंगे लोग बेमेतरा को स्वच्छता के रूप में नई पहचान मिलेगी। उन्होंने उपस्थित लोगों को 22 जनवरी को  शहर के भद्रकाली मंदिर में गंगा आरती में आने का निमंत्रण भी दिया। कार्यक्रम को विजय साहू, राजेंद्र शर्मा ने भी संबोधित किया। सरकार की उपलब्धियां सहित जिले में विकास कार्य बताए।

कलेक्टर रणबीर शर्मा ने महिलाओं को छोटी-छोटी बचत की टिप्स भी दी। उनके कार्यों की तारीफ की। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता सुनील झा ने किया।



Related News
thumb

रायपुर और धमतरी जिले में दी दबिश, कारोबारियों के स्टॉक और दस्तावेजो...

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर आयकर की टीम ने दबिश दी है। आयकर की टीम सदर बाजार स्थित ए एम ज्वेलर्स में कार्रवाई कर रही है।


thumb

बर्ड फ्लू : सतर्कता एवं रेपिड रिस्पान्स टीम गठित

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार प्रवासी पक्षियों से फैले रोग बर्ड फ्लू के रोकथाम एवं सतत निगरानी के लिए जिले में पशु पालन विभाग द्वारा...


thumb

निर्वाचन ड्यूटी में तैनात मतदाताओं के लिए बनाए गए सुविधा केंद्र

जिले के नगरीय निकायों में निर्वाचन ड्यूटी पर कार्यरत मतदान कर्मियों, पुलिस कर्मियों और निर्वाचन कार्य में संलग्न अन्य कर्मियों के लिए निर्वाचन कर्त...


thumb

मास्टर ट्रेनर्स ने कहा- अपने निर्धारित वार्ड का ही मतदान समाग्री मि...

स्थानीय निकाय चुनाव के परिपेक्ष्य 2025 में आज दीनदयाल उपाध्याय सभागृह में रायपुर नगर निगम, नगर पंचायत समोदा के मतदान दलों का प्रशिक्षण कार्यक्रम ह...


thumb

व्यय प्रेक्षक ने अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत लेखाओं का निरीक्षण किया

जिले के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक सुशील गजभिये ने नगर निगम रायपुर तथा नगर पालिका परिषद मंदिर हसौद के अभ्यर्थियों द्वारा प्रथम परीक्षण तिथि को प्रस्...


thumb

शत् प्रतिशत मतदान करने मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक

आगामी 11 फरवरी को जिले सहित प्रदेशभर में नगरीय निकाय के निर्वाचन होने वाले हैं। इसी के परिपेक्ष्य में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गौरव सिं...